मैट्रिमोनी साइट से दोस्ती, फिर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोप दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। पुरानीबस्ती पुलिस ने मैट्रिमोनी साइट शादी डॉट कॉम के जरिए एक महिला आरक्षक से संपर्क कर शादी का झांसा देकर दोस्ती बढ़ाने, अंतरंग तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के आरोप में दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार मोबाइल बातचीत के बाद आरोपी रायपुर आया और पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाईं। तीन–चार महीनों में आरोपी ने महिला आरक्षक से करीब 4 लाख रुपये वसूल लिए। लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। सीएसपी पुरानीबस्ती ने बताया कि पीड़िता विधवा है और आरोपी ने शादी का भरोसा देकर संबंध बनाए। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी का दूसरा मामला इधर टिकरापारा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी और गालीगलौज कर पैसे मांगने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 308, 79 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला मूल रूप से धमतरी जिले के मगरलोड थाने में दर्ज हुआ था, जिसे शून्य में रायपुर स्थानांतरित कर जांच जारी है। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
अवैध धान पर प्रशासन का बड़ा प्रहार जिले में सख्ती, 2112 कट्टा धान जब्त — 5 वाहन सीज
✍️ भागीरथी यादव राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में अवैध रबी एवं खरीफ धान के संग्रहण व परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में राजस्व, मंडी विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग तहसीलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2112 कट्टा धान जब्त किया है। सरायपाली में रातभर चला अभियान विकासखंड सरायपाली अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अनुपमा आनंद के नेतृत्व में ग्राम बारडोली में कार्रवाई करते हुए 95 कट्टा अवैध रबी धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम चनाट में छापेमारी के दौरान 267 पैकेट रबी धान पकड़ा गया। इसी बीच रात्रिकालीन गश्त के दौरान सरायपाली–सरसिवा मार्ग पर बगयीजोर के पास धान से लदे 5 वाहन (4 माजदा एवं 1 छोटा हाथी) को रोका गया। इन वाहनों से 750 पैकेट, लगभग 300 क्विंटल धान बरामद हुआ। सभी वाहनों को जब्त कर धान को थाना सरायपाली की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। पिथौरा में अवैध भंडारण का खुलासा विकासखंड पिथौरा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में ग्राम टोंगोपथरा में धनुर्जय साहू के निवास पर छापेमारी की गई, जहां लगभग 1000 कट्टा धान का अवैध संग्रहण पाया गया। जब्त धान को कृषि उपज मंडी पिथौरा के हवाले किया गया। नियम तोड़ने वालों पर होगी और सख्ती जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध आगे भी कड़ी और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि किसानों के हितों की रक्षा और शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन का भी सशक्त संदेश देता है।
शराबी बेटे ने पिता पर तलवार से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट : सुशील जायसवाल कोरबी/चोटिया। पसान थाने के तहत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम झिनपुरी में 11 दिसंबर की दोपहर बड़ी घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत बलजोर सिंह मरावी (26) घर में रखे धान को बेचने ले जा रहा था। पिता दुर्जन सिंह मरावी (55) ने इसका विरोध किया, तो बेटा आवेश में आकर तलवार से गर्दन पर जानलेवा वार कर बैठा। समय रहते पिता ने गर्दन झुका ली, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन एक कान कटकर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी दल-बल के साथ पहुंचे और घायल को तुरंत पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के दौरान जमानत न मिलने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का भव्य बैटन मार्च, वार्षिक खेल दिवस 2025–26 के लिए माहौल तैयार
✍️ भागीरथी यादव एमसीबी/ मनेंद्रगढ़। संभाग के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस 2025–26 को शानदार और यादगार बनाने की दिशा में सोमवार को पूरे नगर में प्रभावशाली बैटन मार्च एवं प्रचार यात्रा निकालकर तैयारियों को नया आयाम दे दिया। छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस मार्च ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और खेल भावना का संदेश पूरे क्षेत्र में गुंजायमान कर दिया। मार्च के दौरान छात्र-छात्राएँ अनुशासित पंक्तियों में स्कूल बैंड, बैटन और ध्वज के साथ आगे बढ़ते हुए खेल, स्वास्थ्य और जागरूकता के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाते रहे। नगर के प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर परिषद सदस्यों द्वारा गणमान्य नागरिकों से मशाल प्रज्वलित कराई गई, जिनमें शामिल रहे— जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह उप पुलिस अधीक्षक ए. टोप्पो जिला शिक्षाधिकारी आर. पी. मिरे थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ इन सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना की और नगरवासियों, अभिभावकों व युवाओं को खेल दिवस में शामिल होने का संदेश दिया। विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी के साथ शुभारंभ प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद प्रचार यात्रा ने नगर की मुख्य सड़कों, बाजार चौक, सार्वजनिक स्थलों और आवासीय इलाकों का भ्रमण किया। परिषद सदस्यों ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उन्हें कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया और आमंत्रण पत्र भी वितरित किए। बच्चों की ऊर्जा, व्यवहार और संवाद कौशल ने हर स्थान पर लोगों को प्रभावित किया। भव्य आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में विद्यालय के खेल प्रभारी राजेंद्र मंडल ने बताया कि इस वर्ष खेल दिवस में एथलेटिक्स, टीम प्रतियोगिताएँ, योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का वैभवपूर्ण आयोजन किया जाएगा। उनके अनुसार यह बैटन मार्च केवल प्रचार नहीं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व, टीमवर्क और सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। प्रचार यात्रा के सफल समापन के साथ विद्यालय परिवार ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर युवा प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाएँ और आगामी वार्षिक खेल दिवस को उत्साह, उमंग और एकता के उत्सव में बदल दें।
करंट से झुलसे 14 वर्षीय दिनेश सिंह की हालत पर विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट तलब, भविष्य की उपचार योजना भी मांगी गई
✍️ भागीरथी यादव मनेन्द्रगढ़। हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे 14 वर्षीय बालक दिनेश सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बाल कल्याण समिति ने मनेन्द्रगढ़ 220 बिस्तरीय सिविल चिकित्सालय से विस्तृत चिकित्सकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। समिति ने 8 दिसंबर 2025 को जारी अपने पत्र में अस्पताल प्रशासन से न केवल वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, बल्कि अब तक दिए गए उपचार और आगे की संपूर्ण चिकित्सा योजना की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दिनेश सिंह, ग्राम ठिसकोली (थाना कोटा डोल) का निवासी है। कुछ माह पूर्व खलासी का काम करते समय बस की छत से गुजरती हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया था। वर्तमान में उसका उपचार सिविल अस्पताल मनेन्द्रगढ़ में जारी है। बाल कल्याण समिति के निर्देशों के बाद अस्पताल अधीक्षक ने मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास पोद्दार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एल.पी. मरावी की टीम को तुरंत विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि तैयार रिपोर्ट की प्रतिलिपि कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी जा चुकी है। दिनेश की गंभीर हालत और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति ने इस मामले पर विशेषज्ञ स्तर की निगरानी और त्वरित उपचार आवश्यक बताया है।
रायपुर स्टेशन पर मानव तस्करी का प्रयास नाकाम, छह नाबालिग बच्चे बरामद
✍️ भागीरथी यादव रायपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने मानव तस्करी की एक गंभीर कोशिश नाकाम कर दी। साझा ऑपरेशन में RPF, GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में दबिश देकर एस–3 कोच से छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। सभी बच्चे कोलकाता क्षेत्र के बताए गए हैं। ऑपरेशन में फिरोज अली मंडल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जो बच्चों को अवैध काम के लिए मुंबई ले जा रहा था। GRP ने आरोपी पर मानव तस्करी का मामला दर्ज कर दिया है, जबकि बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन की निगरानी में हैं, जहाँ उनकी काउंसलिंग और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
बिलासपुर–मडगांव रूट पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, छुट्टियों में यात्रियों को बड़ी राहत
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिलासपुर से मडगांव (गोवा) के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन 20 दिसंबर से शुरू होकर कुल चार फेरों के लिए संचालित की जाएगी। छुट्टियों के दौरान गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए यह कदम बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि फिलहाल ट्रेन में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। ट्रेन संचालन का शेड्यूल बिलासपुर से मडगांव के लिए ट्रेन संख्या 08241 को 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 3 जनवरी और 10 जनवरी को शनिवार के दिन चलाया जाएगा। वहीं मडगांव से बिलासपुर की ओर लौटने वाली ट्रेन संख्या 08242 को 22 और 29 दिसंबर, तथा 5 और 12 जनवरी को सोमवार को रवाना किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर स्टेशनों में निर्धारित किया गया है। इससे मध्य भारत के यात्रियों के लिए गोवा की यात्रा और सुगम हो जाएगी। कोच संरचना शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं— 1 एसएलआरडी कोच 3 सामान्य कोच 2 स्लीपर कोच 2 एसी–III इकोनॉमी 8 एसी–III कोच 1 एसी–II कोच 1 जनरेटर कार इस कोच संरचना के माध्यम से रेलवे का उद्देश्य त्योहारों और अवकाश सीजन में अधिकतम यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना है। छुट्टियों में गोवा जाने वालों के लिए यह ट्रेन एक बेहतर विकल्प साबित होने की उम्मीद है।
तांत्रिक ने पैसा नहीं बलि की चाह में तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
✍️ भागीरथी यादव कोरबा – तीन लोगों की हत्या कांड में अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। सूत्रों के अनुसार इस जघन्य वारदात के केंद्र में एक तांत्रिक की कथित ‘मानव बलि’ वाली काली सोच और तंत्र क्रिया के नाम पर रची गई खतरनाक योजना शामिल थी। सूत्रों के अनुसार तांत्रिक ने तीनों मृतकों को विशेष तंत्र-पूजा और कई गुना आर्थिक लाभ का झांसा देकर अपने जाल में फँसाया। उसने उन्हें फार्महाउस में बुलाने की पूरी योजना पहले से ही तैयार कर रखी थी। पूजा-अनुष्ठान का बहाना देकर ही तीनों को मौत के इस क्रूर जाल में धकेला गया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में कई हैरतअंगेज सुराग मिले हैं, जो इस पूरे मामले की दिशा बदल सकते हैं। संदेह गहराने पर पुलिस ने संदिग्ध तांत्रिक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत, आक्रोश और अविश्वास का माहौल है। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या के पीछे छिपी काली मंशाओं को देखते हुए कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब हर उस कड़ी को खंगाल रही है, जो इस ट्रिपल मर्डर को एक संगठित और योजनाबद्ध साज़िश की ओर इशारा करती है। मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही यह रहस्य और भयावह होता जा रहा है।
रिश्वतखोरी पर पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक अनिल साहू दो साल के लिए पदावनत
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचार पर कड़ी लगाम कसते हुए सख्त कदम उठाया है। चालान पेश करने और जमानत आवेदन पर कार्रवाई आगे बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में प्रधान आरक्षक अनिल साहू को दोषी पाए जाने पर पदावनत कर आरक्षक बना दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में हुई विभागीय जांच के बाद की गई। पूरा मामला नवंबर 2024 का है, जब पीड़ित ने अनिल साहू का रिश्वत मांगते हुए वीडियो बनाकर शिकायत की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसमें वह वाहन को राजसात होने से बचाने और जमानत प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले पैसों की मांग करते साफ नजर आ रहा था। शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच पैसों को लेकर हुई बातचीत भी वीडियो में सुनाई दी थी। शिकायत को गंभीर मानते हुए पुलिस मुख्यालय ने तुरंत विभागीय जांच शुरू की। जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की पुष्टि के बाद एसएसपी ने अनिल साहू को दो वर्षों के लिए पदावनत करने का आदेश जारी किया। पुलिस विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे आरोपी किसी भी पद पर क्यों न हो। भविष्य में भी ऐसी हरकतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी।
घोरामार हत्याकांड में तीन दिनों में सनसनीखेज खुलासा पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर – कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव में युवक धीरज साहू की हत्या के रहस्य से पुलिस ने मात्र तीन दिनों में पर्दा उठा दिया। 30 नवंबर की रात अपने पोल्ट्री फार्म में सोने गए धीरज की अचानक हुई गुमशुदगी ने परिवार को चिंता में डाल दिया था। अगले दिन उसका मोबाइल बंद मिला और कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 1 दिसंबर को परिजनों ने कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 7 दिसंबर—तालाब में मिला शव, खुला हत्या का राज लगातार खोजबीन के बीच 7 दिसंबर को घोरामार के बांधा तालाब में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में तैरता मिला, जिसकी पहचान धीरज साहू के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने मर्ग को हत्या में बदलकर जांच तेज कर दी। सीसीटीवी से लेकर मोबाइल डेटा तक—जांच में जुटी पुलिस जांच दल ने क्षेत्रभर के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया और धीरज के परिजनों व परिचितों से गहन पूछताछ की। इसी दौरान दो नाम लगातार संदेह के घेरे में आए—अनिल साहू और जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। एक साल पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी अनिल साहू के बीच करीब एक वर्ष से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को खत्म करने के लिए दोनों आरोपियों ने धीरज की हत्या की योजना बनाई। ऐसे रची गई वारदात की पटकथा 30 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे आरोपी धीरज के पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे। मोटर पंप निकालने का बहाना बनाकर उसे बाहर बुलाया और चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए शव में पत्थर बांधकर बांधा तालाब में फेंक दिया। वहीं वारदात में उपयोग किए गए चाकू, कपड़े और मोबाइल फोन को कोरी डेम में ठिकाने लगा दिया। हत्या का खुलासा, आरोपियों के सपने सलाखों के पीछे तकनीकी साक्ष्यों, फील्ड इन्वेस्टिगेशन और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने तीन दिनों के भीतर पूरा मामला सुलझा लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस तेज कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ठोस रणनीति, तकनीकी दक्षता और सतत मॉनिटरिंग किसी भी जघन्य अपराध को सुलझाने की कुंजी है।
















