किश्तवाड़ में बड़ा आतंकी ऑपरेशन, ‘ऑपरेशन छतरू’ में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी
✍️ भागीरथी यादव जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छतरू के घने वन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन छतरू’ नाम से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया। भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने बताया कि तड़के अभियान के दौरान जवानों ने आतंकियों से संपर्क स्थापित किया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलियों की तेज़ बौछार शुरू हो गई। सेना ने एक्स पर बताया कि अभियान अभी भी जारी है और आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षाबल करीब पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ तेज हो गई। इस मुठभेड़ के बाद किश्तवाड़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबल वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पिछले एक साल से किश्तवाड़ के ऊंचाई वाले छतरू इलाके में आतंकी गतिविधियों में इज़ाफा देखा गया है। हाल के महीनों में सेना और पुलिस ने आतंकवाद-रोधी अभियानों को तेज किया है, जिससे कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है, और सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आज का राशिफल
✍️ भागीरथी यादव मेष आज उत्साह बना रहेगा। नए कार्यों में रुचि बढ़ेगी, आर्थिक गतिविधियों में गति आ सकती है। लेकिन स्वास्थ्य व प्रेम-संबंधों में संयम रखें। वृषभ निवेश और खर्च-प्रबंधन पर ध्यान दें। परिवार व मित्र-संबंधों में संतुलन रखना लाभदायक होगा। मिथुन आज आपके लिए बहुत अनुकूल दिन है — नए अवसर मिल सकते हैं, आय में वर्धि संभव है। मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। कर्क करियर-व्यवसाय में प्रगति होगी। वरिष्ठों से समर्थन मिलेगा। लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है। सिंह आज आपका आत्मविश्वास ऊँचा रहेगा। काम में सफलता मिलेगी। पर बड़े ऋण-उधार से बचें। स्वास्थ्य को हल्के में न लें। कन्या धैर्य व संयम की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद से बचें। स्वास्थ्य व खान-पान पर ध्यान दें। तुला आज व्यवसाय व भागीदारी से लाभ हो सकता है। प्रेम-संबंधों में संवाद बनाये रखें। वृश्चिक आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। नए स्रोत मिल सकते हैं। पर अहंकार व जिद से बचें। धनु आज मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। प्रेम-जीवन में खुशियाँ होंगी और निर्णय लेने-में समय अनुकूल है। मकर आज आपका दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है — विशेष रूप से स्वास्थ्य व पारिवारिक मामलों में। बेहतर होगा कि तर्क-विवाद से बचें। कुंभ सामाजिक व पारिवारिक रिश्तों में वृद्धि होगी। काम-काज में सहयोग मिलेगा। आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें। मीन आज घरेलू माहौल सुखद रहेगा, लेकिन काम-व्यवसाय में लापरवाही से बचें। नए साझेदारों को लेकर सावधानी रखें।
छत्तीसगढ़ में एआई नवाचारों की गूंज, युवाओं के जोश से दमका आयोजन
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में आयोजित एआई (Artificial Intelligence) आधारित नवाचार प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और युवा नवाचारकर्ताओं के जोश, रचनात्मकता एवं तकनीकी दक्षता की सराहना की। इस अवसर पर इनोवेशन फाउंडेशन, वाधवानी फाउंडेशन, नैस्कॉम फाउंडेशन, स्टार्टअप मिडिल ईस्ट, कार्व स्टार्टअप लैब और छत्तीसगढ़ शासन के बीच पार्टनरशिप एक्सचेंज के लिए समझौता पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप टीमों द्वारा विकसित विभिन्न मॉडल, सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोगों का अवलोकन करते हुए युवाओं से उनके प्रोजेक्ट्स की उपयोगिता, बाज़ार संभावनाओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा एआई तकनीक के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे नई सोच और तकनीक के साथ आगे बढ़ें और राज्य को नवाचार का केंद्र बनाएं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, निवेश आयुक्त ऋतु सैन, सचिव राहुल भगत, डीजी एसटीपीआई अरविंद कुमार, सचिव रजत कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भयावह रेल हादसे से बिलासपुर दहला – कोरबा रूट पर पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, कई यात्रियों की मौत की आशंका
✍️ भागीरथी यादव बिलासपुर। शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सुबह के व्यस्त समय में कोरबा मार्ग पर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की ताकत इतनी भयावह थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी और मौके पर धुआं फैल गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे, जबकि कई यात्री डिब्बों में फंस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया। बचाव दल गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटा है। रेलवे प्रशासन ने फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन और रेलवे विभाग ने पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
स्वच्छ तिल्दा-नेवरा अभियान: नियम तोड़ने पर 11 नवंबर से लगेगा ₹5000 का जुर्माना तिल्दा-नेवरा।
स्वच्छ तिल्दा-नेवरा अभियान के लिए नगर पालिका सख्त नियमों का पालन न करने पर लगेगा ₹5000 का जुर्माना — 11 नवंबर से लागू तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विकास सुखवानी की अध्यक्षता में व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारियों, दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को कचरा प्रबंधन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में नगर पालिका प्रशासन ने कहा कि कोई भी व्यापारी या दुकानदार खुले में कचरा नहीं फेंकेगा। हर दुकान एवं प्रतिष्ठान में कचरा काले रंग की झिल्ली/कवर में ही इकट्ठा करना होगा। नगर पालिका की कचरा गाड़ी प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी, जिसमें दुकानदारों को झिल्ली में भरा कचरा सीधे डालना होगा। नगर पालिका प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि— स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विकास सुखवानी ने कहा कि— “तिल्दा-नेवरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर नागरिक और व्यापारी की भागीदारी आवश्यक है। यदि हम सभी निर्धारित प्रणाली के अनुसार कचरा देंगे तो हमारा शहर निश्चित रूप से स्वच्छ नगर की श्रेणी में अग्रणी होगा।” नगर पालिका प्रशासन के अनुसार यह नियम 11 नवंबर 2025 से नगर क्षेत्र में पूरी सख्ती के साथ लागू होंगे। नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को ₹5000 का जुर्माना भरना पड़ेगा। बैठक में नगर पालिका CMO, सफाई शाखा के अधिकारी-कर्मचारी, पार्षद ईश्वर यदु सहित अन्य पार्षद एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 13 झूलेलाल वार्ड में सीसी रोड सहित 6 निर्माण कार्यों का शुभारंभ
वार्ड क्रमांक 13 झूलेलाल वार्ड में सीसी रोड सहित 6 निर्माण कार्यों का शुभारंभ तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा के वार्ड क्रमांक 13 झूलेलाल वार्ड में सोमवार को एक साथ लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड सहित कुल 6 विकास कार्यों का भूमि पूजन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष व वार्ड की पार्षद श्रीमती पलक विकास सुखवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने कहा— “तिल्दा-नेवरा नगर में विकास की कमी नहीं आने दूंगी। हर वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जा रहे हैं। शहर की प्रगति और जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है।” वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी ने कहा— “वार्ड क्रमांक 13 मेरा स्वयं का वार्ड है। यहाँ के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सड़क निर्माण शुरू होने से आवागमन में हो रही वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।” कार्यक्रम में उपस्थित: पार्षद ईश्वर यदु, पार्षद धर्मेंद्र डेहरिया, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, राम पंजवानी, राजेश सेतपाल, मोतीराम ज्ञानचंदानी, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नगर पालिका के CMO, इंजीनियर, एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे वार्ड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
🏗️ तिल्दा-नेवरा: झूलेलाल वार्ड (वार्ड 13) में ₹30 लाख के 6 विकास कार्यों का शुभारंभ तिल्दा-नेवरा।
यहाँ आपकी दी गई जानकारी पर आधारित सीधी-सादी खबर है: 🏗️ तिल्दा-नेवरा: झूलेलाल वार्ड (वार्ड 13) में ₹30 लाख के 6 विकास कार्यों का शुभारंभ तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा के वार्ड क्रमांक 13 (झूलेलाल वार्ड) में सोमवार को एक साथ लगभग 30 लाख रुपये की लागत के छह विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इन कार्यों में सीसी रोड का निर्माण भी शामिल है। मुख्य अतिथि और उद्घाटन विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा और नगर पालिका उपाध्यक्ष व इसी वार्ड की पार्षद श्रीमती पलक विकास सुखवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। नेताओं के वक्तव्य * नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने कहा कि वे तिल्दा-नेवरा नगर में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगी और हर वार्ड में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने शहर की प्रगति और जनता की सुविधा को अपनी प्राथमिकता बताया। * नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी ने इसे अपना स्वयं का वार्ड बताते हुए कहा कि यहाँ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि सड़क निर्माण शुरू होने से आवागमन की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। उपस्थिति इस अवसर पर पार्षद ईश्वर यदु और धर्मेंद्र डेहरिया, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, राम पंजवानी, राजेश सेतपाल, मोतीराम ज्ञानचंदानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नगर पालिका के CMO, इंजीनियर, एवं कर्मचारीगण भी इस दौरान मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे वार्ड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर को सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उपयुक्त रूप में संक्षिप्त कर दूँ?
एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कॉलोनी में अतिक्रमण का मामला गरमाया — सड़क पर बन रहा शेड बना सुरक्षा के लिए खतरा
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कॉलोनी के अंदर मेन रोड पर अतिक्रमण कर कार पार्किंग के लिए शेड निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। कॉलोनी की मुख्य सड़क पर इस तरह से किया जा रहा निर्माण न केवल नियमों की अनदेखी है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। रहवासियों के अनुसार, जिस स्थान पर यह शेड बनाया जा रहा है, वहां से रोजाना बड़ी संख्या में बाइक, कार और अन्य वाहन गुजरते हैं। ऐसे में सड़क के दोनों ओर जगह कम हो जाने से आने-जाने वालों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी के अंदर सड़क पर किसी भी तरह का स्थायी निर्माण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करेगा, बल्कि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से इस पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने और शेड निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है। अब यह देखना होगा कि एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर कब तक कार्रवाई करते हैं और कॉलोनीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक संपन्न — कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में दिए गए आवश्यक निर्देश
✍️ भागीरथी यादव डोंगरगढ़। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डॉ. नवरतन ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं वयवंदन कार्ड शिविर लगाकर शत-प्रतिशत बनाए जाएं। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली जाए। साथ ही प्रसव के 15 दिन पूर्व मितानिनों को प्रतिदिन भ्रमण कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने कहा गया। उन्होंने एएनसी-1 एवं एएनसी-4 पंजीयन में अंतर कम करने, सभी एएनसी शत-प्रतिशत करने, आयरन की गोली वितरण और संस्थागत प्रसव में वृद्धि के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव कम होने पर बागरेकसा, करमतरा एवं बुचाटोला के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी नवजात शिशुओं को बीसीजी से लेकर एमआर-1 तक सभी टीके समय पर लगाने, छूटे हुए बच्चों की ड्यू लिस्ट बनाकर समिति से साझा करने तथा युविन पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा एंट्री और भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी कहा गया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी आधार-आधारित ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करें। इस प्रणाली में शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर नवंबर माह का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी गई। समीक्षा के दौरान क्षय नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण और परिवार नियोजन कार्यक्रमों में प्रगति लाने पर जोर दिया गया। डोंगरगढ़ एनआरसी की बेड ऑक्यूपेंसी दर 100 प्रतिशत करने, मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी में कम से कम 2–3 प्रतिशत जांच एवं काउंसलिंग सुनिश्चित करने, तथा एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जांच सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में करने निर्देशित किया गया। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विप्स की गोली का नियमित वितरण एवं निगरानी के निर्देश भी दिए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल. तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्री संदीप ताम्रकार, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पूजा मेश्राम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला सलाहकार, खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा मैनेजर, सेक्टर सुपरवाइजर एवं मितानिन समन्वयक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में नाबार्ड सहायतित समूहों की रौनक, परंपरा और आत्मनिर्भरता का अद्भुत संगम
✍️ भागीरथी यादव नवा रायपुर। नवा रायपुर में जारी पांच दिवसीय राज्योत्सव में इस वर्ष परंपरा, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का शानदार संगम देखने को मिल रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे नाबार्ड सहायतित स्व-सहायता समूहों ने अपनी पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और नवाचार से लोगों का दिल जीत लिया है। राजनांदगांव जिले के जय सेवा हस्तशिल्प आर्ट गायत्री स्व-सहायता समूह ने अपने कलात्मक हुनर और उद्यमशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। समूह की महिलाएं मिट्टी, बांस और वस्त्र कला के क्षेत्र में विशेष पहचान बना रही हैं। उनके द्वारा तैयार किए गए झूमर, दिया स्टैंड, फूलदानी, लैम्प, हैंगर, कुर्ती ड्रेस और ज्वेलरी जैसे उत्पाद स्टॉल पर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नाबार्ड के सहयोग से संचालित अन्य समूहों ने भी अपने हुनर की झलक प्रस्तुत की। बांस कला से बने टी-ट्रे, सजावटी वस्तुएं, कपड़ों पर हेंड प्रिंटिंग, गोदना आर्ट, कोसा सिल्क, खादी सिल्क और कॉटन पर पारंपरिक लोककला डिज़ाइनिंग ने आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव कराया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में नाबार्ड की भूमिका सराहनीय रही है। संस्था न केवल स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण और वित्तीय सहयोग प्रदान कर रही है, बल्कि विपणन और पैकेजिंग जैसे आधुनिक कौशल भी सिखा रही है। इन प्रशिक्षणों से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में योगदान दे रही हैं। राज्योत्सव में जय सेवा हस्तशिल्प आर्ट, शबरी मार्ट, बांस हस्तशिल्प, कोसा सिल्क और खादी कला प्रदर्शनी जैसे स्टॉलों ने दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा। इन स्टॉलों पर परंपरा, पर्यावरण और उद्यमशीलता का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। राज्य में नाबार्ड द्वारा कृषि, ग्रामीण उद्यम, बांस मिशन, महिला आजीविका कार्यक्रम, किसान क्लब और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन पहलों से हजारों महिलाएं और युवा आत्मनिर्भर बनकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं।
















