रतनपुर: बीएलओ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ईएफ फॉर्म, मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिली गति
रतनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रतनपुर क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) चौथ कुमार पटेल ने भाग संख्या 134 के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को ईएफ फॉर्म (गणना पत्रक) सौंपा। ईएफ फॉर्म प्राप्त करते हुए मंत्री जायसवाल ने अभियान की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से समय रहते नाम जोड़ने, सुधार कराने और आवश्यक बदलाव करवाने की अपील की, ताकि आगामी चुनावों में कोई मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। बीएलओ चौथ कुमार पटेल ने जनप्रतिनिधियों को फॉर्म सौंपने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि इससे मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में जनभागीदारी बढ़ेगी और जागरूकता तेज होगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान घर-घर संपर्क किया जा रहा है, बीएलओ बूथ स्तर पर सहायता केंद्र चला रहे हैं तथा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अभियान के तहत रतनपुर क्षेत्र में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नुक्कड़ संवाद, पोस्टर प्रदर्शनी और स्कूल स्तर पर “मतदाता बने युवा” थीम पर गतिविधियाँ शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पात्र मतदाताओं तक फॉर्म पहुँचाने और नए पंजीकरण को प्रोत्साहित करने का कार्य लगातार जारी है। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
पोड़़ी थाना क्षेत्र में निगरानी बदमाश दुर्गेश नाहर गिरफ्तार, नवपदस्थ थाना प्रभारी ने दिखाई सख्ती
मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने निगरानी सूची में शामिल दुर्गेश नाहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड़ ने कार्यभार संभालते ही यह कार्रवाई की। एसपी के निर्देश पर सख्त अभियान पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देश अनुसार सभी थाना प्रभारियों को अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में निरीक्षक गायकवाड़ ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के आपराधिक तत्वों पर पैनी निगरानी शुरू कर दी। कई गंभीर मामलों में आरोपी दुर्गेश नाहर (34), निवासी वार्ड क्रमांक 03 लेबर ब्लॉक, पोड़ी, के खिलाफ थाना पोड़ी में बलात्कार, मारपीट, धमकी, लूटपाट सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके लगातार आपराधिक कृत्यों के चलते उसे पुलिस की निगरानी सूची में शामिल किया गया था। नई शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई 9 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने थाना पहुंचकर दुर्गेश नाहर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोपी द्वारा क्षेत्र में भय और तनाव फैलाने की बात कही गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गायकवाड़ ने तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि समुदाय में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस टीम का योगदान इस कार्रवाई में पोड़ी थाना के सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना प्रभारी ने टीम को सराहनीय सहयोग के लिए बधाई दी।
सरगुजा: प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 36 लाख की सहायता स्वीकृत
✍️ भागीरथी यादव सरगुजा जिले में प्राकृतिक आपदाओं के विभिन्न घटनाओं में मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत प्रदान करते हुए अपर कलेक्टर सरगुजा ने कुल 36 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत मंजूर की गई है। प्रत्येक परिवार को 4–4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि निम्नानुसार है: तहसील लखनपुर, कंचनपुर: बुधियारो की आग से झुलसने से मृत्यु—वारिस रीता बाई राजवाड़े तहसील लखनपुर, लोसंगी: भुर्री की पानी में डूबने से मृत्यु—वारिस प्रेमा कोरवा तहसील उदयपुर, कलचा: विजयनाथ की डूबने से मृत्यु—वारिस सुमित्रा तहसील उदयपुर, पुटा: धनसाय की डूबने से मृत्यु—वारिस गुडिया बाई तहसील उदयपुर, नुनेरा: धनेश्वर प्रसाद की साँप के काटने से मृत्यु—वारिस सुरेश प्रसाद तहसील लुण्ड्रा, पुरकेला: देवलाल नागेश की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु—वारिस फुलसुन्दरी बाई तहसील लुण्ड्रा, करौली: राजकुमारी की साँप के काटने से मृत्यु—वारिस मुकेश सिंह साण्डिल्य तहसील लुण्ड्रा, चंगोरी: सनुक साय की साँप के काटने से मृत्यु—वारिस मोहर साय तहसील लुण्ड्रा, डकई: अंजलि सिंह की साँप के काटने से मृत्यु—वारिस सोरी सिंह प्रशासन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है।
बलौदाबाजार: उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
✍️ भागीरथी यादव बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भरसेली, कोहरौद एवं अर्जुनी में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए सहकारी समितियों व समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 नवंबर 2025 कर दिया गया है। दुकान संचालन के लिए लैम्प्स, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, वन सुरक्षा समितियाँ, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायतें एवं अन्य सहकारी संस्थाएं पात्र होंगी। इच्छुक संस्थाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कलेक्टर कार्यालय, खाद्य शाखा, कक्ष क्रमांक 80, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकती हैं। प्रशासन ने पात्र संस्थाओं से समय पर आवेदन जमा कराने की अपील की है।
राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025: रायपुर में रोमांच का धमाका, CM बोले—“यह सिर्फ रेस नहीं, अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश”
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। राजधानी के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में आज राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 का भव्य आयोजन रोमांच, ऊर्जा और साहस के साथ संपन्न हुआ। देशभर से आए 100 से अधिक प्रोफेशनल राइडर्स और हजारों दर्शकों की उपस्थिति ने इस इवेंट को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आकर्षण बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह आयोजन युवाओं की शक्ति, खेल भावना, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जैसे रजत जयंती महोत्सव के दौरान एयरोबेटिक शो ने आसमान में देशभक्ति का जज़्बा जगाया, उसी तरह सुपरक्रॉस चैंपियनशिप युवाओं के जुनून को ज़मीन पर नई रफ़्तार दे रही है। मुख्यमंत्री साय ने सभी युवाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा, “जीवन अनमोल है, इसलिए हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना, स्पोर्ट्स टूरिज़्म और मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रही है। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को सुरक्षित रेसिंग एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं और दर्शकों से जिम्मेदारी के साथ खेल का आनंद लेने की अपील की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरु श्री खुशवंत साहेब, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री अनुज शर्मा, मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दीपक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और दर्शकगण मौजूद रहे।
🌟 आज का राशिफल — 10 नवंबर 2025
✍️ भागीरथी यादव ♈ मेष (Aries) भाग्य साथ देगा। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। उपाय: लाल वस्त्र पहनें। ♉ वृषभ (Taurus) धन लाभ के योग। परिवार में मेल-जोल बढ़ेगा। खरीदारी के लिए अच्छा दिन। उपाय: माँ लक्ष्मी की पूजा करें। ♊ मिथुन (Gemini) यात्रा शुभ रहेगी। नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद होगी। उपाय: हरे फल दान करें। ♋ कर्क (Cancer) स्वास्थ्य में सुधार। पुराना तनाव कम होगा। महत्वपूर्ण फैसला सोच-समझकर लें। उपाय: जल में कच्चा दूध अर्पित करें। ♌ सिंह (Leo) काम में सफलता। सम्मान और मान-सम्मान बढ़ेगा। उपाय: सूर्य देव को जल दें। ♍ कन्या (Virgo) व्यापार में लाभ। धन प्राप्ति के योग हैं। किसी पुराने मित्र का सहयोग मिलेगा। उपाय: हरी मूंग दान करें। ♎ तुला (Libra) प्रेम संबंध मज़बूत। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। उपाय: चावल का दान करें। ♏ वृश्चिक (Scorpio) नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा दिन। नौकरी में तरक्की के संकेत। उपाय: भगवान शिव की आराधना करें। ♐ धनु (Sagittarius) सावधानी जरूरी। किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। उपाय: तुलसी को जल दें। ♑ मकर (Capricorn) घर-परिवार में सुखद समाचार। रूके हुए काम तेजी से आगे बढ़ेंगे। उपाय: सफेद वस्त्र पहनें। ♒ कुंभ (Aquarius) आर्थिक स्थिति मजबूत। नए आय स्रोत बन सकते हैं। उपाय: सरस्वती पूजा करें। ♓ मीन (Pisces) रचनात्मक कार्यों में सफलता। मन प्रसन्न रहेगा । प्रेम जीवन में मिठास। उपाय: पीली मिठाई दान करें। —
रायपुर में बड़ी कार्रवाई: फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
रायपुर। राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। बीते 2 जून से फरार चल रहा कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विंडसर हिल्स सोसायटी से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, वह किराए के फ्लैट में फर्जी नाम से छिपकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद रायपुर में जुलूस, बेहोश होकर गिरा आरोपी पकड़े जाने के बाद पुलिस उसे रायपुर लाई और भाठागांव क्षेत्र में उसका जुलूस निकालकर अपराधियों को संदेश देने की कोशिश की। मठपारा मार्ग पर जुलूस के दौरान वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और वाहन में बैठाकर आगे ले जाया गया। पुलिस जल्द ही पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी। कई गंभीर मामलों में वांछित था तोमर पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र तोमर पर मारपीट हत्या का प्रयास जबरन वसूली सूदखोरी ब्लैकमेलिंग जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। रायपुर लाए जाने के बाद उसे क्राइम ब्रांच कार्यालय में पूछताछ के लिए रखा गया है, जिसके बाद अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी। हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, बढ़ा दबाव वीरेंद्र और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज था। हाईकोर्ट ने हाल ही में दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया था। फरारी में कई राज्यों में घूमता रहा आरोपी जांच में पता चला कि फरारी के दौरान आरोपी ने राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई शहरों में ठिकाने बदले। पहचान छिपाने के लिए लगातार सिम कार्ड और लोकेशन बदलता रहा। इसी बीच तकनीकी निगरानी से पुलिस को ग्वालियर में उसके होने की पुष्टि मिली और उसे वहीं से दबोच लिया गया। भाई रोहित अब भी फरार पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है। उसकी तलाश में टीमों की तैनाती जारी है। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, वसूली और धमकी देकर जमीन हड़पने जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी को पुलिस राजधानी में बड़ी कामयाबी मान रही है, जिसे संगठित अपराध के खिलाफ अहम कदम बताया जा रहा है।
कोरबा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई: बिना नंबर प्लेट वाहन रखना नियम विरुद्ध, गाड़ी मालिक को मौके पर ही दी समझाइश
✍️ भागीरथी यादव कोरबा – दर्री थाना क्षेत्र के जेलगांव चौक, प्रेम नगर में बिना नंबर प्लेट खड़ी मिली स्प्लेंडर बाइक पर कोरबा पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही गाड़ी मालिक को बुलाकर कड़ी समझाइश दी। पुलिस टीम ने गाड़ी मालिक का नाम और मोबाइल नंबर नोट किया एवं निर्देश दिए कि वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज (पेपर) थाने में प्रस्तुत करे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना नंबर प्लेट वाहन रखना और चलाना दोनों ही नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से वाहन पर मानक नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है, अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरबा पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन खरीदते ही नंबर प्लेट लगवाएं और सभी वैध दस्तावेज हमेशा साथ रखें, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, पारदर्शी प्रशासन की ओर बड़ा कदम
✍️ भागीरथी यादव जिले में शासकीय कामकाज को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। सामान्य प्रशासन विभाग से आए प्रोजेक्ट इंजीनियर हिमांशु तम्बोली, जावेद अख्तर तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत जायसवाल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि ई-फाइल सिस्टम लागू होने से शासकीय कार्यों में गति, पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी। ई-फाइल की ट्रैकिंग सुविधा से फाइलों की स्थिति तुरंत ज्ञात हो सकेगी, जबकि डिजिटल प्रक्रिया से समय व कागज दोनों की बचत सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि ई-फाइल निर्माण के लिए विंडोज 10 और स्कैनर अनिवार्य होंगे तथा फाइलें केवल यूनिकोड फॉन्ट में टाइप की जाएंगी। कृति देव फॉन्ट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। फेयर ई-फाइल हरे रंग में रहेगी और इसे डिलीट नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को ई-फाइल में संलग्न कर ई-साइन या डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। कार्यशाला में ट्रांसफॉर्मेशनल जर्नी, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम और आउटकम आधारित प्रशासन जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर ओंकार यादव, एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे प्रशासनिक कार्यों में डिजिटल परिवर्तन और सुशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
कलेक्टर ने मरवाही के छात्रावासों व विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, ‘सारथी अभियान’ की प्रगति देखी
✍️ भागीरथी यादव मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शुक्रवार को मरवाही विकासखंड के विभिन्न छात्रावासों और विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालक एवं बालिका) मरवाही सहित कई संस्थानों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि जिले में ‘सारथी अभियान’ के तहत सितम्बर माह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। इस अभियान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा, डोंगरिया, लाटा, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास मरवाही (बालक एवं बालिका), पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास पेंड्रा, बालक छात्रावास पेंड्रा, कन्या छात्रावास गौरेला (नवीन), बालक छात्रावास टीकरकला गौरेला तथा सामान्य छात्रावास गुरुकुल पेंड्रारोड शामिल हैं। इन संस्थानों में अंग्रेज़ी ग्रामर, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग जैसे विषयों की प्रतिदिन एक घंटे की कक्षाएँ विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही हैं। साथ ही प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट आयोजित किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति आत्मविश्वास बढ़ सके। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की टेस्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया और कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करने, विषयों को समझकर पढ़ने और शिक्षकों से प्रश्न पूछने की आदत विकसित करने की सलाह दी। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी समस्याएँ भी जानीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे भी उपस्थित रहे।















