जेल से फरार तीसरा बंदी भी पकड़ा गया
कोरबा। कोरबा जिला जेल की दीवार फांद कर 2 अगस्त को फरार होने वाले चार आरोपियों में से तीसरे की भी गिरफ्तारी हो गई है। इससे पहले कल मंगलवार को दो आरोपी राजा कंवर व सरना सिंकू रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किए गए थे। तीसरा फरार बंदी दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला को आज कोरबा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि वह गिरफ्त में आने से बचने के लिए कोरबा से बाहर निकलने की तैयारी में था कि मुखबिर की सूचना के आधार पर व तकनीकी तौर पर की जा रही पतासाजी से मिले सुराग के जरिए उसे शहर छोड़ कर भागने से पहले दबोच लिया गया। पुष्टि के लिए सीएसपी भूषण एक्का के सरकारी नम्बर पर कॉल किया गया किन्तु सम्पर्क के अभाव में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। चौथे आरोपी चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ की तलाश जारी है। दावा है कि वह भी देर-सबेर पकड़ लिया जाएगा।
गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चाय दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
कवर्धा। शहर के लोहारा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे एक चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम, सरकार कर सकेगी फीस तय; हाईकोर्ट ने अधिनियम को सही ठहराया ब्लास्ट के बाद दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा। तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
जिला जेल कोरबा से फरार बंदियों में से दो गिरफ्तार, तीन प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक निलंबित
कोरबा। जिला जेल कोरबा से पॉक्सो एक्ट में निरुद्ध चार बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 25 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल फांदकर भागे चार कैदियों में से दो को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से पुलिस की दो विशेष टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी थीं। वहीं, लापरवाही के चलते तीन जेल प्रहरियों और एक सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बाकी दो फरार बंदियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है। इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अस्पताल में हंगामा: घायल नशेड़ी युवक ने डॉक्टरों पर फेंका खून, स्टाफ में दहशत
डोंगरगांव। स्थानीय अस्पताल में मंगलवार को एक नशेड़ी युवक ने जमकर हंगामा किया। घायल अवस्था में पहुंचे इस युवक ने डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों पर अपने शरीर से निकलता खून छिड़कना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले CM साय: बोधघाट परियोजना पर हुई बात, जल्द काम शुरू होने की उम्मीद। युवक का उत्पात यहीं नहीं रुका, उसने अस्पताल के सामानों में तोड़फोड़ भी की। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मरीजों में भी दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही डरे-सहमे अस्पताल कर्मचारी डोंगरगांव थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेन रोड पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, VIDEO:कोरबा में लगी गाड़ियों की लंबी लाइन
कोरबा के घंटाघर मेन रोड पर दो सांडों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है। पहले दोनों सांड खड़े थे, फिर अचानक लड़ने लगे। लोगों को लगा कि थोड़ी देर में शांत हो जाएंगे, लेकिन दोनों बीच सड़क पर आकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। करीब आधा घंटे तक यही सीन चला। इस घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, यातायात प्रभावित हुआ। चार पहिया वाहन एक के बाद एक लाइन में खड़े रहे। बाइक सवार भी रुक गए। कई बाइक सवार जान जोखिम में डालकर निकल रहे थे।
टीएस सिंहदेव के घर चोरी का मामला, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंघदेव के कोठीघर कैंपस में मंगलवार रात को चोरो ने धावा बोल दिया. चोरों ने बरामदे में लगी 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का CCTV फुटेज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज लल्लूराम डॉट कॉम के पास आया है. इस फुटेज में चोर उनके बंगले में प्रवेश करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे. घर के रिनोवेशन के दौरान ऐसी दो मूर्तियां बरामदे में लगाई गई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
पूर्व डिप्टी सीएम के बंगले में सेंध, चोर ले गए पीतल की मूर्ति
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंघदेव के कोठीघर कैंपस में मंगलवार रात को चोरो ने धावा बोल दिया. चोरों ने बरामदे में लगी 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका घटना का CCTV फुटेज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज लल्लूराम डॉट कॉम के पास आया है. इस फुटेज में चोर उनके बंगले में प्रवेश करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे. घर के रिनोवेशन के दौरान ऐसी दो मूर्तियां बरामदे में लगाई गई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
06 August Horoscope : इस राशि के जातकों को निवेश के मिलेंगे नए अवसर, व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा दिन …
मेष राशि- वर्कप्लेस पर सीनियर्स का दबाव महसूस हो सकता है. निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. वृषभ राशि- आज आपका कोई सपना पूरा हो सकता है. व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है. आज धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है. आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि- आज आपको मानसिक शांति मिल सकती है. बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आर्थिक रूप से आप बेहतर स्थिति में आ सकते हैं. कर्क राशि- आज आपको किसी अपने के आर्थिक मदद करने की जरूरत पड़ सकती है. किसी भी दीर्घकालिक निवेश से बचें और बाहर जाकर अपने अच्छे दोस्त के साथ कुछ सुखद पल बिताने की कोशिश करें. अपनों का साथ मिलेगा. सिंह राशि- आज आपको ज्यादा काम करने से बचना चाहिए. जल्दबाजी में धन खर्च करने से बचें. व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी. सीनियर सहकर्मी और रिश्तेदार बड़ा सहयोग देंगे. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. कन्या राशि- आज आपको लंबे समय बाद किसी अटके हुए धन की वापसी हो सकती है. ऑफिस में काम में आपकी व्यस्तता के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. कारोबार में विस्तार के योग हैं. तुला राशि- आज आपका आत्मविश्वास व ऊर्जा दोनों बढ़ी हुई रहेगी. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. व्यावसायिक सफलता मिल सकती है. वृश्चिक राशि- आज आपको कई स्रोतों से धन लाभ होगा. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस आपका उत्साह बढ़ाएगा. जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय बिताने का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धनु राशि- आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है. धन की बचत करने के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. काम का दबाव होने के कारण मन अशांत हो सकता है. आर्थिक व व्यापारिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. मकर राशि- आज आपको परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपको आर्थिक रूप से काम आ सकती है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुंभ राशि- आज आपको करियर से जुड़ी नई संभावनाएं सामने आ सकती है. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. आज शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें. मीन राशि– आज आपकी सेहत पहले से अच्छी होगी. कारोबार में सुधार के संकेत हैं. लव लाइफ आपकी शादी एक खूबसूरत मोड़ लेगी.
छत्तीसगढ़ में बड़ा IAS तबादला, 10 अफसरों को नई जिम्मेदारी, रवि मित्तल CM सचिवालय, रितेश अग्रवाल CGMSC के नए MD
रायपुर. राज्य शासन ने दस आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है. कुछ अफसरों को उनके मौजूदा दायित्वों के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सीजीएमएससी में फेरबदल करते हुए रितेश अग्रवाल को एमडी नियुक्त किया गया है. देखें लिस्ट –
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 6 अगस्त को बीजापुर प्रवास पर रहेंगे।
बीजापुर – छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 6 अगस्त को बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन करेंगे और चिकित्सकीय संस्थानों का निरीक्षण कर जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे। मंत्री श्री जायसवाल का यह दौरा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और सेवाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है। वे अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में चल रहे कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे तथा ज़रूरी निर्देश भी देंगे। प्रवास के दौरान मंत्री स्वास्थ्य अमले से संवाद कर सकते हैं एवं क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेकर नीतिगत निर्णयों हेतु सुझाव प्राप्त करेंगे। यह दौरा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।














