मनेंद्रगढ़ में भालू का आतंक: वार्डों में बेखौफ घूम रही मादा भालू, विभागीय चुप्पी पर उठ रहे गंभीर सवाल
एमसीबी/ मनेंद्रगढ़ शहर के कई वार्ड इन दिनों दहशत में हैं। मादा भालू अपने दो शावकों के साथ रिहायशी इलाकों में लगातार देखी जा रही है, लेकिन वन विभाग की उदासीनता ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं, जबकि प्रशासनिक तंत्र मानो गहरी नींद में है। शहरवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब भालू मानव बस्ती तक पहुँचे हों। कई बार शिकायतें, आवेदन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिए गए, मगर फील्ड एक्शन के नाम पर विभाग केवल आश्वासन ही देता रहा। लोगों का आरोप है कि जवाबदेही तय करने में लगातार विफलता ने वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार डीएफओ मनीष कश्यप के कार्यकाल में ऐसे कई मामले सामने आए, लेकिन हर बार कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। जनदर्शन जैसे मंच, जहां जनता की परेशानी सुनी जानी चाहिए, अब महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं। हालात यह बताते हैं कि निगरानी और वन्यजीव नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्थाएँ जमीन पर दिखाई ही नहीं दे रहीं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विभाग के पास महीनों पहले से भालू की आवाजाही की जानकारी थी, तो न उसे पकड़ा गया, न ही कोई प्रभावी सुरक्षा योजना लागू की गई। क्या शहरवासियों की सुरक्षा का महत्व इतना कम हो चुका है कि खतरे को सामने देखकर भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है? विशेषज्ञों का कहना है कि वन्यजीवों के लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंचने का मतलब है कि निगरानी तंत्र कमजोर है, और विभाग को तुरंत फील्ड टीम बढ़ाकर संवेदनशील इलाकों में गश्त शुरू करनी चाहिए। अब समय आ गया है कि वन विभाग अपनी चुप्पी तोड़े और स्थिति को हल्के में लेने के बजाय ठोस कदम उठाए। जवाबदेही तय किए बिना यह समस्या खत्म नहीं होगी, और यह ढिलाई जनता के प्रति गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
मनेंद्रगढ़: विदेशी मदिरा दुकान में मिलावट का संदेह, तीन वर्ष से तैनात सुपरवाइजर पर उठे सवाल
✍️ भागीरथी यादव एमसीबी/ मनेंद्रगढ़। जिले की विदेशी मदिरा दुकानों में मिलावटखोरी को लेकर गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मनेंद्रगढ़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में नकली या घटिया शराब बिक्री की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें ब्रांडेड क्वार्टर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जबकि निम्न गुणवत्ता की शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। ग्राहकों ने दुकान में 24 घंटे की सीसीटीवी निगरानी और उसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। हालांकि, चौकाने वाली बात यह है कि दुकान में लगाए गए कैमरे कथित तौर पर मिलावट के वक्त ‘लाइट बंद’ बताकर बंद कर दिए जाते हैं या कैमरों का रुख मोड़ दिया जाता है। स्थानीय नागरिकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि पिछले तीन वर्षों से विकास सिन्हा नामक सुपरवाइजर इसी दुकान में पदस्थ हैं। लंबे समय तक एक ही जगह जमे रहने से आंतरिक सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का दावा है कि आबकारी विभाग का प्रभारी अधिकारी भी दुकान का नियमित निरीक्षण नहीं करता, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिला आबकारी अधिकारी और दुकान प्रबंधन की कथित मिलीभगत से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, केल्हारी और जनकपुर क्षेत्र की शराब दुकानों में मिलावट का खेल लगातार जारी रहता है। यहां तक दावा किया जा रहा है कि इस अनियमितता में सुरक्षा गार्डों तक की हिस्सेदारी तय है। जनता ने मांग की है कि शराब दुकानों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे की सीसीटीवी फुटेज विधिवत जांच अधिकारियों के सामने प्रस्तुत की जाए। साथ ही, लंबे समय से जमे कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण कर कार्रवाई की जाए, ताकि मिलावट के इस कारोबार पर रोक लग सके।
अमित बघेल की अग्रिम जमानत से पहले हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। उनकी संभावित अग्रिम जमानत याचिका को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर निवासी अजय सिदारा ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। सिदारा ने अदालत से आग्रह किया है कि यदि बघेल जमानत की याचिका दायर करें, तो किसी भी राहत से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। इस बीच रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे अमित बघेल की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार बघेल लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा है। रायपुर, दुर्ग, धमतरी और बिलासपुर में पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि बघेल पर छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों—जैसे इंदौर, ग्वालियर, नोएडा और प्रयागराज—में भी मामले दर्ज हैं। विवाद की शुरुआत 26 अक्टूबर को रायपुर के वीआईपी चौक में “छत्तीसगढ़ महतारी” की प्रतिमा तोड़फोड़ की घटना से हुई थी। अगले दिन बघेल के संगठन के प्रदर्शन में दिए गए उनके विवादित बयानों के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज ने जोरदार विरोध शुरू किया। वर्तमान में कई जिलों में धरना, रैलियां और एफआईआर की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। माना जा रहा है कि बघेल जल्द ही अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं, जिसके मद्देनज़र विरोध पक्ष ने पहले ही कैविएट लगाकर अदालत से एकतरफा राहत न देने की मांग की है।
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में पहली बार दिखा स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव: छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व से वन्यजीव संरक्षण को लेकर उत्साहजनक खबर मिली है। राज्य में पहली बार स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव (Lutrogale perspicillata) की फोटोग्राफिक पुष्टि हुई है। यह जानकारी हाल ही में IUCN Otter Specialist Group Bulletin में प्रकाशित शोध पत्र में सामने आई। नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की शोधकर्ता टीम — म. सुरज, मोइज़ अहमद, आलोक कुमार साहू, कृष्णेंदु बसाक और मयंक बागची — ने डिप्टी डायरेक्टर श्री संदीप बल्गा के मार्गदर्शन में इंद्रावती नदी के 15 किलोमीटर क्षेत्र में तीन महीने सर्वे कर यह सफलता हासिल की। स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव एशिया की एक संकटग्रस्त प्रजाति है, जिसे भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची–I में शामिल किया गया है। यह नदी-पर्यावरण के स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण संकेतक माना जाता है। इस खोज के साथ छत्तीसगढ़ अब उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है जहां ऊदबिलाव की तीनों भारतीय प्रजातियाँ — स्मूथ-कोटेड, एशियाई स्मॉल-क्लॉड और यूरेशियन — पाई जाती हैं। वन विभाग ने कहा है कि इस दुर्लभ प्रजाति की उपस्थिति के बाद संरक्षण प्रयास और मजबूत किए जाएंगे। शोधकर्ताओं ने भी इंद्रावती–गोदावरी नदी तंत्र में बड़े स्तर पर सर्वे और जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया है।
पाली पटेल समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी, 21 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन संपन्न
👌 भागीरथी यादव रिपोर्ट : ज्ञान शंकर तिवारी, पाली कोरबा/पाली :- पटेल समाज की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पाली नगर पंचायत क्षेत्र में पटेल समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण को शासन द्वारा 21 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसी के तहत मंगलवार को नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। पाली नगर में पटेल समाज की जनसंख्या अधिक होने के साथ-साथ समाज की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में प्रभावशाली भूमिका रही है। समाज द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। हाल ही में इसी स्थल पर माता शाकंभरी के भव्य मंदिर का निर्माण और स्थापना भी की गई है। सामुदायिक भवन बनने से धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन में सुगमता आएगी। समाज के लोगों में इस पहल को लेकर उत्साह और हर्ष का माहौल है। भूमिपूजन कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल सहित पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद उमेश चंद्र (बंटू), पार्षद बबलू पटेल, पार्षद दीप्ति दीपक शर्मा, पार्षद आशा समीन पटेल, पार्षद ज्योति ऊईके, मुरली मनोहर पटेल, दीपाली राय, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुजरात के NAMTECH संस्थान का किया भ्रमण, छत्तीसगढ़ में आधुनिक तकनीकी शिक्षा के विकास पर दिया जोर
👌 भागीरथी यादव गांधीनगर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित NAMTECH (National Advanced Manufacturing Technology Institute) का भ्रमण किया। यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को नवीन और व्यावहारिक तरीके से सिखाने के लिए प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री ने संस्थान के विभिन्न विभागों, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर यह जाना कि वे प्रोजेक्ट्स और मशीनों पर कार्य करते हुए किस प्रकार व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। — छत्तीसगढ़ में स्थापित होंगे आधुनिक तकनीकी संस्थान मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पवित्र भूमि है, जिसने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान स्थापित हों, जहाँ युवाओं को आधुनिक तकनीक, औद्योगिक प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अब आईटीआई कॉलेजों को आधुनिक रूप देने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रेनिंग जैसी नई तकनीकों को शिक्षा व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, > “युवा छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताक़त हैं। हम ऐसे युवाओं को तैयार कर रहे हैं जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करेंगे।” — छत्तीसगढ़ और NAMTECH के बीच सहयोग की नई पहल NAMTECH संस्थान के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में उन्होंने एक नेटवर्क मॉडल विकसित किया है, जिसके तहत कॉलेजों को आपस में जोड़कर शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाया गया है। इस मॉडल से छात्र नई तकनीक सीखकर सीधे उद्योगों में काम करने में सक्षम हो रहे हैं। प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को यह भी आश्वासन दिया कि वे छत्तीसगढ़ में भी सहयोग करने के इच्छुक हैं। प्रस्तावित योजना के अनुसार राज्य के कुछ आईटीआई कॉलेजों को जोड़कर एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिससे हर वर्ष लगभग 10,000 युवाओं को नई तकनीक और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। — भविष्य की दिशा मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में आधुनिक मशीनें, स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल ट्रेनिंग लैब्स शुरू की जाएंगी, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ वास्तविक कार्य कौशल विकसित कर सकें। — इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव श्री एस. भारतीदासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत – दो गंभीर
रिपोर्ट : सुशील जायसवाल कोरबी, चोटिया कोरबी क्षेत्र के लमना गांव के पास सोमवार 10 नवंबर की शाम लगभग 4:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 पर दो मोटरसाइकिलों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोड़ीबहरा निवासी पवन सिंह तवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटघोरा की ओर से मनेंद्रगढ़ दिशा की ओर जा रहे युवकों की बाइक और मातिन की ओर जा रहे पवन सिंह तवर की बाइक की तेज रफ्तार में सीधी भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही डायल 112 और बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक का शव पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल के मरच्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कोरबा में उमेश यादव का प्रभावी शक्ति प्रदर्शन, राहुल टिकरिया के स्वागत में दिखी राजनीतिक सक्रियता
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने सोमवार को ऐसा शक्ति प्रदर्शन किया, जिसने जिले की युवा राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। BJYM के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के कोरबा आगमन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम न सिर्फ भव्य रहा, बल्कि राजनीतिक संकेतों से भी भरपूर दिखा। शहर के मुख्य चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गों तक, हर ओर उमेश यादव के नेतृत्व में लगाए गए पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स शहर की राजनीतिक हवा का रुख बयान करते नजर आए। स्वागत रैली में उमेश यादव के साथ बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता डटे रहे, जिससे उनके मजबूत संगठनात्मक नेटवर्क का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। उमेश यादव, जो उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए ही जमीनी स्तर पर सक्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते रहे हैं, एक बार फिर साबित कर गए कि युवा मोर्चे में उनकी पकड़ अभी भी उतनी ही मजबूत है। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक युवक ने हंसते हुए कहा— “उमेश यादव कदम रख दें, तो माहौल खुद-ब-खुद बन जाता है।” संगठन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उमेश यादव को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं संघ से लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिसने उनकी भूमिका को और सशक्त किया है। यही कारण है कि संगठन के भीतर उन्हें जिला अध्यक्ष पद के संभावित और मजबूत चेहरे के रूप में देखा जाने लगा है। राहुल टिकरिया के स्वागत में दिखाई दिया विशाल जनसमूह और शक्ति प्रदर्शन इस बात का साफ संकेत है कि आने वाले समय में कोरबा की युवा राजनीति में उमेश यादव और अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह शक्ति प्रदर्शन जिले में भविष्य की संगठनात्मक दिशा तय करने में अहम साबित होगा।
पाली में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगीराज टिकरिहा का जोरदार स्वागत
रिपोर्ट – ज्ञान शंकर तिवारी, पाली छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगीराज टिकरिहा के प्रथम आगमन पर शिव की नगरी पाली में भव्य स्वागत किया गया। नगर में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे, आतिशबाज़ी और विशाल महामाला के साथ उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में राहुल योगीराज टिकरिहा ने कहा कि युवा मोर्चा सदैव संगठन की अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य करता आया है। चाहे राज्य का 25वां स्थापना दिवस हो या कोई बड़ा राजनीतिक आयोजन — युवा मोर्चा ने हमेशा दायित्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में स्नातकोत्तर छात्र तथा पूर्व प्रवक्ता के रूप में उनका अनुभव संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष के दायित्व को प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाना ही युवा मोर्चा का लक्ष्य है, चाहे वह कॉलेज के विद्यार्थी हों, स्कूल के छात्र या युवा व्यवसायी। राहुल योगीराज ने मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण अभियान को लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए बूथ से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक संगठन को मज़बूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता युवाओं में है। वहीं पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में युवा मोर्चा सबसे बड़ी भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता, कॉलेज छात्र, ग्राम प्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कर संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, मुकेश कौशिक, विशाल मोटवानी, दिलीप पटेल, राजा डिक्सेना, तारकेश्वर पटवा, पार्षद दीप्तिदीपक शर्मा, अनिरुद्ध जायसवाल, दीपक राजपूत, सुनील साहू, सनी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रतनपुर: बीएलओ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ईएफ फॉर्म, मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिली गति
रतनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रतनपुर क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) चौथ कुमार पटेल ने भाग संख्या 134 के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को ईएफ फॉर्म (गणना पत्रक) सौंपा। ईएफ फॉर्म प्राप्त करते हुए मंत्री जायसवाल ने अभियान की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से समय रहते नाम जोड़ने, सुधार कराने और आवश्यक बदलाव करवाने की अपील की, ताकि आगामी चुनावों में कोई मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। बीएलओ चौथ कुमार पटेल ने जनप्रतिनिधियों को फॉर्म सौंपने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि इससे मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में जनभागीदारी बढ़ेगी और जागरूकता तेज होगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान घर-घर संपर्क किया जा रहा है, बीएलओ बूथ स्तर पर सहायता केंद्र चला रहे हैं तथा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अभियान के तहत रतनपुर क्षेत्र में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नुक्कड़ संवाद, पोस्टर प्रदर्शनी और स्कूल स्तर पर “मतदाता बने युवा” थीम पर गतिविधियाँ शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पात्र मतदाताओं तक फॉर्म पहुँचाने और नए पंजीकरण को प्रोत्साहित करने का कार्य लगातार जारी है। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
















