IAS Transfer : आईएएस अधिकारियों का तबादला, नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…

रायपुर : राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिला पंचायत सुकमा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है. इसका आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. आईएएस हेमंत रमेश नंदनवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है. आईएएस मुकुंद ठाकुर उप सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा किसान कल्याण विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा, आईएएस नम्रता चौबे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली जिला महासमुंद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर और आईएएस प्रखर चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है.

ऑपरेशन महादेव: आतंक पर करारा प्रहार, CM साय ने सुरक्षाबलों के साहस को किया नमन

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “ऑपरेशन महादेव” के तहत सुरक्षाबलों द्वारा की गई सफल कार्रवाई को आतंक के विरुद्ध भारत की अडिग नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराकर आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की है। “ऑपरेशन महादेव” आतंक पर करारा प्रहार ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं। मैं हमारे सुरक्षाबलों के शौर्य को नमन… pic.twitter.com/GGcjKKJCrD — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 29, 2025 उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ऑपरेशन महादेव, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के संकल्प का सशक्त परिणाम है। भारतीय सेना के जवानों का पराक्रम हर देशवासी के हृदय में विश्वास और गर्व की भावना भर देता है। सेना का यह ऑपरेशन मात्र एक कार्रवाई नहीं यह संदेश है उन सभी दुश्मनों को, जो भारत की भूमि पर आतंकी मंसूबे लेकर आते हैं।

युक्तियुक्तकरण शिक्षकों की संभाग स्तरीय सुनवाई में लग रहा समय, प्रभावित शिक्षकों को मूल संस्था में कार्य करने की मिले अनुमति है : विपिन यादव

सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने युक्तियुक्तकरण जिला समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान व प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पूरक परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं छात्र हित में कोरबा जिले के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से प्रभावित शिक्षकों को निराकरण समिति के अंतिम आदेश आने तक पूर्व संस्था में शैक्षणिक कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में जारी आदेश के विरुद्ध कोरबा जिले के लगभग 60 से 70 शिक्षक माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर व छत्तीसगढ़ शासन, सामान प्रशासन विभाग द्वारा गठित संभाग / राज्य स्तरीय निराकरण समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किए हैं। सर्व शिक्षक संघ कोरबा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि माननीय न्यायालय व समिति के अंतिम निर्णय आने तक समस्त अभ्यावेदन प्रस्तुतकर्ता शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के पूर्व पदस्थापना वाले विद्यालय में ही शैक्षणिक कार्य करने की अनुमति प्रदाय करने की कृपा करेंगे। आज ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में सर्व शिक्षा संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव व जिला सचिव जय कुमार राठौर उपस्थित रहे।

स्थानान्तरण के बाद जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध करें कार्यवाही:कलेक्टर

कोरबा : कलेक्टर अजीत वंसत ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की और लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना अंतर्गत अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड में शामिल सभी विभागों के योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कम रैंकिंग वाले विभाग राजस्व, उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य, जिला पंचायत, श्रम और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कर प्रगति लाएं। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड अंतर्गत समीक्षा करते हुए केपीआई में सुधार के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन को अनावश्यक निरस्त व वापसी नहीं करने, समय सीमा के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यवन्दन कार्ड के लिए छुटे हुए लोगो का आधार कार्ड बनाने और स्थान चिन्हित कर शिविर लगाने और डोर टू डोर संपर्क कर आधार अपडेशन के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी का आधार सीडिंग और डीबीटी के माध्यम से भुगतान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि वे विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ श्रमिकों और उनसे जुड़े परिवार के सदस्यों तक पहुचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने शिविर लगाकर श्रमिको के पंजीयन के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स में प्रगति लाने, जिला पंचायत को स्वच्छता सहित अन्य इंडिकेटर्स में उपलब्धि लाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम और ओआइसी को भी समीक्षा के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम करमन्दी में वन अधिकार पट्टा वितरण की आई शिकायत के बाद हुई जाँच के आधार पर फर्जी पट्टा पर कार्यवाही के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि शासकीय जमीन की अफरातफरी संबंधित शिकायत वाले प्रकरणों में जाँच की कार्यवाही जल्दी की जानी चाहिए ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही हो सके। उन्होंने विभिन्न शासकीय भवनों के निर्माण में स्थल विवाद की समस्या को संबंधित एसडीएम और तहसीलदार से समन्वय बनाकर समय पर निराकरण कर भवन निर्माण के निर्देश विभागों को दिए। कलेक्टर ने स्कूल,आंगनबाड़ी, छात्रावास में गैस सिलेंडरों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए गैस से ही भोजन पकाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप सभी विभाग ई-ऑफिस में कार्य करते हुए फाइलों को आगे बढ़ाए। कलेक्टर श्री वसंत ने जिला स्तरीय स्थानान्तरण आदेश के पश्चात निर्धारित स्थान पर जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग,अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज कुमार बंजारे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बारिश में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और मार्गों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री वसंत ने विगत कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़क के कटाव का आंकलन कर सभी की सूची बनाने और प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश पीएमजीएसवाई के ईई को दिए हैं। उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन व धार्मिक आस्था वाले स्थलों के विकास हेतु चिन्हित कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम को दिए।

कोरबा के कोरकोमा में पुल का एक किनारा धंसा, आवागमन पर खतरा बढ़ा

कोरबा : कोरबा से धरमजयगढ़ होते हुए रांची को जोडऩे वाले मार्ग पर वाहनों की व्यस्त आवाजाही बनी हुई है। कोरकोमा में इसी मार्ग पर पांच दशक पुराने पुल का दाहिना सिरा धंस गया है। जोखिम लेकर चालक गाडिय़ों को यहां से पार कर रहे हैं। ऐसे में हादसे का डर बना हुआ है। लोग चाहते हैं कि शीघ्रता से यहां पर सुधार कार्य कराया जाए। विकासखंड कोरबा और लोक निर्माण विभाग कोरबा सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में पुल का निर्माण 1973 में वन विभाग ने कराया था। क्षेत्र के लोगों ने इस बारे में पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह विभिन्न ग्रामों के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने का एक रास्ता था, इसलिए उस समय वन विभाग से पहल कर इस काम को कराया गया। वर्तमान में यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है। कोरकोमा के रामनगर क्षेत्र में तालाब नजदीक इस पुल की स्थिति है। काफी समय से इसके संकरेपन को लेकर समस्याएं होती रही और जरूरत पर जोर दिया गया कि इसका चौड़ीकरण कराने के साथ मजबूत भी किया जाए। इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बारिश के सीजन में दबाव की स्थिति के कारण पुल के किनारे का एक हिस्सा जमींदोज हो गया है। सावधानीवश आसपास में बांस की बल्लियां लगाकर सुरक्षा घेरा की व्यवस्था की गई ताकि दिन और रात में वाहन चालकों सहित लोगों को सतर्क किया जा सके। इन सबके बावजूद डर तो कायम है ही। बताया गया कि इस रास्ते से कोरबा-रांची के लिए स्लीपर बसें चल रही हैं। इसके अलावा धरमजयगढ़, पत्थलगांव, जशपुर, सीतापुर और विभिन्न क्षेत्रों के लिए 20 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है। सब्जी और दूसरी वस्तुओं के परिवहन के लिए पिकअप व अन्य मालवाहक के साथ-साथ बड़ी गाडिय़ां भी यहां से गुजरती हैं। दावा किया गया कि लगभग 500 वाहनों की आवाजाही हर रोज होती है। ऐसे में मौजूदा स्थिति में खतरे ज्यादा हैं। इससे पहले कि किसी प्रकार की अनहोनी हो, व्यवस्था को ठीक करने पर ध्यान दिया जाए।

कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात जारी, खुरूपारा गांव में भारी नुकसान

कोरबा : जिले के कोरबा व कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां के जंगलो में सौ के लगभग हाथी अलग अलग दलों में विचरण कर रहे है। जो बीच बीच में गावों में पहुंचकर भारी उत्पात मचाते है। बीती रात कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी सरर्किल में मौजूद दो दंतैल हाथी खुरूपारा पहुंच गए और चुलेश्वर पिता रामचंद राजवाड़े नामक ग्रामीण के कच्चे घर को लगाकर दूसरे दिन निशाना बनाते हुए धरासायी कर दिया । इससे पहले दोनों दंतैल कल भी यहां पहुंचे थे। और उसके दरवाजा व दीवार को ढहा दिया था। इतना ही नही धान को भी चट कर दिया था। दंतैल हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण का परिवार बेघर हो गया है। सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की । इधर कोरबा वन मंडल के पसर खेत रेंज में सक्रिय 11 हाथियों के दल ने भी भारी उत्पात मचाया है। रेंज के विभिन्न गांवो में पहुंचकर 10 से अधिक ग्रामीणों की धान की फसल को रौंद दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में 26 तथा कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापानवापारा में 17, एतमा नगर के मडई सर्किल में 23 तथा जडगा रेंज में 8 हाथी मौजूद है। जिनके द्वारा भी लगातार फसल को रौंदा जा रहा है। हाथियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन तथा वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई: अपने कीमती गहनों और डाक्यूमेंट्र को सुरक्षित रखने लोग बैंक के लॉकर को सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते है लेकिन अगर बैंक के लॉकर से ही गहने गायब हो जाए तो किस पर विश्वास किया जाए। ऐसा ही एक मामला भिलाई के बाइक ऑफ बड़ौदा का सामने आया। जहां बुजुर्ग दरोगा सिंह के कॉलर से 40 टोला सोने के जेवर गायब हो गए। कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि पिछले तीन महीने से पुलिस को लगातार शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आखिर दरोगा सिंह का 40 तोला सोना कहां गया ये बात हैरान कर देने वाली है। दरअसल भिलाई एचएसीएल से रिटायर होने वाले दरोगा सिंह ने साल 1982-83 में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया था। अपने जीवन भर की कमाई और पूंजी इस खाते में जमा करते गए। इसी बीच 1991 यह सोचकर लॉकर की सर्विस ली कि घर मे रखा 40 तोला सोना सुरक्षित रहेगा। कोरबा की दीपका कोयला खदान के पास संदिग्ध हालात में शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की सालो से लॉकर सुरक्षित था। लेकिन इसी बीच कुछ महीने पहले दरोगा से को बैंक वालों ने यह कहा कि लाकर काफी पुराने हो गए हैं और उनके मेंटेनेंस किया जाना है इसलिए वह अपना सामान अस्थाई लॉकर में सुरक्षित रख दें इसके बाद दरोगा सिंह ने अपने सोने के गने अस्थाई लॉकर में रख दिए लेकिन जब लॉकर का मेंटेनेंस हो गया और उन्हें दोबारा उसे लाकर में सामान शिफ्ट करने बुलाया गया तब उनके पैरों को नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि उसे अस्थाई लॉकर से सारे गहने गायब थे।

कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि

कोरबा : सरकारी भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों पर समस्या बनी हुई है । इनका परीक्षण करने के साथ आवश्यक सुधार करने पर जोर दिया गया है लेकिन समय पर काम नहीं होने से दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में झाबर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 की छठ का प्लास्टर भर भर कर गिर पड़ा। अच्छा यह हुआ कि आंगनबाड़ी केंद्र खुला नहीं था। इसलिए बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की जानकारी हुई तो लोग सक्ते में आ गए। अनहोनी टलने पर उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। खबर के अनुसार आज सुबह 9 बजे के आसपास यह घटना हुई। नगर पालिका क्षेत्र दीपका से अलग हटकर झाबर में यह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जो कटघोरा विकासखंड और आईसीडीएस परियोजना में आता है। जानकारी मिली है कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बनी हुई थी और एक दो अवसर पर लोगों ने विभागीय अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया था। उनसे कहा गया था कि यहां पर सुधार की जरूरत है और इस दिशा में गंभीरता दिखाई जाए। लेकिन लोगों की बातों को काफी हल्के से लिया गया। इस दौरान समय गुजर और बारिश के प्रभाव से स्थिति प्रतिकूल हुई। इस बीच आज सुबह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन का प्लास्टर जोर की आवाज के साथ धराशाई हो गया। जब केंद्र खोलने के लिए कार्यकर्ता और सहायिका यहां पहुंची तो उन्होंने इस दृश्य को देखा। कुछ देर में बच्चों के अभिभावकों को भी इसका पता चला। इस दौरान सभी ने मामले को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने कुछ दिन पहले ही राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल भवन की छत के जमींदोज होने और 9 बच्चों की जिंदगी समाप्त होने का जिक्र किया। उनका कहना था कि आज जो घटना हुई है , उसका स्वरूप छोटा है लेकिन यह चिंता का विषय तो है ही। विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने बताया कि उन्होंने और सरपंच की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या के बारे में विभाग को अवगत कराया जा चुका था लेकिन जरूरी काम नहीं हुए।

कोरबा की दीपका कोयला खदान के पास संदिग्ध हालात में शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की

कोरबा : एसईसीएल की दीपका खदान के एमटीके नंबर-2 के पास स्थित नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे रहस्य और बढ़ गया है। मामले की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत व्यक्ति खदान क्षेत्र में कैसे पहुंचा, और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। मामले को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या या अन्य कारणों की भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है। स्थानीय निवासियों में घटना को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लापता है या शव की पहचान कर सकता है, तो तत्काल दीपका थाना से संपर्क करें।

KORBA: धनवार गांव में कच्चा कुआं धंसा, एक ही परिवार के तीन लोग लापता – बचाव कार्य तेज

कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धनवार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कच्चा कुंआ अचानक धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य लापता हो गए हैं। कुएं के पास मिली चप्पलों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों उसी कुंए में दबे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास ने गर्मी के दौरान पानी की जरूरत को देखते हुए अपने खेत में एक कच्चा कुंआ खुदवाया था, जिसकी गहराई लगभग 40 फीट बताई जा रही है। बारिश के चलते मिट्टी कमजोर पड़ गई और सोमवार को यह कच्चा कुंआ धंस गया। घटना स्थल पर छेदूराम श्रीवास के साथ उनकी पत्नी कंचनबाई (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) की चप्पलें मिली हैं। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि तीनों उस समय कुंए के पास मौजूद थे और धंसने की चपेट में आ गए। पड़ोसियों को जब इस हादसे की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। टीआई डीएन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मोटर पंप की मदद से कुंए का पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई है। टीम के पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से अंजाम दिया जाएगा।

अन्य खबरे

तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश