शराब घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर की याचिका की खारिज, ACB की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती…
बिलासपुर: हाईकोर्ट ने प्रदेश में हुए आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर की याचिका खारिज कर दी है. याचिका में ACB और EOW की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए एफआईआर रद्द करने समेत अन्य मांग की गई थी. गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी शराब घोटाले में ईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ACB में FIR दर्ज कराई गई है. जिसमें दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाला होने का दावा किया है. ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था. मामले में अनवर ढेबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्या-क्या कहा? आरोपी अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में एसीबी की एफआईआर और गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. याचिका में संविधान के अनुच्छेद 21 और 22 का हवाला देते हुए कहा कि उसे 4 अप्रैल को बिना सूचना हिरासत में लिया गया, परिवार को भी सूचना नहीं दी गई. अगले दिन दोपहर 2 बजे औपचारिक गिरफ्तारी की गई. उसने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी का पंचनामा, कारणों की सूचना और केस डायरी की कॉपी नहीं दी गई, यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ है. याचिका में 5 और 8 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) द्वारा दिए गए पुलिस रिमांड आदेशों को भी रद्द करने की मांग की. मामले की सुनवाई के दौरान राज्य शासन की तरफ से बताया गया कि सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी. जिसकी वजह से शासन को करोड़ों के राजस्व का नुक़सान हुआ है, यह गंभीर अपराध है, जिसमें दो बार याचिका खारिज हो चुकी है.
गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. दिल्ली तक गूंज के बाद केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी मंगलवार को रायपुर पहुंचे. केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी ने गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास पर उनसे मुलाकात कर बैठक की. अनूप एंटोनी केरल भाजपा के स्टेट जनरल सेक्रेटरी है. मंगलवार को उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पहुंचे. इस दौरान धर्मांतरण केस में अरेस्ट दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत हुई. बता दें कि गिरफ्तार दोनों केरल की रहने वाली है. पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्या-क्या कहा? घटना 25 जुलाई की है जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका. आरोप था कि तीनों, नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे. बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए GRP के हवाले कर दिया. GRP थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामले की जांच शुरू हुई और धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
इस शहर की प्रथम नागरिक का हुआ फेसबुक आईडी हैक, परिचितों के फोन आने के बाद हुआ खुलासा, दर्ज कराई शिकायत…
अंबिकापुर : सोशल मीडिया पर मौजूदगी अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभार परेशानी का भी सबब बन जाती है. ऐसा ही कुछ अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत के साथ हुआ, जिनका हैकर में फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से मोबाइल नंबर मांगने लगा. जानकारी मिलने पर मेयर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मंजूषा भगत की शिकायत पर एक तरफ पुलिस जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर मेयर मंजूषा भगत ने लोगों से हैकर्स से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दफ्तर पहुंचने के बाद मेरे पास परिचितों का फोन आया कि आप मेरा नंबर मांग रही है, जबकि आपके पास मेरा नंबर है. इस पर मैं अलर्ट हुईं और देखा कि मेरा फेसबुक आईडी वाकई में हैक हो गया है. जब शहर की प्रथम नागरिक के साथ हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ भी हो सकता है. मैं आम नागरिक के हवालों से लोगों को यह सुझाव रहेगा कि अगर फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाना नहीं आता है, तो न चलाएं. उन्होंने मैसेज के संबंध में कहा कि कुछ लोग नंबर मांगे हैं, कुछ लोग हाल-चाल पूछा है. कुछ लोगों ने गलत-सलत भी कहा है. महिला होने के नाते उसका भी सामना करना पड़ता है. हमको सेवाभाव से नगर की महापौर बनाए हैं, हमारा उद्देश्य एक ही है कि नगर की समस्याओं को लेकर सचेत रहें. और नगर की समस्या को ही लिखते हैं. मैं अपना फेसबुक अकाउंट खुद चलाती हूं.
सुकमा में मुठभेड़ शुरू, हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने घेरा
सुकमा: सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना में जवान निकले हुए थे। DRG, CRPF और STF के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। सुबह से ही गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को नुकसान होने की भी खबर है। नारायणपुर पहुंची दुर्ग पुलिस की जांच टीम, ननो की गिरफ्तारी का मामला दरअसल, बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है जो 3 अगस्त तक चलेगा। नक्सलियों के इस शहीदी सप्ताह में बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट है। सभी जिलों में जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। सुकमा में ऑपरेशन पर निकले जवानों की 29 जुलाई की सुबह मुठभेड़ हो गई।
नारायणपुर पहुंची दुर्ग पुलिस की जांच टीम, ननो की गिरफ्तारी का मामला
दुर्ग/नारायणपुर: नारायणपुर की लड़कियों को धर्म परिवर्तन कर नर्स की ट्रेनिंग देकर नौकरी का प्रलोभन देने के मामले में गिरफ्तारी दोनों नर्सों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी रवि निगम द्वारा जीआरपी चौकी दुर्ग (रेल्वे थाना भिलाई के अंतर्गत) आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचना दी गई, कि बस्तर क्षेत्र के तीन लड़कियों को उनके क्षेत्र से बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन एंव मानव तस्करी कर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से 02 ईसाई नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस को सुपूर्द कर आगरा भेजा जा रहा है। झारखंड के देवघर में 18 कांवड़ियों की मौत, निशिकांत दुबे ने दी जानकारी, गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकरा गई बस प्रकरण में थाना भिलाई, शासकीय रेल पुलिस के अपराध धारा 143 बीएनएस एवं धारा 4 छ.ग. धर्म स्वतंत्रय अधिनियम 1968 का अपराध प्रीति मैरी, वंदना फ्रासिस एवं सुखमत मंडावी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पीड़िता लड़कियों के कथन दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ की गई व आवश्यक जप्ती आदि किए गए। खुशखबरी! जेल में प्रहरियों की भर्ती को मिली सरकार से मंजूरी, सरल होगी लिखित परीक्षा, पर कड़े होंगे फिटनेस के नियम… विवेचना में प्रथम दृष्टया आरोपीगण द्वारा पीड़ित लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने पर अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग देकर नौकरी लगाने के प्रलोभन की बात सामने आयी है। आरोपीगण स्थानीय पंचायत आदि के भी कोई कागजात प्रस्तुत नही कर पाए। आरोपीगण के मध्य घटना के अंतर्गत वित्तीय लेनदेन की भी जानकारी प्राप्त हुई है। प्रकरण में आरोपीगण प्रीति मैरी, वंदना फ्रंसिस, और सुखमत मंडावी की गिरफ्तारी की गई व न्यायालय पेश किया गयाए न्यायालय के आदेश से 8 अगस्त 2025 तक न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण में एक टीम को विवचेना हेतु नारायणपुर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना सतत जारी है व विधि सम्मत साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।
खुशखबरी! जेल में प्रहरियों की भर्ती को मिली सरकार से मंजूरी, सरल होगी लिखित परीक्षा, पर कड़े होंगे फिटनेस के नियम…
रायपुर : छत्तीसगढ़ की जेलों के लिए प्रहरियों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है. हालांकि, अभी भर्ती नियम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. लेकिन जानकारों के अनुसार, इस बार लिखित परीक्षा को सरल करने के साथ शारीरिक परीक्षण को और कड़ा करने पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश में 5 केन्द्रीय और जिला व उपजेल मिलाकर 33 जेल हैं. नौ जेलों को छोड़ दें, तो अन्य सभी में क्षमता के अनुपात से ज्यादा कैदी हैं. 18 हजार बंदी-कैदी यहां हैं लेकिन क्षमता 14 हजार के आसपास बताई गई है. कैदियों का सबसे ज्यादा दबाव रायपुर केन्द्रीय जेल पर है, जहां 1500 के मुकाबले तीन हजार बंदियों-कैदियों को रखा गया है. पहले ली जाएगी लिखित परीक्षा ताकि… सूत्रों के मुताबिक, जेल प्रहरी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या 12 वीं पास रखी जाती है. आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी जाती है. कुछ मामलों में छूट संभव है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में ऊंचाई, छाती की माप के अलावा दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद के दौर से गुजरना पड़ता है. फिटनेस के पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी ताकि शारीरिक परीक्षण में पद के अनुरूप अभ्यर्थियों को बुलाया जा सके. इसके बाद इंटरव्यू के जरिये अंतिम चयन किया जाएगा. छह-आठ महीनों में पूरी होगी प्रक्रिया वहीं व्यापमं के पास दिसंबर तक परीक्षा लेने का समय नहीं होने की जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी है. ऐसे में परीक्षा के लिए जेल विभाग इंतजार करेगा या फिर पीएसपी से जरिये प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. जेल विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दावा किया कि जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. प्रक्रिया संपन्न कराने में छह-आठ महीने लगेंगे.
टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर कदम- मरीजों को मुफ्त इलाज और पोषण सहायता
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार टीबी (तपेदिक) के मरीजों के लिए मुफ्त इलाज, जांच और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करती है। शासन ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में ज़िले की खरोरा निवासी पूजा धीवर ने बताया मैं टीबी मरीज हूं और मेरा इलाज सरकारी दवाई के माध्यम से हो रहा है साथ ही दवाई लेने के बाद मेरे सेहत में सुधार हो रहा है। FIDE Women Chess World Cup: दिव्या देशमुख ने जीता खिताब, कोनेरू हम्पी को दी शिकस्त इस लाभकारी योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूँ। टीबी मरीजों को सरकार द्वारा 6 माह में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता DBT (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से दी जाती है एवं 6 माह का प्रोटीनयुक्त पोषण आहार भी प्रदान किया जाता है। दफन शव का विरोध, कांकेर जिले के गांव में तनाव का माहौल टीबी के यह लक्षण हो सकते है :- खांसी, बुखार, पसीने आना, सीने में दर्द, बलगम में खून और शरीर में गांठे आदि। रायपुर में जिला क्षय रोग केंद्र कालीबाड़ी में स्थित है, यहाँ मरीज अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।
दफन शव का विरोध, कांकेर जिले के गांव में तनाव का माहौल
कांकेर: जिले के जामगांव में धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है. धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद उनके शव को दफनाने पर दो दिनों से गांव में तनाव की स्थिति है. आज आक्रोशित भीड़ ने चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ईसाई समुदाय ने गांव की जमीन पर जबरन शव को दफनाया है. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की है. जामगांव सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि दफनाया गया शव बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफन किया जाए अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों की चेतावनी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव मृतक सोमलाल राठौर के भाई ने बताया कि हमारे गांव की परंपरा को तोड़ा गया है. हमें बिना बताए शव को दफना दिया गया. हमारी मांग है कि शव को बाहर निकाला जाए, ताकि रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर सकें.
बालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव
बालकोनगर, 28 जुलाई, 2025। बालको महिला मंडल ने तीज महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया। पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित, गणेश स्तुति एवं शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उत्सव में 65 से अधिक सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में अपनी सांस्कृतिक विरासत की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और तीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छह श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया, जिसमें तीज क्वीन सीमा साहू, प्रथम रनर-अप अल्का पृथ्विकार, द्वितीय रनर-अप इला छुगानी, मिस स्टनिंग ब्यूटी अनुराधा, मिस एलिगेंट सिम्प्लिसिटी सिमरन जैन और मिस ट्रेडिशनल पेजेंट हनी देवले थी। इस आयोजन ने भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण की भावना को प्रबल किया, साथ ही क्लब के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द और एकता को भी सशक्त किया। यह आयोजन क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा कुमार के कुशल नेतृत्व और सलाहकार मंडल, श्रीमती वीनेता सिंह, श्रीमती रमा द्विवेदी, श्रीमती वंदना शर्मा तथा श्रीमती दिव्या ओझा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सचिव श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पाटिल ने बालको महिला मंडल की सभी सदस्याओं और मुख्य अतिथि के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बालको महिला मंडल अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बालकोनगर के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में सदस्यगण श्रीमती मोनिका कोचर, श्रीमती अंकिता सिंह, श्रीमती शिवानी प्रसाद, श्रीमती जागृति सिंह और श्रीमती नीतू वर्मा प्रमुख भूमिका रही। बालको महिला मंडल द्वारा हालिया दिनों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्लब सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का आयोजन, विश्व सोशल मीडिया दिवस पर नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक संदेश साझा किया गया, जबकि विश्व संगीत दिवस पर आयोजित आनंददायक अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश
दंतेवाड़ा: जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पालनार बाजार के पास एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा किया है। कुआकोंडा पुलिस को पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें स्पष्ट रूप से यह उल्लेख है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश घटना के बाद से पुलिस टीम हर संभव दिशा में जांच में जुटी हुई है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















