कोंडागांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 245 बोरी अवैध धान जब्त
✍️ भागीरथी यादव कोंडागांव। जिला प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई करते हुए केशकाल क्षेत्र में कुल 245 बोरी धान जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती नूपूर राशि पन्ना के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मण्डी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री आकांक्षा नायक के नेतृत्व में जांच के दौरान एक वाहन से 65 बोरी धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वहीं, मण्डी परिसर स्थित महावीर ट्रेडर्स की दुकान में 180 बोरी धान बिना वैध दस्तावेज के भंडारित पाया गया। दोनों मामलों में टीम ने धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान अवैध धान परिवहन, भंडारण और विक्रय पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे अपना धान केवल निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर ही विक्रय करें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।
छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना में अब अनिवार्य हुआ e-KYC, 69 लाख महिलाओं का होगा सत्यापन
✍️ भागीरथी यादव रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने 22वीं किस्त जारी करने से पहले सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन) अनिवार्य कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत पंजीकृत 69.26 लाख महिलाओं का आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। जिन लाभार्थियों ने अब तक e-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने सत्यापन का पहला चरण शुरू कर दिया है, जिसमें 4.25 लाख महिलाओं का e-KYC कराया जा रहा है। बाकी महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया जिला और पंचायत स्तर पर तेज की जा रही है। राज्य सरकार ने कहा है कि e-KYC से न केवल लाभार्थियों की पहचान पक्की होगी, बल्कि अपात्र और फर्जी आवेदकों को योजना से बाहर किया जाएगा, ताकि योजना पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके। महिलाओं की सुविधा के लिए सरकार ने तीन स्तरों पर e-KYC की व्यवस्था की है — 1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की महिलाओं का मौके पर सत्यापन करेंगी। 2. ग्रामीण महिलाएं बीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) से संपर्क कर सकेंगी। 3. जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में भी सीधा सत्यापन संभव होगा। वित्त विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि योजना के तहत हर जरूरतमंद महिला तक सहायता सटीक और पारदर्शी तरीके से पहुंच सके।
🌞 आज का राशिफल – 12 नवंबर 2025
✍️ भागीरथी यादव ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज का दिन कई राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेगा, वहीं कुछ को धैर्य और संयम की आवश्यकता होगी। ग्रहों की चाल बताती है कि मेहनत का फल मिलने का समय करीब है। आइए जानते हैं आज का राशिफल— — ♈ मेष (Aries) आज कार्यस्थल पर आपके निर्णयों की सराहना होगी। आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी। परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा। शुभ रंग: लाल | शुभ अंक: 9 — ♉ वृषभ (Taurus) आज दिन मिलाजुला रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। व्यावसायिक क्षेत्र में नए अवसर मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। शुभ रंग: हरा | शुभ अंक: 6 — ♊ मिथुन (Gemini) रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से तालमेल बेहतर रहेगा। लेकिन अनावश्यक खर्च से बचें। छात्रों के लिए समय अनुकूल है। शुभ रंग: आसमानी | शुभ अंक: 3 — ♋ कर्क (Cancer) आज भावनाओं पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में परिश्रम का फल धीरे-धीरे मिलेगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके लिए लाभदायक होगी। शुभ रंग: सफेद | शुभ अंक: 2 — ♌ सिंह (Leo) भाग्य आपका साथ देगा। धनलाभ के योग हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। शुभ रंग: सुनहरा | शुभ अंक: 1 — ♍ कन्या (Virgo) आज कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं, लेकिन धैर्य रखेंगे तो सफलता निश्चित है। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा। शुभ रंग: हल्का पीला | शुभ अंक: 5 — ♎ तुला (Libra) प्रेम और संबंधों में मिठास बढ़ेगी। पुराने विवाद सुलझ सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। किसी नए निवेश से पहले सोच-विचार करें। शुभ रंग: गुलाबी | शुभ अंक: 7 — ♏ वृश्चिक (Scorpio) आज का दिन आत्मचिंतन का है। परिवार में सौहार्द बना रहेगा। किसी योजना में लाभ मिलने की संभावना है। यात्रा के योग बन रहे हैं। शुभ रंग: मरून | शुभ अंक: 8 — ♐ धनु (Sagittarius) भागदौड़ ज्यादा रहेगी, लेकिन परिणाम अनुकूल मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति के संकेत हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शुभ रंग: नारंगी | शुभ अंक: 4 — ♑ मकर (Capricorn) आज किसी नई शुरुआत के संकेत हैं। व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा। परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। शुभ रंग: ग्रे | शुभ अंक: 10 — ♒ कुंभ (Aquarius) आज मानसिक शांति बनी रहेगी। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। नई योजनाओं में निवेश से पहले विशेषज्ञ सलाह अवश्य लें। शुभ रंग: नीला | शुभ अंक: 11 — ♓ मीन (Pisces) दिन अनुकूल रहेगा। धन की आवक बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। शुभ रंग: बैंगनी | शुभ अंक: 12 — 🪔 आज का उपाय: किसी जरूरतमंद को अन्न या वस्त्र दान करें, दिन शुभ रहेगा। 📅 ज्योतिष सुझाव: शाम के समय माता लक्ष्मी की आराधना से धनलाभ के योग प्रबल होंगे।
14 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक 14 नवंबर 2025, बुधवार को दोपहर 12 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष क्रमांक एम-5/20 में आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों, राज्य के विकास कार्यों की प्रगति, और विभिन्न विभागों की समीक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से विचार किया जाएगा।
मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भोपाल से गुम नाबालिग बालिका सुरक्षित बरामद, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव मुंगेली। जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए भोपाल से गुम हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया है। साथ ही बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई। मामला 29 अक्टूबर का है, जब बालिका के गुम होने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली मुंगेली में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और सायबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान का पता लगाया। इसके बाद पुलिस टीम ने भोपाल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसका दैहिक शोषण किया था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)(ड) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश और महिला एवं बालिकाओं से जुड़े अपराधों के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्र.आर. दिलीप साहू, बालीराम ध्रुव, आर. जलेश्वर कश्यप, रामकिशोर कश्यप, बसंत डाहिरे और म.आर. वृंदा पन्द्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
मनेंद्रगढ़ में भालू का आतंक: वार्डों में बेखौफ घूम रही मादा भालू, विभागीय चुप्पी पर उठ रहे गंभीर सवाल
एमसीबी/ मनेंद्रगढ़ शहर के कई वार्ड इन दिनों दहशत में हैं। मादा भालू अपने दो शावकों के साथ रिहायशी इलाकों में लगातार देखी जा रही है, लेकिन वन विभाग की उदासीनता ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं, जबकि प्रशासनिक तंत्र मानो गहरी नींद में है। शहरवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब भालू मानव बस्ती तक पहुँचे हों। कई बार शिकायतें, आवेदन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिए गए, मगर फील्ड एक्शन के नाम पर विभाग केवल आश्वासन ही देता रहा। लोगों का आरोप है कि जवाबदेही तय करने में लगातार विफलता ने वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार डीएफओ मनीष कश्यप के कार्यकाल में ऐसे कई मामले सामने आए, लेकिन हर बार कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। जनदर्शन जैसे मंच, जहां जनता की परेशानी सुनी जानी चाहिए, अब महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं। हालात यह बताते हैं कि निगरानी और वन्यजीव नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्थाएँ जमीन पर दिखाई ही नहीं दे रहीं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विभाग के पास महीनों पहले से भालू की आवाजाही की जानकारी थी, तो न उसे पकड़ा गया, न ही कोई प्रभावी सुरक्षा योजना लागू की गई। क्या शहरवासियों की सुरक्षा का महत्व इतना कम हो चुका है कि खतरे को सामने देखकर भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है? विशेषज्ञों का कहना है कि वन्यजीवों के लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंचने का मतलब है कि निगरानी तंत्र कमजोर है, और विभाग को तुरंत फील्ड टीम बढ़ाकर संवेदनशील इलाकों में गश्त शुरू करनी चाहिए। अब समय आ गया है कि वन विभाग अपनी चुप्पी तोड़े और स्थिति को हल्के में लेने के बजाय ठोस कदम उठाए। जवाबदेही तय किए बिना यह समस्या खत्म नहीं होगी, और यह ढिलाई जनता के प्रति गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
मनेंद्रगढ़: विदेशी मदिरा दुकान में मिलावट का संदेह, तीन वर्ष से तैनात सुपरवाइजर पर उठे सवाल
✍️ भागीरथी यादव एमसीबी/ मनेंद्रगढ़। जिले की विदेशी मदिरा दुकानों में मिलावटखोरी को लेकर गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मनेंद्रगढ़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में नकली या घटिया शराब बिक्री की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें ब्रांडेड क्वार्टर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जबकि निम्न गुणवत्ता की शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। ग्राहकों ने दुकान में 24 घंटे की सीसीटीवी निगरानी और उसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। हालांकि, चौकाने वाली बात यह है कि दुकान में लगाए गए कैमरे कथित तौर पर मिलावट के वक्त ‘लाइट बंद’ बताकर बंद कर दिए जाते हैं या कैमरों का रुख मोड़ दिया जाता है। स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि पिछले तीन वर्षों से विकास सिन्हा नामक सुपरवाइजर इसी दुकान में पदस्थ हैं। लंबे समय तक एक ही जगह जमे रहने से आंतरिक सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का दावा है कि आबकारी विभाग का प्रभारी अधिकारी भी दुकान का नियमित निरीक्षण नहीं करता, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला आबकारी अधिकारी और दुकान प्रबंधन की कथित मिलीभगत से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, केल्हारी और जनकपुर क्षेत्र की शराब दुकानों में मिलावट का खेल लगातार जारी रहता है। यहां तक दावा किया जा रहा है कि इस अनियमितता में सुरक्षा गार्डों तक की हिस्सेदारी तय है। जनता ने मांग की है कि शराब दुकानों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे की सीसीटीवी फुटेज विधिवत जांच अधिकारियों के सामने प्रस्तुत की जाए। साथ ही, लंबे समय से जमे कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण कर कार्रवाई की जाए, ताकि मिलावट के इस कारोबार पर रोक लग सके।
अमित बघेल की अग्रिम जमानत से पहले हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। उनकी संभावित अग्रिम जमानत याचिका को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर निवासी अजय सिदारा ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। सिदारा ने अदालत से आग्रह किया है कि यदि बघेल जमानत की याचिका दायर करें, तो किसी भी राहत से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। इस बीच रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे अमित बघेल की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार बघेल लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा है। रायपुर, दुर्ग, धमतरी और बिलासपुर में पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि बघेल पर छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों—जैसे इंदौर, ग्वालियर, नोएडा और प्रयागराज—में भी मामले दर्ज हैं। विवाद की शुरुआत 26 अक्टूबर को रायपुर के वीआईपी चौक में “छत्तीसगढ़ महतारी” की प्रतिमा तोड़फोड़ की घटना से हुई थी। अगले दिन बघेल के संगठन के प्रदर्शन में दिए गए उनके विवादित बयानों के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज ने जोरदार विरोध शुरू किया। वर्तमान में कई जिलों में धरना, रैलियां और एफआईआर की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। माना जा रहा है कि बघेल जल्द ही अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं, जिसके मद्देनज़र विरोध पक्ष ने पहले ही कैविएट लगाकर अदालत से एकतरफा राहत न देने की मांग की है।
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में पहली बार दिखा स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव: छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व से वन्यजीव संरक्षण को लेकर उत्साहजनक खबर मिली है। राज्य में पहली बार स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव (Lutrogale perspicillata) की फोटोग्राफिक पुष्टि हुई है। यह जानकारी हाल ही में IUCN Otter Specialist Group Bulletin में प्रकाशित शोध पत्र में सामने आई। नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की शोधकर्ता टीम — म. सुरज, मोइज़ अहमद, आलोक कुमार साहू, कृष्णेंदु बसाक और मयंक बागची — ने डिप्टी डायरेक्टर श्री संदीप बल्गा के मार्गदर्शन में इंद्रावती नदी के 15 किलोमीटर क्षेत्र में तीन महीने सर्वे कर यह सफलता हासिल की। स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव एशिया की एक संकटग्रस्त प्रजाति है, जिसे भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची–I में शामिल किया गया है। यह नदी-पर्यावरण के स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण संकेतक माना जाता है। इस खोज के साथ छत्तीसगढ़ अब उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है जहां ऊदबिलाव की तीनों भारतीय प्रजातियाँ — स्मूथ-कोटेड, एशियाई स्मॉल-क्लॉड और यूरेशियन — पाई जाती हैं। वन विभाग ने कहा है कि इस दुर्लभ प्रजाति की उपस्थिति के बाद संरक्षण प्रयास और मजबूत किए जाएंगे। शोधकर्ताओं ने भी इंद्रावती–गोदावरी नदी तंत्र में बड़े स्तर पर सर्वे और जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया है।
पाली पटेल समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी, 21 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन संपन्न
👌 भागीरथी यादव रिपोर्ट : ज्ञान शंकर तिवारी, पाली कोरबा/पाली :- पटेल समाज की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पाली नगर पंचायत क्षेत्र में पटेल समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण को शासन द्वारा 21 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसी के तहत मंगलवार को नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। पाली नगर में पटेल समाज की जनसंख्या अधिक होने के साथ-साथ समाज की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में प्रभावशाली भूमिका रही है। समाज द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। हाल ही में इसी स्थल पर माता शाकंभरी के भव्य मंदिर का निर्माण और स्थापना भी की गई है। सामुदायिक भवन बनने से धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन में सुगमता आएगी। समाज के लोगों में इस पहल को लेकर उत्साह और हर्ष का माहौल है। भूमिपूजन कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद उमेश चंद्र (बंटू), पार्षद बबलू पटेल, पार्षद दीप्ति दीपक शर्मा, पार्षद आशा समीन पटेल, पार्षद ज्योति ऊईके, मुरली मनोहर पटेल, दीपाली राय, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















