नगरपालिका की लापरवाही से फूटी मुख्य पाइपलाइन, बह गया हजारों लीटर पानी — नागरिकों में आक्रोश

✍️ भागीरथी यादव   मनेन्द्रगढ़। शहर की सिटी कोतवाली के सामने बुधवार शाम पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन अचानक फट गई, जिससे सड़क पर भारी मात्रा में पानी फैल गया और क्षेत्र में जलभराव हो गया। करीब दो घंटे तक लगातार बहते पानी से हजारों लीटर कीमती पेयजल व्यर्थ हो गया।   स्थानीय लोगों के अनुसार घटना की जानकारी तुरंत नगरपालिका तक पहुंचा दी गई थी, साथ ही युवाओं ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर स्थिति की गंभीरता बताई। इसके बावजूद देर रात तक मरम्मत दल मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नागरिकों का आक्रोश बढ़ता गया।   लगातार विरोध के बाद गुरुवार सुबह जेसीबी से खुदाई कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। पाइपलाइन की क्षति का आकलन और पानी आपूर्ति बहाल होने में कितना समय लगेगा, यह मरम्मत पूरा होने के बाद ही स्पष्ट होगा।   नागरिकों ने नगरपालिका से मांग की है कि जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई कर भविष्य में होने वाली पानी की बर्बादी को रोका जाए।  

देव दीपावली पर अरपा तट दीपमय — ब्राह्मण युवा आयाम का भव्य दीपदान एवं महाआरती सम्पन्न

✍️ भागीरथी यादव   बिलासपुर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सरकंडा स्थित जबड़ापारा घाट अरपा तट हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा आयोजित भव्य दीपदान और महाआरती ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।   भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में गंगा आरती, भजन-कीर्तन और अरपा मैय्या की मनोहारी महाआरती ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। दीपों की चमक और आतिशबाज़ी के साथ देव दीपावली का दिव्य उत्सव मनाया गया।   अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय सहित संगठन के पदाधिकारी, महिला इकाई और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक संरक्षण के साथ ही अरपा नदी की स्वच्छता और संरक्षण का संदेश देना रहा। उपस्थित लोगों ने नदी संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड में बनेगा स्टापडेम

  ✍️ भागीरथी यादव     मटिया नाला परियोजना के लिए 3.36 करोड़ रुपए स्वीकृत   रायपुर, 06 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और सिंचाई क्षमता बढ़ाने की दिशा में लगातार पहल कर रही है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड कसडोल के मटिया नाला में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।   इस परियोजना से क्षेत्र में निस्तारी, भूजल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति और आवागमन सुविधा में सुधार होगा। साथ ही, स्थानीय कृषक अपने स्वयं के संसाधनों से लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे।   मंत्रालय महानदी भवन रायपुर से जारी आदेश के अनुसार, योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।   यह योजना क्षेत्र में जल उपयोग की स्थिरता और कृषि उत्पादन में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

धान खरीदी में पारदर्शिता लाने कलेक्टर ने किया कंट्रोल सेल का गठन

✍️ भागीरथी यादव जगदलपुर, 06 नवम्बर 2025   खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में बस्तर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर जिला स्तरीय इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर तथा नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य धान खरीदी के दौरान होने वाली संभावित अनियमितताओं पर अंकुश लगाना और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य सुनिश्चित करना है।   खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय नया रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों तथा जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल की अनुशंसा के आधार पर यह विशेष व्यवस्था की गई है।   यह कंट्रोल सेल जिला विपणन अधिकारी कार्यालय, जगदलपुर में स्थापित किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है—   प्रभारी अधिकारी: डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येन्द्र कुमार बंजारे (मो. 78884-78891)   तकनीकी सहायक एवं डेटा प्रबंधन: सहायक प्रोग्रामर श्रीमती मेहरुन निशा (मो. 94079-43643) एवं श्री अघम भास (मो. 89628-49662)   डेटा एंट्री एवं संचालन: श्री अभिषेक पाण्डेय (मो. 96699-66770) एवं श्री अभिषेक राव (मो. 79993-64923)   लेखा अधिकारी एवं मॉनिटरिंग प्रभारी: श्री बलिराम कश्यप (मो. 99070-80814)     सेल के संचालन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने हेतु प्रत्येक गतिविधि का पृथक रजिस्टर में संधारण किया जाएगा। साथ ही, जिला एवं तहसील स्तर से प्राप्त शिकायतों और सूचनाओं के त्वरित निराकरण के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय रहेगा।   शिकायतें एवं सुझाव नियंत्रण कक्ष नंबर 74898-70170 पर दर्ज किए जा सकेंगे। सभी प्राप्त शिकायतों और उनके निराकरण की जानकारी खाद्य शाखा, जगदलपुर को नियमित रूप से भेजी जाएगी।   यह कदम किसानों को न्यायपूर्ण मूल्य दिलाने और धान खरीदी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

‘जशपुर जम्बूरी 2025’ की तैयारियां पूर्ण — कलेक्टर रोहित व्यास ने देशदेखा में किया स्थल निरीक्षण

✍️ भागीरथी यादव   रायपुर, जशपुर जिले में 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस चार दिवसीय आयोजन में जिले के युवाओं के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक भाग लेंगे।   आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने देशदेखा पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।   निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी, बिजली, सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, कैंपिंग साइट और ग्राम केरा स्थित होमस्टे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर जाकर तैयारियों की समीक्षा करें और संभावित कमियों को तुरंत दूर करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी साहसिक गतिविधियाँ सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कराई जाएं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।   चार दिवसीय ‘जशपुर जम्बूरी’ में प्रतिभागियों को रोमांच, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पहले दिन पंजीयन, स्वागत सत्र, आइस-ब्रेकर गेम्स और आर्ट वर्कशॉप होंगी। दोपहर में रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइन, जुमरिंग और रैपलिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जबकि शाम को कल्चरल एंड फन इवनिंग और रात में स्टारगेज़िंग सेशन होगा।   दूसरे और तीसरे दिन प्रतिभागी मयाली समूह में वॉटर स्पोर्ट्स (कायाकिंग, पैरामोटर, एटीवी, पेंटबॉल, हॉट एयर बलून) का आनंद लेंगे, जबकि देशदेखा समूह रानीदाह जलप्रपात, सारुडीह चाय बागान और संग्रहालय भ्रमण करेगा। शाम को सरना एथनिक रिज़ॉर्ट में सांस्कृतिक एवं संगीत संध्या का आयोजन होगा। तीसरे दिन दोनों समूह गतिविधियों का अदला-बदली कर भाग लेंगे।   अंतिम दिन, 9 नवम्बर को एडवेंचर और आर्ट रोटेशन का फाइनल राउंड और क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित होगी। दोपहर में समूह फोटो और फीडबैक सेशन के साथ ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ का समापन होगा।

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लीटर महुआ शराब जब्त – आरोपी जेल भेजा गया

✍️ भागीरथी यादव   रायपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सरिया क्षेत्र के ग्राम बरपाली में मुखबिर की सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई।   छापे के दौरान आरोपी डिग्री चौहान पिता भुजबल चौहान, निवासी बरपाली, के मकान से 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।   कार्रवाई में उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू (सरिया), रामेश्वर राठिया (बरमकेला), हबील खलखो (बिलाईगढ़), मुख्य आरक्षक उमेश तथा सुरक्षा कर्मी मुकुंदराम चौहान और ढोल नारायण चौहान की विशेष भूमिका रही।   विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की सघन जांच और कार्रवाई कर अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।  

गुरु पूर्णिमा के दिन झोराघाट में दर्दनाक हादसा — स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, चालक फरार

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा। गुरु पूर्णिमा के दिन जिले के प्रसिद्ध झोराघाट पिकनिक स्पॉट के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो ने एक दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।   टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।   सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।   गुरु पूर्णिमा के अवसर पर झोराघाट में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुँचे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।   घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बीजापुर: माओवाद की छाया से उभरता इन्द्रावती पार — विकास की नई सुबह, सात गांवों में एक साथ मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

✍️ भागीरथी यादव   बीजापुर। कभी माओवाद की छाया में सिमटा रहने वाला भैरमगढ़ ब्लॉक अब विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है। इन्द्रावती नदी पार बसे सात गांवों — उसपरी, बेलनार, सतवा, कोसलनार, ताड़पोट, उतला और इतामपार — में पहली बार प्रशासन ने एक साथ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर इतिहास रच दिया।   छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति 2025 के तहत यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मिसाल बनी है, बल्कि माओवाद प्रभावित इलाकों में विश्वास और विकास का नया अध्याय भी खोल रही है। बड़ी संख्या में माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद अब इन गांवों में प्रशासनिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। मेगा हेल्थ कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कुल 989 ग्रामीणों की जांच की। इसमें सामान्य जांच के 777, रक्तचाप 371, मुख कैंसर 344, ब्रेस्ट कैंसर 112, नेत्र जांच 199, दंत जांच 154, टीकाकरण 14, संपूर्ण टीकाकरण 8, मलेरिया 156, क्षय रोग 7 तथा उल्टी-दस्त के 24 प्रकरण शामिल रहे। इनमें 54 वरिष्ठ नागरिकों का भी परीक्षण किया गया।   कैंप के दौरान एक बालक में हृदय रोग की पुष्टि हुई, जिसे ‘चिरायु योजना’ के तहत उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी मरीजों को मौके पर उपचार और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।   शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू और डॉ. बी.एस. साहू ने बताया कि अब दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो रही हैं, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है। ग्रामीण अब भय से नहीं, बल्कि विश्वास और उम्मीद से भरे दिख रहे हैं।   बीजापुर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा, “शासन के निर्देशानुसार प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आई है।”   बीजापुर में यह पहल इस बात का प्रतीक बन गई है कि अब यह इलाका माओवाद नहीं, बल्कि मुख्यधारा और विकास की नई पहचान बनने की राह पर है।

बीजापुर: अन्नाराम-मरीमल्ला के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

बीजापुर। जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है।   जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं।   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है। इलाके की भौगोलिक स्थिति अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों से घिरी होने के कारण ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है। फिलहाल किसी भी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।   पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अतिरिक्त बलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।  

भूविस्थापितों के अधिकारों पर डाका! शेख मसीह के खिलाफ भूविस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन की कड़ी कार्रवाई की मांग

पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट   कोरबा। भूविस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने दीपका क्षेत्र में चल रहे कथित फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका को ज्ञापन सौंपते हुए शेख मसीह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।   संतोष पटेल ने आरोप लगाया कि शेख मसीह न तो दर्राखांचा, अमगांव, हरदीबाजार और न ही दीपका का मूल निवासी है, इसके बावजूद उसने खुद को ‘मूल निवासी’ बताकर एसईसीएल दीपका खदान में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पीईपी एफएस का प्रमाणपत्र हासिल किया। इसके सहारे वह ठेकेदारी कार्यों में करोड़ों-अरबों रुपये का बंदरबांट कर रहा है, जबकि असली भूविस्थापित अपने हक से वंचित हैं।   एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि शेख मसीह कोरबा सांसद से निकटता का हवाला देकर अधिकारियों पर दबाव बनाता है और अपने पक्ष में फैसले करवाता है। यह पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार और प्रभावशाली नेटवर्क के दुरुपयोग का उदाहरण बन गया है। भूविस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा भूविस्थापितों के अधिकारों पर इस तरह का अतिक्रमण न हो।   ज्ञापन की प्रतियां कलेक्टर कोरबा, पुलिस अधीक्षक कोरबा और महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका को सौंपी गई हैं। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो भूविस्थापित समुदाय आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।   “यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सैकड़ों असली भूविस्थापितों के भविष्य से जुड़ा है,” — संतोष पटेल, जिलाध्यक्ष, भूविस्थापित कोयला कर्मचारीएसोसिएशन    

अन्य खबरे

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
राजधानी में पुलिस का विशेष अभियान: 9 थाना क्षेत्रों के बदमाशों की हुई ‘हाजिरी’, 39 अपराधी सीधे कोर्ट में पेश
मनेन्द्रगढ़ में 117 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित, बालिका शिक्षा को नई राह
अंबिकापुर में प्रेस लिखे वाहन से शराब तस्करी, पत्रकारिता की आड़ में अवैध कारोबार पर उठे सवाल
रायगढ़ में छात्रों का उग्र प्रदर्शन: शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में ओडिशा–रायगढ़ मार्ग किया जाम
बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली