*धरसीवां में 3 लाख की ठगी का हाई-प्रोफाइल मामला
धरसीवां। खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी पेट्रोल पंप में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां सांकरा निवासी किराना व्यवसायी अमित जैन से करीब 2 लाख 86 हजार रुपये ठग लिए गए। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा FIR तक दर्ज न किए जाने से व्यापारी बेहद नाराज़ और परेशान हैं। मुंशी की आवाज और हुलिया की नकल कर ठग ने दिया वारदात को अंजाम व्यापारी अमित जैन ने बताया कि उन्हें जगदंबा रईस मिल की उधारी राशि चुकानी थी। तभी उनके मुंशी सोनी के नाम पर एक फोन आया—भुगतान लेने के लिए भनपुरी स्थित दम्मानी पेट्रोल पंप बुलाया गया। निर्धारित समय पर पहुंचने पर उन्हें एक स्कूटी सवार व्यक्ति मिला, जिसकी कद-काठी और आवाज बिल्कुल मुंशी जैसी थी, और चेहरे पर रुमाल बंधा था। बिना किसी शक के व्यापारी ने उसे 2 लाख 86 हजार रुपये सौंप दिए। कुछ देर बाद जब अमित जैन ने असली मुंशी से पैसे गिनने को कहा, तो जवाब मिला— “मैं तो पैसे लेने आया ही नहीं!” यही वह क्षण था जब व्यापारी के होश उड़ गए। थाने में तीन दिनों से चक्कर—लेकिन FIR नहीं घटना के तुरंत बाद अमित जैन खमतराई थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई। उनका आरोप है कि— “तीन दिन से रोज़ थाने का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन FIR दर्ज नहीं की जा रही। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।” सबसे बड़ा सवाल – ठग तक जानकारी पहुंची कैसे? इस वारदात نے कई सवालों को जन्म दिया है— • भुगतान को लेकर बातचीत केवल व्यापारी और मुंशी के बीच हुई, फिर किसी तीसरे व्यक्ति को इसकी जानकारी कैसे मिली? • क्या बातचीत लीक हुई? • क्या ठग पहले से व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था? • मुंशी की आवाज और हुलिया की इतनी सटीक नकल ठग ने कैसे तैयार की? व्यापारी वर्ग में नाराज़गी – देरी अपराधियों के हौसले बढ़ाती स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि ऐसी गंभीर ठगी में FIR में देरी बेहद चिंता का विषय है। समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं। अब देखना यह है कि खमतराई पुलिस कब FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करती है। पीड़ित अभी भी न्याय की प्रतीक्षा में है।
तखतपुर: घर में अकेली नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने कुछ घंटों में आरोपी को दबोचा – मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज
तखतपुर। क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ की एक चिंताजनक वारदात सामने आई है। घर में अकेली पाकर युवती के साथ की गई इस हरकत ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया। क्या है पूरा मामला? 1 दिसंबर 2025 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ तखतपुर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसके अनुसार, 30 नवंबर की सुबह 11 से 12 बजे के बीच जब वह घर पर अकेली थी, तभी गांव का युवक करन नेताम उर्फ रामनारायण नेताम उसके घर पहुंचा। अकेला पाकर आरोपी ने लज्जाभंग की नीयत से पीड़िता का हाथ पकड़कर उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वह मौके से भाग निकला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई शिकायत मिलते ही तखतपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी करन नेताम (23), निवासी ग्राम खैरी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 333, 74 बीएनएस तथा धारा 08 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और मामले को लेकर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में तड़के मची दहशत: आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने सहयोगी को गोली मारकर की हत्या, कारण अब भी रहस्य
✍️ भागीरथी यादव रायगढ़ जिले में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिला दिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने अपने ही साथी हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा को सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह चौंकाने वाली घटना रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी में सुबह करीब 4 बजे हुई। थानाधिकारी कुलदीप कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दोनों हेड कांस्टेबलों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की जानकारी सामने आई है। यह विवाद इतना बढ़ गया कि केएस लादेर ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां दाग दीं, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद चौकी में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद GRP ने आरोपी केएस लादेर को गिरफ्तार कर उसकी सर्विस पिस्तौल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दो वर्दीधारी जवानों के बीच विवाद का इतना बड़ा रूप लेना गंभीर चिंता का विषय है। मामले को हर पहलू से जांचा जा रहा है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह वारदात न सिर्फ आरपीएफ व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सुरक्षा बलों में तनाव और आंतरिक विवादों के प्रबंधन की जरूरत की ओर भी इशारा करती है।
महिला सशक्तीकरण की नई पहल ने पकड़ी रफ्तार: बंजी हाई स्कूल में 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का प्रभावी आयोजन
✍️ भागीरथी यादव जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला सशक्तीकरण केंद्र हब के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहा 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल बंजी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जिला समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने किया। ✦ लिंग आधारित एवं डिजिटल हिंसा पर छात्राओं को दी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को लिंग आधारित हिंसा, डिजिटल हिंसा और लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। छात्राओं को बताया गया कि लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित करती है, बल्कि उनके भविष्य और अवसरों को भी सीमित करती है। ऑनलाइन अपराधों, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा तथा डिजिटल हिंसा से बचाव के उपायों की जानकारी छात्राओं को विस्तार से दी गई। इसके साथ ही 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के महत्व से भी छात्राओं को अवगत कराया गया। ✦ अधिकारों, कानूनों और सरकारी योजनाओं पर विशेष सत्र कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं— प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सुकन्या समृद्धि योजना सखी वन-स्टॉप सेंटर घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पॉक्सो एक्ट बालिकाओं के अधिकार, समान अवसर और सामाजिक चुनौतियों पर सारगर्भित चर्चा की गई। वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेते हुए छात्राओं को शिक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता को अपनी ताकत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ✦ ब्रोशर वितरण और विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम के अंत में योजनाओं से संबंधित ब्रोशर वितरित किए गए ताकि छात्राएं इन जानकारियों को अपने परिवार और समाज तक पहुंचा सकें। आयोजन में मिशन शक्ति हब, सखी केंद्र, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बंजी हाई स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए जानकारीपूर्ण सिद्ध हुआ, बल्कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।
मामूली कहासुनी में युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार—दोनों दोस्तों की पीठ पर गंभीर चोटें
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो दोस्तों पर हुए चाकूबाजी के हमले ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक ने दो साथियों पर मारपीट की और चाकू से वार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुटखा लेने गया था युवक, अचानक शुरू हुआ विवाद जानकारी के अनुसार, कयाघाट निवासी रफी आलम (22) अपने साथी राजू साहू के साथ ऑटो में सवारी छोड़कर छातामुड़ा चौक से लौट रहा था। इसी दौरान रात लगभग 10 बजे राजू एक किराना दुकान से गुटखा लेने रुका। तभी एक युवक वहाँ पहुंचा और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगा। रफी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवक और अधिक आक्रामक हो गया। तभी एक और युवक, जिसने अपना नाम निकुंज खड़िया बताया, मौके पर पहुंचा और आरोप लगाया कि वे उसके साथी आकाश राय से मारपीट कर रहे हैं। इसी बहाने दोनों ने रफी और राजू पर हमला कर दिया। चाकू से कई वार, घायल को जिला अस्पताल लाया गया घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक रफी आलम की पीठ पर मारपीट से चोटें आ चुकी थीं, जबकि राजू साहू की पीठ पर चाकू से कई वार किए गए। घायल राजू को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी, चाकू व बाइक जब्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निकुंज खड़िया (19) और आकाश राय (22) को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चाकू और बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 109(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस का बयान पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामूली कहासुनी को लेकर युवकों द्वारा चाकू से हमला करना गंभीर अपराध है। मामले की जांच तेज कर दी गई है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
बिलासपुर: पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता पर लोहे की रॉड से किया हमला, हालत गंभीर
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर। दयालबंद इलाके में सोमवार देर रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है। घटना रात करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है और दयालबंद स्थित गुजराती दुकान के पास रहता है। घटना के समय वह घर की बालकनी में खड़ा था, तभी उसका बड़ा बेटा हर्ष नरसिंग बाहर घूमकर लौट आया। पिता ने बताया कि उसने बेटे को 5 दिसंबर को भिलाई में होने वाले पारिवारिक सगाई कार्यक्रम में जाने की बात कही, जिस पर हर्ष नाराज हो गया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता गया और हर्ष ने मां-बहन को लेकर अभद्र गालियां देनी शुरू कर दीं। जब पिता ने समझाने का प्रयास किया तो बेटा और उग्र हो गया। आरोप है कि हर्ष ने घर में रखी लोहे की रॉड उठाकर पिता के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पीड़ित के छोटे बेटे उत्कर्ष ने भी देखी और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमले के बाद हर्ष मौके से भाग निकला। घायल पिता तुरंत थाने पहुंचे और बेटे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी जरूर है, लेकिन लोहे की रॉड से हमला गंभीर श्रेणी का अपराध है। मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
🌟 आज का राशिफल — 3 दिसंबर 2025 (बुधवार)
✍️ भागीरथी यादव सभी 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा? पढ़िए आज का पूरा ज्योतिषीय समाचार। — ♈ मेष (Aries) दिन अच्छा रहेगा। नए कामों में सफलता मिलेगी। परिवार से सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। उपाय: लाल फल दान करें। — ♉ वृषभ (Taurus) सावधानी का दिन। खर्च बढ़ सकते हैं। अनावश्यक तनाव से बचें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। उपाय: सफेद रंग की वस्तु साथ रखें। — ♊ मिथुन (Gemini) लाभ का दिन। पुराने रुके काम पूरे होंगे। ऑफिस में आपकी तारीफ होगी। प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी। उपाय: हरी मूंग दान करें। — ♋ कर्क (Cancer) परिवार का सहयोग मिलेगा। मूड अच्छा रहेगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक होगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उपाय: चावल का दान करें। — ♌ सिंह (Leo) आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। पिता या वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग लाभ देगा। उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें। — ♍ कन्या (Virgo) सोच-समझकर निर्णय लें। निवेश से फायदा होगा। स्वास्थ्य में सुधार के संकेत। काम का दबाव कम होगा। उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं। — ♎ तुला (Libra) प्रेम और रिश्तों के लिए अच्छा दिन। साझेदारी में लाभ होगा। नई नौकरी या इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा करें। — ♏ वृश्चिक (Scorpio) चुनौतियां आएंगी लेकिन समाधान भी मिलेगा। किसी से बहस से बचें। धन लाभ के योग बने हुए हैं। उपाय: लाल फूल भगवान शिव को चढ़ाएं। — ♐ धनु (Sagittarius) भाग्य आपका साथ देगा। यात्रा लाभदायक होगी। छात्रों के लिए शुभ समय। प्यार में प्रगति होगी। उपाय: पीले वस्त्र पहनें। — ♑ मकर (Capricorn) जिम्मेदारियों वाला दिन। परिवार में किसी सलाह की जरूरत पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। उपाय: काले तिल बहते पानी में प्रवाहित करें। — ♒ कुंभ (Aquarius) नई योजनाओं में सफलता। व्यापार में लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। उपाय: भगवान कृष्ण की पूजा करें। — ♓ मीन (Pisces) भावनाओं पर नियंत्रण रखें। अचानक फायदा मिल सकता है। नौ करी में प्रमोशन या सम्मान बढ़ने की संभावना। उपाय: गुरुवार को व्रत रखें या केले का पौधा लगाएं।
दुर्ग में सनसनीखेज वारदात: लड़कियों ने मोहल्लेवासियों पर एसिड और ब्लेड से किया हमला, कई घायल
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली समझाइश को लेकर शुरू हुई बातचीत अचानक हिंसा में बदल गई, जब कुछ लड़कियों ने मोहल्ले के लोगों पर एसिड और ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बातचीत के बीच अचानक एसिड हमला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे कुछ लड़कियाँ बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला एसिड लेकर बाहर निकलीं। मोहल्लेवासी उन्हें समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि लड़कियों ने अचानक लोगों के चेहरों और शरीर पर एसिड फेंक दिया। यह हमला इतना तेज और अप्रत्याशित था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एसिड के बाद ब्लेड से वार, कई लोग लहूलुहान एसिड फेंकने के बाद भी हमला नहीं रुका। हमलावर लड़कियाँ ब्लेड लेकर लोगों की ओर झपटीं और उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगीं। इस दौरान कई लोगों को गहरी चोटें आईं। घायल सड़क पर गिर पड़े और चीख-पुकार के साथ पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया। अनैतिक गतिविधियों को लेकर था विवाद मोहल्लेवासियों का कहना है कि ये लड़कियाँ पिछले कुछ दिनों से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थीं। इसी बात को लेकर कुछ लोग उन्हें समझाने पहुँचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया और मामला हिंसा में बदल गया। पुलिस ने पाँच आरोपी हिरासत में लिए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को काबू में लिया। दो बालिग सहित पाँच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई एसिड और ब्लेड जैसे हथियारों से हुए इस हमले ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। घटना के बाद से मोहल्लेवासी बेहद डर के माहौल में हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीतापुर में शादी समारोह का विवाद बढ़ा तनाव में, नगर बंद—15 हिरासत, 8 पर एफआईआर
✍️ भागीरथी यादव सरगुजा जिले के सीतापुर में शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद ने अब तनाव का रूप ले लिया है। दो दिनों से जारी इस तनाव के बीच नगर में व्यापारी, ग्रामीण और महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर नगर बंद कराया और नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 13 के खिलाफ सबूत मिले हैं। वहीं 8 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। विवाद में उपयोग की गई बाइकों की जब्ती के लिए भी टीम भेजी गई है। थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि शादी में टेंट हाउस कर्मियों और आयोजन पक्ष के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया था। दोनों पक्षों की एफआईआर के बाद दोबारा झगड़ा हुआ, जिस पर पुलिस ने रातों-रात कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि कहीं कोई लापरवाही नहीं हुई है और प्राप्त बयानों के आधार पर आगे भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
ओडिशा से धान तस्करी पर रायगढ़ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई — 2 दिनों में 4,447 क्विंटल धान जब्त
✍️ भागीरथी यादव छत्तीसगढ़ में किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी जारी है, जिसे देखते हुए कोचिए और बिचौलिए ओडिशा से धान लाकर बेचने की कोशिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सख्त निर्देश के बाद रायगढ़ प्रशासन ने अवैध धान परिवहन और भंडारण पर शिकंजा कस दिया है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को चलाए गए विशेष अभियान में संयुक्त जांच दलों ने 12 प्रकरणों में 4,447.20 क्विंटल धान जब्त किया है, जिनमें 3 अंतर्राज्यीय मामले भी शामिल हैं। जब्त धान की कीमत 1.37 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। लैलूंगा, पुसौर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और खरसिया क्षेत्रों में कई गोदामों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर छिपाया गया धान बरामद किया गया। विभिन्न व्यापारियों और परिवहनकर्ताओं पर मंडी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है। जिले में अब तक 68 मामलों में 12,454 क्विंटल से अधिक धान (मूल्य 3.86 करोड़ रुपये) जप्त किया जा चुका है। 25 चेकपोस्टों पर 24×7 निगरानी और जंगल मार्गों की सीलिंग से तस्करों में हड़कंप मचा है। प्रशासन की यह सख्ती वास्तविक किसानों के हितों की रक्षा और खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है।















