छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव: अब राजभवन जाना जाएगा ‘लोकभवन’ के नाम से

✍️ भागीरथी यादव   छत्तीसगढ़ में शासन प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राजभवन का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त आदेश के अनुपालन में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने आज नाम परिवर्तन का आधिकारिक आदेश जारी किया।   सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन–2024 में पूरे देश के राजभवनों का नाम अधिक जनकेंद्रित बनाने का सुझाव दिया गया था। इसी प्रस्ताव पर आगे बढ़ते हुए अब छत्तीसगढ़ में यह परिवर्तन प्रभावी हो गया है।   अब से सभी शासकीय दस्तावेज़, पत्राचार और सरकारी उपयोग में ‘राजभवन’ की जगह ‘लोकभवन’ लिखा व पढ़ा जाएगा।   विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम शासन के जनसहभागिता और लोक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिससे राज्य की प्रशासनिक पहचान में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

दर्री की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा कार जमनीपाली NTPC मेन गेट के पास ग्रीन पार्क होटल की बाउंड्री से टकराई, चालक सुरक्षित

✍️ भागीरथी यादव दर्री। मंगलवार, 2 दिसंबर 2025, दोपहर 3 बजे दर्री की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा कार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक अनियंत्रित होकर जमनीपाली NTPC मेन गेट के पास स्थित ग्रीन पार्क होटल की बाउंड्री से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि होटल की बाउंड्री का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक आए मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने से कार सीधी बाउंड्री से टकरा गई। राहत की बात यह है कि कार चालक सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सौभाग्य से उस समय सड़क पर भीड़ नहीं थी, वरना यह दुर्घटना और गंभीर हो सकती थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।

डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: देशभर की जांच अब CBI के हवाले

  देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा कदम उठाते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने इसे अन्य साइबर मामलों से अलग रखते हुए उच्च प्राथमिकता पर जांच करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि डिजिटल ठगी को अंजाम देने में जिन बैंक अकाउंट्स और बैंकरों की भूमिका रही है, उनकी जांच भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत होगी। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए RBI को पक्षकार बनाया और पूछा कि संदिग्ध खातों की पहचान और रकम को फ्रीज करने के लिए AI–ML सिस्टम कब लागू किया जाएगा। आईटी इंटरमीडियरी रूल्स 2021 के तहत सभी एजेंसियों व प्लेटफॉर्म्स को CBI को पूर्ण सहयोग देने का आदेश दिया गया है। जिन राज्यों ने अभी तक सीबीआई को सामान्य सहमति नहीं दी है, उन्हें भी आईटी एक्ट से जुड़े मामलों में सहमति देने के निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इंटरपोल की मदद भी ली जा सकती है। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा फर्जी पहचान पर सिम जारी करने की लापरवाही पर कोर्ट ने दूरसंचार विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। सभी राज्यों को तत्काल साइबर क्राइम सेंटर स्थापित करने तथा साइबर अपराधों में जब्त मोबाइल व डिजिटल डिवाइस का डेटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही आईटी एक्ट 2021 में दर्ज सभी एफआईआर को सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि इस स्कैम में सबसे ज्यादा सीनियर सिटिज़न्स पीड़ित हुए हैं, जिन्हें धमकाकर और झूठी “ऑनलाइन गिरफ्तारी” दिखाकर ठगा गया।

करतला के वनांचल में सनसनी: झाड़ियों में मिली जली हुई लाश, हत्या की आशंका गहराई

कोरबा – करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरई के पंडोपारा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल की झाड़ियों के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश बरामद हुई। शव की अवस्था देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु को 3 से 4 दिन बीत चुके हैं। घटनास्थल की परिस्थितियाँ इस ओर इशारा करती हैं कि हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया गया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने झाड़ियों में संदिग्ध लाश देखकर तुरंत पुलिस को जानकारी दी। करतला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की पहचान न हो पाने के चलते आसपास के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है, वहीं पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी मांग ली है।   फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है, ताकि हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझाया जा सके।   एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर का बयान एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया— “करतला क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पहचान के प्रयास जारी हैं।” गांव में चर्चाओं का दौर तेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। फिलहाल मौत के सही कारण का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

जिले में दर्दनाक घटना: पत्नी की यादों में टूट गया 50 वर्षीय किताब सिंह, फांसी लगाकर जीवन को कहा अलविदा

जिले से एक बेहद हृदयविदारक मामला सामने आया है। ग्राम बाइसेमर, चैतमा चौकी क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय किताब सिंह, पिता स्व. पूरन सिंह, ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह खबर सामने आते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, किताब सिंह अपनी पत्नी कमलाबाई के मात्र तीन माह पहले हुए निधन के बाद से ही गहरे सदमे में थे। पत्नी की मृत्यु ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया था। वह अक्सर गुमसुम रहते, घर में अकेले ही समय बिताते और उनका मन कहीं नहीं लगता था। अकेलेपन और दुख से जूझते-जूझते आखिरकार उन्होंने जिंदगी से हार मान ली। शनिवार की रात उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर दुखद कदम उठा लिया। परिजनों और ग्रामीणों को जब इसकी खबर लगी, तो पूरे गांव में मातम छा गया। लोग बताते हैं कि किताब सिंह अपनी पत्नी से बेहद लगाव रखते थे, और उनकी मौत ने उन्हें भीतर तक कमजोर कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि किताब सिंह मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव और अकेलेपन का सामना कर रहे थे। यह घटना एक दर्दनाक याद दिलाती है कि अकेलापन और मानसिक आघात इंसान को किस कदर तोड़ सकता है। ऐसे समय में परिवार, समाज और साथ की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।  

कौड़िया गांव में दर्दनाक घटना: 24 वर्षीय युवक ने जिंदगी से हारकर किया अंत, पूरे क्षेत्र में छाया मातम

  जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्थित ग्राम कौड़िया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां 24 वर्षीय दुलेश साहू, पिता भूखन साहू, ने मानसिक तनाव के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजनों के अनुसार, दुलेश पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आज सुबह उसने तबीयत ठीक न होने की बात कहकर घर के ऊपर वाले कमरे में जाने की बात कही। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर जब मां ऊपर पहुंचीं, तो वह स्तब्ध रह गईं। बेटे को ऐसी हालत में देखकर परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। दुलेश की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के आंगन में चीख-पुकार और दर्द का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी और ग्रामीण इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। मानसिक तनाव एक अदृश्य लड़ाई है, जिसे अक्सर लोग अकेले झेलते रहते हैं। यह घटना फिर याद दिलाती है कि समय रहते बातचीत और सहयोग किसी की जिंदगी बचा सकता है।

बलरामपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर: चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, पूरा इलाका सदमे में

  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में मात्र चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके में खौफ और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। मासूम पर हुई यह हैवानियत सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा है। जब बच्ची की खोज में परिजन पहुंचे, तो मासूम की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। बच्ची की मासूम आंखों में दर्द और भय साफ नजर आ रहा था। रोते-बिलखते परिजन उसे तुरंत थाने ले गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। लोग गुस्से में हैं और मांग कर रहे हैं कि कानून ऐसी घटनाओं के खिलाफ और कठोर कार्रवाई करे, ताकि मासूमों के साथ ऐसी दरिंदगी दोबारा कोई न कर सके। समाज की आत्मा को झकझोर देने वाली यह घटना फिर याद दिलाती है कि बच्चियों की सुरक्षा को लेकर और सतर्क रहने की जरूरत है।

एसईसीएल प्रबंधन पर बढ़ा दबाव: भू-विस्थापित महिलाओं का आर-पार की लड़ाई का ऐलान

  कोरबा – कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी वाजिब मांगों को लेकर भू-विस्थापितों का लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है। प्रबंधन की ओर से मिल रहे अधूरे और झूठे आश्वासनों से त्रस्त भू-विस्थापित महिलाओं ने अब संघर्ष को निर्णायक मोड़ देने की तैयारी कर ली है।   विरोध पर बैठी महिलाओं ने स्पष्ट किया है कि अब वे पीछे हटने वाली नहीं। वर्षों से अधिकारों की लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुकी ये महिलाएं अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा, आंदोलन दिन-ब-दिन और मजबूत होता जाएगा।   लगातार प्रदर्शनों ने एसईसीएल प्रबंधन की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कोरबा में यह मुद्दा अब एक बड़े जनआंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है, जिसकी गूंज स्थानीय प्रशासन तक पहुँच चुकी है। भू-विस्थापितों के सवाल आज भी वही हैं— विकास के नाम पर विस्थापन तो हो गया, लेकिन अधिकारों का इंतजार कब तक?

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा – पुलिस आम जनता के प्रति मानवीय, संवेदनशील और सहयोगी बने

✍️ भागीरथी यादव    रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि पुलिस का व्यवहार आम जनता के प्रति मानवीय एवं संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की वास्तविक छवि थानों में आने वाले पीड़ितों से किए गए व्यवहार से बनती है, इसलिए अधिकारियों को प्रत्येक पीड़ित की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।   राज्यपाल श्री डेका ने यह बातें आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने युवा अधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को अपने कार्य का आधार बनाने की सलाह दी।   भेंट के दौरान मौजूद रहे अधिकारी इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी (चंद्रखुरी, रायपुर) के निदेशक अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला उपस्थित थे।   परीवीक्षाधीन IPS अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट राज्यपाल से भेंट करने वालों में शामिल थे –   श्री आदित्य कुमार सुश्री अंशिका जैन श्री बनसोडे प्रतीक दादासाहेब सुश्री साकोरे मानसी नानाभाऊ   राज्यपाल ने युवाओं को देश और समाज के हित में संवेदनशील पुलिसिंग की महत्वपूर्ण सीख दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।  

दिल्ली के निजी अस्पताल में शर्मनाक हरकत: बुजुर्ग महिला के शव से सोने के गहने चोरी, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

✍️ भागीरथी यादव    दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई बुजुर्ग महिला के शव से सोने के गहने चुरा लिए गए। यह घटना 11 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फुटेज में अस्पताल की एक महिला स्टाफ मृतका के कानों के टॉप्स और गले की चेन उतारते हुए साफ दिखाई देती है।   अस्पताल की लीपापोती और दबाव में आया एक्शन   परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में अस्पताल प्रबंधन ने चोरी पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लेकिन जब वीडियो सामने आया, तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी करते हुए बताया कि गहने चोरी करने वाली महिला स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है। हालांकि, शुरुआत में अस्पताल की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।   यह हरकत न सिर्फ पेशेवर नैतिकता के खिलाफ है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती है। वायरल वीडियो ने अस्पताल की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।   पुलिस की उदासीनता भी आई सामने   परिजनों ने गहने गायब होने की शिकायत 12 नवंबर को ही कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने 20 दिनों तक मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिवार का कहना है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बार-बार टालती रही।   लगातार दबाव और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग के बाद अब जाकर पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस की इस लापरवाही ने भी सिस्टम पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं, खासकर तब जब वीडियो में स्टाफ की करतूत साफ दिख रही है।   कैसे हुआ खुलासा?   महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। परिजनों के अनुसार, उस समय गहने मौजूद थे। देर रात ‘क्रिटिकल’ बताकर महिला को सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। शव पर गहने नहीं मिले तो परिवार को संदेह हुआ। सीसीटीवी जांच में चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई।   समाज और सिस्टम दोनों पर उठे सवाल यह घटना सिर्फ एक अस्पताल की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर करती है— एक तरफ मरीज की मौत का दुख झेलता परिवार, दूसरी ओर अस्पताल स्टाफ की शर्मनाक करतूत और पुलिस की उदासीनता। परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं, और इस मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसे को झकझोर कर रख दिया है।

अन्य खबरे

कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा
दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में