किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप – रेस्क्यू के लिए रायपुर से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम
बालोद। जिले के गुरूर परिक्षेत्र अंतर्गत कंकालिन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक तेंदुआ किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस आया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने की नीयत से बाड़ी में घुसा था, लेकिन बाड़ी के चारों ओर लगे तारों में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम और विशेष पिंजरा मंगवाया जा रहा है। तेंदुआ घायल नहीं है, लेकिन फिलहाल एक ही जगह फंसा हुआ है, जिससे उसके आक्रामक होने की संभावना बनी हुई है।
जन्म के दो दिन बाद थम गई सांसें, कोरबा में हाथी शावक की मौत
कोरबा, 4 अगस्त 2025। कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल में दो दिन पहले जन्मे एक नवजात नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार, शावक अत्यंत कमजोर अवस्था में पैदा हुआ था और जन्म के तुरंत बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः उसकी सांसें थम गईं। ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन शावक की मां के आक्रामक व्यवहार के चलते समय रहते कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और ठंड ने शिशु हाथी की हालत और बिगाड़ दी। आज सुबह जैसे ही मादा हाथी नवजात से कुछ देर के लिए दूर गई, वनकर्मियों ने तत्काल शावक को रेंज कार्यालय लाकर पशु चिकित्सक से जांच करवाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि निमोनिया के चलते शावक की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उसने दम तोड़ दिया।
DSP मेखलेंद्र सिंह पर समाज ने लगाए आरोप, कहा- पद का दुरुपयोग कर दर्ज करवाई झूठी FIR
बिलासपुर, 4 अगस्त 2025। बिलासपुर में तंवर सतगढ़ समाज के भीतर गहराता विवाद सामने आया है। समाज के पदाधिकारियों ने अपने ही समाज के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, DSP डॉ. मेखलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि DSP ने अपने पद का दुरुपयोग कर उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराई है। पूरा मामला एक अंतरजातीय विवाह से जुड़ा है। मूलतः ग्राम नुनेरा निवासी डॉ. मेखलेंद्र प्रताप सिंह, जो वर्तमान में सरगुजा संभाग में DSP के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने सरगुजा जिले की एक युवती से विवाह किया है। समाज के अनुसार, यह विवाह उनके सामाजिक नियमों के विरुद्ध है। इसी को लेकर कोरबा में समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि डॉ. सिंह ने जब समाज के नियमों का उल्लंघन कर विवाह किया है, तो अब वह समाज का हिस्सा नहीं रह सकते। बताया गया कि समाज की दंड विधान नियमावली के अनुसार अंतरजातीय विवाह को सामाजिक अपराध माना गया है। बैठक में केंद्रीय और शाखा कार्यकारिणी की उपस्थिति में एक प्रस्ताव पारित कर डॉ. सिंह को समाज से अलग मानने और भविष्य में उन्हें किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित न करने का निर्णय लिया गया। अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान
राजनीतिक तूफान की आहट! भूपेश और चैतन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की नजरें
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब गिरफ्तारी का भय सता रहा है. इसके मद्देनजर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई के खिलाफ अधिकारों के दुरुपयोग को रोकने व अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. इसके अलावा उनके पुत्र चैतन्य बघेल जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. इस तरह पिता-पुत्र की कुल तीन याचिकाओं पर सोमवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कोल, डीएमएफ, दवा, पीएससी और शराब घोटाला को लेकर लंबे समय से ईडी और सीबीआई सक्रिय है और विभिन्न घोटालों की जांच भी कर रही है. पांचवी बार हुआ लीकेज, बसई रोड पर फिर हुआ गड्ढा; लोग परेशान गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया. ईडी ने बकायदा प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी मनीलॉड्रिंग और मनीलेयरिंग के आरोप में की गई है. कोर्ट में ईडी ने यह भी बताया था कि शराब घोटाला मामले में कई आरोपियों ने चैतन्य बघेल का नाम लिया और उनकी भूमिका बताई है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
04 August Horoscope : इस राशि के जातकों को पुराने विवाद का मिलेगा समाधान, जानिए अपना राशिफल …
मेष: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है. किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. वृषभ: वृष राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मिला-जुला रहेगा. किसी मित्र से बहस हो सकती है, लेकिन समय रहते स्थिति संभल जाएगी. कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी. निवेश में सोच-समझकर निर्णय लें. मिथुन: आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. नई योजनाएं बनेंगी और उनका लाभ भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. कर्क: आज भावनात्मक रूप से थोड़ा अस्थिर रह सकते हैं. किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है. साझेदारी में काम करने वालों के लिए लाभ का योग है. छात्रों को पढ़ाई में एकाग्रता बनानी होगी. सिंह: सिंह राशि के जातकों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. कन्या: कार्यक्षेत्र में चुनौतियां मिल सकती हैं, लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे. परिवार में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर चर्चा हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें, विशेष रूप से पाचन संबंधी समस्या से बचें. तुला: आज तुला राशि के जातकों के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यवसाय में नई शुरुआत के संकेत हैं. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, पर जल्द ही सुलह संभव है. वृश्चिक: दिन की शुरुआत ऊर्जा से भरी रहेगी. अपने कार्यों में ध्यान दें, सफलता मिलेगी. दोस्तों के साथ समय बिताना मानसिक सुकून देगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहना जरूरी है. धनु: आज का दिन भाग्यवश आप के लिए शुभ रहेगा. रुका हुआ धन मिलने के योग हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफल होंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. मकर: किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है, लेकिन संयम से काम लें।l. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है. कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रचनात्मक कार्यों में बीतेगा. नई योजनाओं पर काम करने का समय है. प्रेम संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. धन लाभ के भी योग हैं. मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल जरूर मिलेगा. सेहत पर विशेष ध्यान दें.
कोरबा जेल ब्रेक: डीजी का निरीक्षण, 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार तय नहीं
कोरबा। कोरबा में जिला जेल की दीवार फांदकर चार कैदी फरार हो गए। बिजली गुल होने का फायदा उठाकर बमुश्किल 15 मिनट के भीतर इन चारों कैदियों ने करीब 25 फीट ऊंची दीवार को फांदा और दूसरी तरफ झाड़ियां में कूद कर रफू चक्कर हो गए। इस घटनाक्रम को घटित हुए 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन मामले में अभी तक किसी के प्रति जवाबदेही ना तो तय हो सकी है और ना ही निलंबन आदि की कार्यवाही। इस पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? क्या जेल में कार्यरत और अनुभवी सुरक्षा प्रहरियों का बंदियों पर अति आत्मविश्वास इस घटना की वजह है या फिर सुरक्षा में बड़ी चूक बरती गई?
ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की
कोरबा। पूर्व मंत्री ननकीराम ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अबकी बार उन्होंने बाल्को को फायदा पहुंचाने के लिए डीएमएफ फंड का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत की है. इसके साथ उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल हवाला देते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर बाल्को से राशि आबंटित कराकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है. निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक हुआ दोगुना पूर्व मंत्री ननरीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और संचालक खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है, जिसमें दर्री डेम से बाल्को परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर शिकायत की है. उनका आरोप है कि यह स्वीकृति बाल्को कंपनी को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने की नियत से जिला खनिज न्यास मद कोरबा से की गई है. ननकीराम कंवर का आरोप है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से करना बाल्को कंपनी को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाना है. उन्होंने मांग की है कि इस सड़क निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर बाल्को कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाए. ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्ववर्ती छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस शासन काल में उन्होंने और जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल से आबंटन स्वीकृत करवाकर कई सड़क निर्माण कार्य करवाए थे. पूर्व भाजपा विधायक ने मांग की है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति पर तत्काल रोक लगाई जाए और बाल्को कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाए.
पुलिस की हैवानियत, हिरासत में युवक से मारपीट
रायपुर. थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत लेकर गई एक महिला की बेल्ट से पिटाई करने पर तत्कालीन महिला थाना इंचार्ज वेदवती दरियो के साथ स्टाफ शारदा वर्मा, फगेश्वरी कंवर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और गालीगलौज के आरोप में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपियों में एक सैय्यद आसिफ अली पीड़िता का पति है. कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे, प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. मामला 17 मार्च 24 का बताया गया है. जिला सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार को दी आत्मीय विदाई उस वक्त महिला थाने की इंचार्ज वेदवती दरियो थीं. एफआईआर के मुताबिक आवेदिका यास्मीन बानो से उसके पति तथा ससुराल वालों द्वारा विवाद किए जाने पर काउंसलिंग की गई थी. श्रीमती वेदवती दरियो ने आवेदिका को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाने में बुलाया. जहां सैय्यद आसिफ अली अपने दोस्त देवेन्द्र सोनकर व भरत ठाकुर के साथ उपस्थित था. चर्चा के दौरान वेदवती दरियो आवेदिका की बात नहीं सुन रही थी और एकतरफा व्यवहार कर रही थी. इसी दरमियान सैय्यद आसिफ अली ने गालीगलौज शुरू कर दी और वेदवती दरियो ने अपना बेल्ट निकाला. उन्होंने अपने स्टाफ को डंडे लेकर बुलाया. तब शारदा वर्मा, फगेश्वरी कंवर व चार-पांच अन्य महिला एवं पुरूष स्टाफ को बुलाकर सैय्यद आसिफ अली के साथ मिलकर आवेदिका एवं उसके परिवार वालों के साथ गालीगलौज कर मारपीट की गई.
नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
रायपुर- रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से), विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद व मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मौजूद थे. मुख्यमंत्री साय ने जताया प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का प्रदेश की तीन करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुणा बढ़ा है. 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ 69 सौ करोड़ रुपए का है. बीते एक दशक में 47 हजार 447 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का 1680 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय से मिला है. प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. उन्हें विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है. रायपुर से जबलपुर जाने के लिए पहले एक ही रेल सुविधा था, लेकिन अब इस नई सौगात से दूसरी सेवा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है. इससे हमारे बड़े भाई मध्यप्रदेश से हमाारा प्रेम बढ़ेगा. इससे डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. मध्यप्रदेश और गुजरात में भी शुरू हुई नई रेल सेवा इस अवसर पर रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रींवा व भावनगर से शुभारंभ किया गया. भावनगर स्टेशन व रीवा स्टेशन में क्रमशः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित होकर इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इंटरसिटी की समय सारणी जारी रेलवे प्रशासन ने रायपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन की समय-सारणी जारी कर दी है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. रायपुर-जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नियमित इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच होंगे. इनमें 1 पावर कार, 1 एसएलआरडी, 8 सामान्य श्रेणी के कोच, 4 चेयर कार तथा 1 एसी चेयर कार शामिल हैं. जबलपुर से सुबह 6 तो रायपुर से दोपहर 2.45 बजे होगी रवाना जबलपुर-रायपुर (गाड़ी संख्या 11702) जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी. मदनमहल 6:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद कच्चपुरा 6:25 बजे, नैनपुर 7:55 बजे, बालाघाट 9:22 बजे, गोंदिया 10:10 बजे, डोंगरगढ़ 11:33 बजे, राजनांदगांव 11:58 बजे, दुर्ग दोपहर 1 बजे और फिर रायपुर 1:50 बजे पहुंचेगी. रायपुर-जबलपुर (गाड़ी संख्या 11701) ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग 3:22 बजे, राजनांदगांव 3:48 बजे, डोंगरगढ़ 4:13 बजे, गोंदिया 3:50 बजे, बालाघाट 6:50 बजे, नैनपुर 8:15 बजे, कछपुरा 10:10 बजे, मदनमहल 10:32 बजे और जबलपुर 10:45 बजे पहुंचेगी. जबलपुर-रायपुर ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में रायपुर पहुंचेगी. जबकि रायपुर-जबलपुर ट्रेन 8 घंटे में जबलपुर पहुंचेगी.
बड़ा हादसा: ट्रैक्टर पलटने से एक युवक ने तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर
सूरजपुर. जिले के श्यामनगर गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में युवक शिव नारायण सिंह की मौत हो गई है. सड़क किनारे खेत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो युवक घायल हुए हैं, इनमें से एक को गंभीर चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. घटना प्रेमनगर थाना के उमेशवरपुर चौकी क्षेत्र की है. नदी नहीं, अब नल का जल चुन रहे हैं ग्रामीण – बामनपुर, गुंजेपरती और नंबी में बदली सोच। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे. वह खेत जोतकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे युवक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. एक को पैर पर गंभीर चोटें आई है. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी संजय यादव और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेम नगर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. वहीं मृतक का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है.
















