मुंगेली में अवैध सट्टा नेटवर्क पर कसा प्रशासन का शिकंजा कुख्यात खाईवाल ‘लाला भर्रा महाराज’ के अवैध कब्जों पर चला जेसीबी, बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप

  मुंगेली। जिले के खैरासेतगंगा ग्राम में वर्षों से फैले अवैध सट्टा नेटवर्क पर आखिरकार प्रशासन ने बड़ा प्रहार किया है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को तड़के छापेमारी करते हुए कुख्यात खाईवाल योगेंद्र शर्मा उर्फ लाला भर्रा महाराज के अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। लगातार शिकायतों से घिरे इस मामले में प्रशासन की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। कई जिलों में फैला था अवैध सट्टे का साम्राज्य ग्रामीणों के अनुसार लाला भर्रा महाराज लंबे समय से मुंगेली, कवर्धा और बेमेतरा जिलों में बड़े सट्टा नेटवर्क का संचालन कर रहा था। मोबाइल के माध्यम से चल रहे इस अवैध कारोबार में हजारों युवक और महिलाएं जुड़े बताए जाते हैं, जिसकी वजह से कई परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कगार पर पहुँच चुके थे। लगातार शिकायतों के बाद बनी विशेष टीम, छापेमारी में मिले बड़े सबूत ग्रामवासियों द्वारा एसपी से लेकर डीजी तक की गई बार-बार शिकायतों के बाद एक विशेष टीम गठित की गई। हाल ही में की गई छापेमारियों में 5 से 7 लोग मौके पर सट्टा लिखते पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों के बयान में बताया गया कि वे सब लाला भर्रा महाराज के निर्देश पर ही कार्य कर रहे थे। टीम को मिले मोबाइल डेटा में लाखों रुपए के लेन-देन और नेटवर्क से जुड़े कई सुराग मिले। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे—बेदखली आदेश के बाद भी जारी था निर्माण ग्रामीणों की शिकायतों में यह भी सामने आया कि आरोपित ने शासकीय भूमि को घेरकर अवैध दुकानें और संरचनाएँ खड़ी कर ली थीं। राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में दिए गए बेदखली आदेश के बावजूद कब्जा कायम था। हाल ही में तालाब पार क्षेत्र में एक नई अवैध दुकान बनाए जाने की जानकारी पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई—अवैध दुकानों को किया ध्वस्त बुधवार की सुबह राजस्व विभाग, थाना स्टाफ, पटवारी और कोटवार की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की मदद से तालाब पार की दुकान सहित अन्य अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसे सभी अवैध कब्जों और अनधिकृत निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ग्रामवासियों ने ली राहत की सांस लंबे समय से चल रहे अवैध सट्टे और कब्जों के कारण ग्राम में असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही थीं। कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कदम से क्षेत्र में शांति और व्यवस्था लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। मुंगेली प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई आने वाले दिनों में अवैध कारोबारियों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।

मनेंद्रगढ़ में ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने पुलिस का बड़ा एक्शन दुकानों के सामने खड़ी अवैध गाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

    मनेंद्रगढ़। शहर में बढ़ती ट्रैफिक अव्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस ने शुक्रवार की शाम सख्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च पर निकले और अवैध पार्किंग पर कड़ी नज़र रखी।   पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड रोड, हजारी चौक सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि कई दुकान संचालक अपनी दुकानों के सामने दोपहिया व चारपहिया खड़े कर रहे थे, जिससे आम जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और जाम की स्थिति बन रही थी।   पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। कुछ स्थानों पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को समझाइश देकर हटवाया गया।   थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने मौके पर व्यापारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि— “बाजार क्षेत्र में अवैध पार्किंग अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।”   इसके साथ ही पुलिस टीम ने आम नागरिकों को मोटर व्हीकल एक्ट के नियम बताए तथा हेलमेट पहनने, निर्धारित पार्किंग स्थल के उपयोग और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाने की अपील की।   शहरवासियों ने पुलिस की इस सख्त पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लगातार ऐसी कार्रवाई से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पहले से बेहतर व सुचारू होगी। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित हो सके।  

ग्राम पंचायत डोडकी में एनएसएस शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भव्य आयोजन

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट ग्राम पंचायत डोडकी में गुरुवार को एनएसएस विशेष शिविर के साथ एक ब्रृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में होम्योपैथिक (आयुष) आरोग्य केंद्र चैतमा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय चैतमा, तथा गोपाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कटघोरा की संयुक्त टीमों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आत्मानंद उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल चैतमा के एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी अनुशासित भागीदारी और सेवा भावना ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया। ग्राम पंचायत डोडकी के सरपंच, पंचगण और विद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। एनएसएस प्रभारी बंजारे सर, धीवर सर और साहू मैडम की सक्रिय उपस्थिति और मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलेश्वर आदिले का विशेष सहयोग सराहा गया। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देता है बल्कि समाज में युवा शक्ति और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।

अभाविप इकाई पाली ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती को मनाया स्त्री शक्ति दिवस, भव्य शोभायात्रा तथा विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पाली/कोरबा, प्रतिनिधि—ज्ञान शंकर तिवारी   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इकाई पाली द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। नगर में नारी शक्ति, बहनों एवं कार्यकर्ताओं ने ओजस्वी जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसने पूरे क्षेत्र में मातृशक्ति के सम्मान का संदेश दिया। आयोजन के अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें संगोष्ठी, वेशभूषा प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता शामिल रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अभाविप विभाग छात्रा प्रमुख रायगढ़ हेमपुष्पा भगत रहीं। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साहस, त्याग और नेतृत्व क्षमता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र नारी शक्ति का सर्वोच्च प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर बालिका और नारी को उनके संघर्ष और पराक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि पार्षद एवं पीआईसी सदस्य श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा ने कहा कि आज की नारी अब अबला नहीं, बल्कि पूर्णतः सशक्त है। शिक्षा, खेल, राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में महिलाएँ श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बड़े दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं पीआईसी सदस्य श्रीमती ज्योति ऊईके ने स्त्री शक्ति के महत्व पर बोलते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भरता, निर्णय क्षमता और समाज के विकास में सक्रिय योगदान का प्रतीक है। विद्यार्थी विस्तारक प्रदीप साहू ने छात्र हित और समाज सेवा में अभाविप द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अभाविप कार्यकर्ता दीपक शर्मा, नगर मंत्री विकास मानिकपुरी, सहमंत्री आयुष जायसवाल, तथा जमुना, प्रतीक, दुर्गा, नेहा ग्रेवाल, हेमा डिक्सेना, काजल ग्रेवाल, सलोनी डिक्सेना, मनीषा, दीपांशु डिक्सेना, समीर, मोनिशा चौबे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभाविप द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नारी शक्ति, राष्ट्रभक्ति और युवाओं में प्रेरणा का संदेश देने में सफल रहा।

भदरापारा–बालकों मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

✍️ भागीरथी यादव कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के भदरापारा से बालकों जाने वाली सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) ने पीसीसी सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में जोरदार धरना–प्रदर्शन किया। बड़े-बड़े गड्ढों से भरी यह सड़क स्थानीय निवासियों के लिए रोजाना जोखिम का कारण बनी हुई है, बावजूद इसके जिला एवं निगम प्रशासन अब तक सुधर कार्य शुरू नहीं कर पाया है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी जुटे और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की “राजस्व देने में आगे, सड़क सुधार में पीछे कोरबा”— विकास सिंह मीडिया से बात करते हुए पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कि “कोरबा प्रदेश का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है, लेकिन यहां की सड़कों की हालत सबसे खराब है। हर दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है, फिर भी प्रशासन आंख बंद किए बैठा है। युवा कांग्रेस जनता की इस लड़ाई को जारी रखेगी।” पांचवें चरण का प्रदर्शन – नाथूलाल यादव डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन सड़क सुधार की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का पाँचवां चरण है। इससे पहले गौ माता चौक, बलगीख़ार, दादर और रिश्दी चौक में भी धरना दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, “कोरबा के अधिकांश वार्डों की सड़कों की हालत जर्जर है, लेकिन निगम प्रशासन अब भी सोया हुआ है।” “आवश्यक हुआ तो आमरण अनशन और चक्काजाम”— कृपाराम साहू नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने चेतावनी दी कि यदि सड़क मरम्मत की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस आमरण अनशन, चक्काजाम और मंत्री–महापौर का घेराव करने बाध्य होगी। हर ब्लॉक में धरना, पर सुनवाई नहीं— राकेश पंकज युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हर ब्लॉक में सांकेतिक धरना दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। “यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन होगा,” उन्होंने कहा। धरना में बड़ी संख्या में लोग शामिल धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पार्षद बद्री किरण, दुष्यंत शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, देवीदयाल सोनी, पवन विश्वकर्मा, पंचराम आदित्य, राजू बर्मन, अजीत बर्मन, मधुर दास महंत, विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग, बाबिल मिरि, अमित सिंह, नारायण यादव, चिराग अग्रवाल, निर्मल राज, प्रहलाद साहू, पुष्पा पात्रे, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।  

कोरबा में टूटी सड़कों पर उबाल — रिस्दी चौक में युवा कांग्रेस का जोरदार धरना, प्रशासन को घेरा

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के रिस्दी चौक में पीसीसी सचिव विकास सिंह के मार्गदर्शन और जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में गुरुवार को सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन आयोजित किया गया। बालकों तक जाने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढों के कारण प्रतिदिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। युवाओं के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को “नींद से जगाने” के लिए जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क की बदहाली अब जनता की सहनशक्ति से बाहर हो चुकी है। मीडिया से चर्चा के दौरान पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा— “कोरबा की अधिकतर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जनता की परेशानी ना प्रशासन को दिख रही है और ना ही निगम जाग रहा है। लेकिन युवा कांग्रेस सड़कों की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी। जनता की समस्या को अनदेखा नहीं होने देंगे।” वहीं डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने बताया कि यह आंदोलन सड़क सुधार की मांग का चौथा चरण है। उन्होंने कहा— “हम पहले गौ माता चौक, बलगीख़ार, और दादर क्षेत्र सहित कई जगहों पर आवाज़ उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन और निगम ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जब तक सड़कें ठीक नहीं होंगी, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”   धरना प्रदर्शन में डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, विवेक श्रीवास, अजीत बर्मन, सुनील निर्मलकर, अमित सिंह, अशोक सोनवानी, नीलांबर कंवर, आकाश प्रजापति, नितेश यादव, मिनकेतन गंभेल, पिंटू जांगड़े, साहिल कुरैशी, नारायण यादव, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जनता की मांग है कि जिला प्रशासन और नगर निगम तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू करे, अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप ले सकता  

OTP धोखाधड़ी से बचने के लिए निर्वाचन आयोग की बड़ी अपील

✍️ भागीरथी यादव   मतदाता सूची पुनरीक्षण के बीच बढ़ा साइबर फ्रॉड का खतरा रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान नागरिकों को साइबर ठगी से सचेत करते हुए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा परामर्श जारी किया है। हाल के दिनों में ‘SIR फॉर्म’ के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास बढ़े हैं, जिनमें साइबर अपराधी मोबाइल पर आए OTP हासिल कर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। SIR फॉर्म भरना पूरी तरह सुरक्षित, लेकिन सतर्क रहें निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि SIR फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करना सुरक्षित है। बावजूद इसके, अपराधी इसी बहाने लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा SIR फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह के OTP की आवश्यकता नहीं होती। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या BLO कभी OTP नहीं मांगता। धोखाधड़ी ऐसे होती है—जानें और सतर्क रहें साइबर अपराधी कॉल कर यह कहते हैं कि “आपके SIR फॉर्म से जुड़े मोबाइल पर एक OTP आया होगा, कृपया हमें बता दें।” निर्वाचन विभाग ने ऐसी किसी भी कॉल को फौरन अस्वीकार करने की अपील की है। क्या करें? निर्वाचन विभाग का स्पष्ट निर्देश OTP किसी को न दें — बिल्कुल भी नहीं। OTP साझा करना आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा जोखिम है। संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत मना करें। कॉल करने वाले को सीधे कहें— “मैं BLO या कार्यालय से ही संपर्क करूँगा/करूँगी।” दबाव, धमकी या जोर-जबरदस्ती हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही चेतावनी कई राज्यों की पुलिस ने भी इसी तरह की ठगी के मामलों में लोगों को सावधान करते हुए अपील की है कि मोबाइल पर आए किसी भी प्रकार के OTP को अज्ञात व्यक्तियों के साथ साझा न करें। साइबर अपराधी इस जानकारी का उपयोग खातों तक पहुंचने और वित्तीय नुकसान पहुँचाने के लिए कर सकते हैं। आपकी जागरूकता ही आपकी सुरक्षा निर्वाचन विभाग ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है। लेकिन धोखाधड़ी से बचने के लिए नागरिकों की सतर्कता बेहद आवश्यक है। याद रखें—OTP सिर्फ आपके लिए है, किसी भी बहाने दूसरों के साथ साझा करना खतरनाक हो सकता है। —

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्वशासी समिति की बैठक सम्पन्न, मरीज सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

✍️ भागीरथी यादव   जगदलपुर। स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में गुरुवार को कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के निर्देश दिए गए। बैठक में कमिश्नर ने किलकारी योजनांतर्गत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अतिशीघ्र झूला घर शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल इमरजेंसी लाइव सपोर्ट प्रोजेक्ट के तहत बस्तर अंचल के सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरों और स्टाफ को प्राइमरी लाइव सपोर्ट की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया, जिससे आपदा प्रबंधन के दौरान त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों को 24 घंटे के भीतर आयुष्मान वय वंदन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बैठक में इसे और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल देते हुए कहा कि बस्तर अंचल की जरूरतों को देखते हुए चिकित्सा सेवाओं में और संवेदनशीलता लाई जाए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपयुक्त समय को ध्यान में रखते हुए सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर व कोंडागांव जिले के चिन्हित मरीजों का त्वरित ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष रूप से दोनों आंखों में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को प्राथमिकता देने को कहा। ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने हेतु नगर पालिक निगम की सहायता से बायोमेडिकल वेस्ट छोड़कर अन्य ठोस अपशिष्ट के निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री हरिस एस ने संस्थागत प्रसव से जन्मे शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए उपलब्ध वैकल्पिक भवन की आवश्यक मरम्मत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के माध्यम से शीघ्र कराने को कहा। उन्होंने मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल हैं— नई ट्रांजिट हॉस्टल में शीघ्र बिजली व्यवस्था कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल एवं सेमिनार हॉल का नवीनीकरण तोकापाल और मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावासों की मरम्मत ई-ऑफिस संचालन के लिए हाई स्पीड लीज लाइन कनेक्शन जेम पोर्टल से डायलिसिस मशीन एवं प्रोब क्रय गेस्ट हाउस के कैंटीन संचालन हेतु टेंडर जारी करने की स्वीकृति बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम श्री प्रवीण वर्मा, अधिष्ठाता एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी, व्यापक प्रचार-प्रसार जारी

✍️ भागीरथी यादव   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के अंतर्गत आयोजित की जा रही नेशनल लोक अदालत का अंतिम सत्र आगामी 13 दिसंबर 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में तालुका न्यायालयों से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में एक साथ लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में ऐसे सभी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति एवं सुलह-सम्मति के आधार पर किया जाएगा। अधिकतम मामलों के निपटारे के उद्देश्य से इस स्थापना अंतर्गत विभिन्न थानों में पदस्थ पैरा लीगल वॉलंटियर्स अपने-अपने क्षेत्रों में गांवों, कस्बों, नगरों तथा दूरस्थ अंचलों तक जाकर नेशनल लोक अदालत के लाभों की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही लीगल एड मोबाइल वाहन तथा विभिन्न विभागों के भ्रमणशील वाहनों के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन प्रकार के मामलों का होगा निराकरण नेशनल लोक अदालत में निम्न प्रकार के प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकरण हेतु नियत किया गया है— दाण्डिक राजीनामा योग्य प्रकरण चेक बाउन्स (धारा 138) के मामले बैंक रिकवरी एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण मोटरयान अधिनियम से संबंधित मामले भरण-पोषण (धारा 125) के प्रकरण परिवार न्यायालय संबंधित विवाद श्रमिक प्रकरण भूमि विवाद विद्युत संबंधी प्रकरण जलकर, संपत्ति कर व टेलीफोन संबंधी विवाद राजस्व प्रकरण इन सभी मामलों में लोक अदालत के माध्यम से वैकल्पिक विवाद समाधान (ADR) अपनाते हुए पक्षकारों के बीच आपसी सहमति की संभावनाएं तलाश की जाएंगी। इसके लिए न्यायालयों द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों का चिन्हांकन कर उन्हें लोक अदालत में रखा जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें नेशनल लोक अदालत से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक नागरिक 07741-299950 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डोंगरगढ़ के अरुण गौली पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, तीन माह के लिए जिला बदर

✍️ भागीरथी यादव राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र यादव ने पुलिस विभाग की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर खाण्डुपारा वार्ड क्रमांक 12, डोंगरगढ़ निवासी अरुण गौली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे आगामी 3 महीनों के लिए जिला बदर कर दिया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया था कि अरुण गौली की लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को सामान्य कानूनी उपायों से रोकना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे जिले की शांति व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की आशंका थी। जारी आदेश के अनुसार, अरुण गौली को राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सहित महाराष्ट्र के गोंदिया और बालाघाट जिलों की राजस्व सीमा से तत्काल प्रभाव से बाहर किया गया है। उसे निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी संबंधित जिलों की सीमाओं को छोड़ दे तथा 13 फरवरी 2026 से पहले इन सीमाओं में प्रवेश न करे। आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में उसे बलपूर्वक क्षेत्र से बाहर निकाला जाएगा, और इसके बाद भी अवज्ञा करने पर छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर द्वारा की गई यह सख्त कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश देती है।  

अन्य खबरे

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा
प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज
पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा
अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में
कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश