कवर्धा में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार

✍️ भागीरथी यादव तुलसी पारा इलाके से चल रहा था अवैध धंधा, मोबाइल-व्हाट्सएप से तय होते थे सौदे कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वनांचल जिले कवर्धा में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला कवर्धा थाना क्षेत्र के तुलसी पारा इलाके में अपने मकान से देह व्यापार का अवैध संचालन कर रही थी। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला अपने घर में युवक-युवतियों को किराए पर कमरे उपलब्ध कराती है और वहीं देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना कवर्धा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मोहल्लेवासियों से पूछताछ की और मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में कोई अन्य संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में महिला टूट गई। उसने स्वीकार किया कि वह पैसों के बदले अपने मकान में देह व्यापार के लिए कमरे उपलब्ध कराती थी और ग्राहकों को लड़कियां भी मुहैया कराती थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। वह लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय करती थी। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में कई संदिग्ध और तथाकथित सफेदपोश व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी सामने आए हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि मोबाइल डेटा के आधार पर अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। कबीरधाम पुलिस ने साफ किया है कि देह व्यापार जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 170/126 एवं 135(3) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लिंहाईपुर में महिला की हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार

  कवर्धा। जिले के लिंहाईपुर गांव में महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। 12 जनवरी को सरोजनी बंजारे को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में मौत को सामान्य बताया गया, लेकिन जांच में हत्या का मामला सामने आया। पंडरिया थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान पति दीप सागर बंजारे से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।  

पाली ब्लॉक कांग्रेस की कमान सत्यनारायण पैकरा के हाथ, कार्यकर्ताओं में उत्साह

ज्ञान शंकर तिवारी     पाली। कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी नेतृत्व ने पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सत्यनारायण पैकरा को सौंपी है। संगठन द्वारा जारी सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही पाली क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सत्यनारायण पैकरा लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़, संगठनात्मक अनुभव और कार्यकर्ताओं के बीच भरोसे को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है। उनकी नियुक्ति को संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। नियुक्ति के बाद सत्यनारायण पैकरा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। पाली ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सत्यनारायण पैकरा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी और क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।

राउत नाचा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव पगड़ी-साल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित

✍️ भागीरथी यादव   कोरबा। जिला कोरबा के ग्राम मुढ़ाली में आयोजित पारंपरिक मड़ाई मेला एवं राउत नाचा कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का सजीव उदाहरण बना। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय जिला अध्यक्ष श्री नत्थू लाल यादव को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विनोद कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के कर-कमलों से समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्री नत्थू लाल यादव को स्मृति चिन्ह, पगड़ी और साल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निरंतर समाजसेवी योगदान और संगठनात्मक सक्रियता के लिए दिया गया। समाज सेवा को मिली नई पहचान मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री नत्थू लाल यादव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहकर समाज को एकजुट करने का कार्य किया है। बधाइयों का लगा तांता सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों और ग्रामीणजनों ने श्री यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, सम्मान और पारंपरिक लोकसंस्कृति के रंग में रंगा रहा। लोकसंस्कृति और सम्मान का संगम राउत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति और मड़ाई मेले की परंपराओं के बीच हुआ यह सम्मान समारोह आयोजन की गरिमा को और ऊंचाई देता नजर आया।  

यात्री सुरक्षा सर्वोपरि, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

✍️ भागीरथी यादव   सड़क सुरक्षा माह में एमसीबी जिले में बसों की रात्रिकालीन सघन जांच एमसीबी। सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत यात्रियों की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग ने जिले में सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में विभिन्न मार्गों पर रात्रिकालीन सघन जांच अभियान चलाकर बसों की फिटनेस, परमिट और बीमा सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। दस्तावेजों की कमी और तकनीकी खामियां उजागर अभियान के दौरान कई बसों में आवश्यक दस्तावेज अधूरे पाए गए, वहीं कुछ वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और तकनीकी खामियां भी सामने आईं। ऐसे मामलों में परिवहन विभाग ने नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों की मौजूदगी में चला विशेष अभियान इस विशेष जांच अभियान का नेतृत्व प्रभारी परिवहन निरीक्षक मनोज भारती ने किया। उनके साथ परिवहन उप निरीक्षक डानेश्वर इनसेना, प्रधान आरक्षक विजय ठाकुर सहित परिवहन विभाग का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा और जांच प्रक्रिया को गंभीरता से अंजाम दिया। सिर्फ चालान नहीं, जागरूकता भी उद्देश्य इस अवसर पर प्रभारी परिवहन निरीक्षक मनोज भारती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों, विशेषकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सीधे जीवन से जुड़ा विषय है। नियमों का पालन करने की अपील परिवहन विभाग ने वाहन चालकों, स्कूल प्रबंधन और आम नागरिकों से अपील की है कि वे सभी यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं और अपने वाहनों को तकनीकी रूप से सुरक्षित व नियमसम्मत रखें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।

कागज़ों में तीन शिक्षक, ज़मीनी हकीकत में चपरासी संभाल रहा स्कूल

✍️ भागीरथी यादव   जनकपुर ब्लॉक के सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली एमसीबी। देश की सबसे बड़ी शिक्षा व्यवस्था होने का दावा करने वाली सरकारी प्रणाली की जमीनी सच्चाई एक बार फिर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले के जनकपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत कमर्जी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में हालात इतने बदतर हैं कि कागज़ों में तैनात शिक्षक स्कूल से नदारद हैं और बच्चों की पढ़ाई एक चपरासी के भरोसे छोड़ दी गई है। विद्यालय में कुल 68 छात्र अध्ययनरत हैं। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां एक प्रधान पाठक और दो सहायक शिक्षक पदस्थ हैं। लेकिन जब दोपहर लगभग 2 बजे विद्यालय का जायजा लिया गया, तो सच्चाई चौंकाने वाली थी। खुला स्कूल, भटकते बच्चे, खाली कक्षाएं विद्यालय भवन खुला मिला, बच्चे परिसर में इधर-उधर घूमते नजर आए, लेकिन कक्षाओं में पढ़ाने वाला कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों शिक्षक बिना किसी सूचना और अनुमति के अनुपस्थित हैं। न समय तय है, न जवाबदेही—बस स्कूल चल रहा है कागज़ों में। 68 बच्चों का भविष्य एक चपरासी के हवाले सबसे गंभीर और चिंताजनक तथ्य यह सामने आया कि पूरे विद्यालय की जिम्मेदारी एक चपरासी के भरोसे छोड़ दी गई है। यह व्यक्ति पढ़ाने के लिए नियुक्त नहीं है, फिर भी वही बच्चों की निगरानी और विद्यालय संचालन संभाल रहा है। यह स्थिति न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ भी है। शिक्षा का अधिकार या मज़ाक? यह मामला केवल शिक्षकों की गैरहाजिरी का नहीं, बल्कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के खुले उल्लंघन का है। जब शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं, तो सिर्फ कक्षाएं ही खाली नहीं होतीं—बच्चों का भरोसा, उनका उत्साह और उनके सपने भी धीरे-धीरे टूटने लगते हैं। दावों और ज़मीनी सच्चाई में गहरी खाई सरकार एक ओर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूलों के उन्नयन के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे विद्यालय इस बात की गवाही दे रहे हैं कि कई सरकारी स्कूल महज़ कागज़ी औपचारिकता बनकर रह गए हैं। अब सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शिक्षा विभाग इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करेगा? क्या बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरेगी? या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा? यह प्रकरण केवल एक स्कूल तक सीमित नहीं है, बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, जो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की शिक्षा के साथ रोज़ाना समझौता कर रही है।

नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद सर्राफा बाजार अलर्ट मोड पर

    प्रदेशभर की ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर प्रवेश पर रोक, एसोसिएशन ने तय की सख्त सुरक्षा नीति रायपुर। नवापारा-राजिम क्षेत्र में हुई सनसनीखेज सर्राफा लूट की घटना के बाद पूरे प्रदेश के स्वर्ण व्यवसायियों में चिंता और आक्रोश का माहौल है। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और व्यापारियों में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाए हैं। संगठन द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम और दूरगामी फैसले लिए गए। ऑनलाइन बैठक में बनी प्रदेशव्यापी रणनीति प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस आपात बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि जुड़े। बैठक में हालिया लूटकांड, दुकानों में सुरक्षा की कमजोर कड़ियां और अपराधों पर नियंत्रण के व्यावहारिक उपायों पर गंभीर मंथन किया गया। हेलमेट-बुर्का पहनकर दुकान में प्रवेश पर सख्त रोक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट, बुर्का, स्कार्फ या किसी भी तरह से चेहरा ढककर आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसोसिएशन का मानना है कि इस नियम से संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगेगी और अपराधियों की पहचान करना आसान होगा। सीसीटीवी व्यवस्था होगी और अधिक मजबूत सभी सर्राफा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपडेट रखें। खासतौर पर प्रवेश और निकास द्वार पर ऐसे कैमरे लगाए जाएं, जिससे हर व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो सके। जरूरत पड़ने पर फुटेज तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराई जा सके। जिलावार अनुभव साझा, सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बैठक के दौरान विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुई घटनाओं और सुरक्षा चुनौतियों को साझा किया। सभी ने एकमत से व्यापारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आपसी समन्वय और सतर्कता बढ़ाने पर सहमति जताई। सरकार और पुलिस से विशेष सुरक्षा की मांग सर्राफा एसोसिएशन ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ज्वेलरी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। साथ ही नवापारा-राजिम सर्राफा लूटकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि व्यापारियों में भरोसा बहाल हो सके।  

बिलासपुर में अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़

  तारबाहर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, पश्चिम बंगाल का युवक देशी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार बिलासपुर। शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तारबाहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कॉलोनी स्थित उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास एक संदिग्ध युवक थैला लेकर किसी बड़ी वारदात या अवैध सौदे की फिराक में खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तारबाहर पुलिस और आरपीएफ बिलासपुर की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से सतर्क टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के थैले से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और तीन रेल टिकट बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी की पहचान सद्दाम हसन शेख, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अवैध हथियारों की सप्लाई के उद्देश्य से शहर पहुंचा था। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि उसके संपर्क किन-किन आपराधिक गिरोहों से हैं और हथियार किसे सौंपे जाने थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय हथियार तस्करों और अपराधियों में खलबली मची है तथा आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।  

कांकेर जिले के चारामा में पंचायत व्यवस्था ठप, सरपंच संघ का प्रशासन पर गंभीर आरोप

✍️ भागीरथी यादव     एक साल से विकास कार्य बंद, डीएमएफ व मनरेगा राशि रोके जाने का दावा कांकेर/चारामा। कांकेर जिले के चारामा विकासखंड में पंचायत स्तर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विकास कार्यों के ठप होने से ग्रामीण अंचलों में जनकल्याणकारी योजनाएं केवल कागजों तक सिमटकर रह गई हैं। यह गंभीर आरोप चारामा विकासखंड सरपंच संघ एवं पंचों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए। सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले लगभग एक वर्ष से ग्राम पंचायतों में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो पा रहा, जिससे आम ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालात इतने खराब हैं कि पंचायतों में केवल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का काम ही हो रहा है, जबकि विकास से जुड़ी अधिकांश योजनाएं पूरी तरह बंद पड़ी हैं। 64 पंचायतों की डीएमएफ राशि रोके जाने का आरोप सरपंच संघ ने आरोप लगाया कि चारामा विकासखंड की 64 ग्राम पंचायतों को मिलने वाली डीएमएफ (जिला खनिज निधि) की राशि रोकी गई है, जिससे सड़क, नाली, पेयजल, भवन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मनरेगा ठप, ग्रामीण बेरोजगारी बढ़ी संघ का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत रोजगारमूलक कार्य शुरू नहीं हो पा रहे, जिससे ग्रामीण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। वहीं 15वें वित्त आयोग की राशि समय पर जारी नहीं होने से पंचायतों की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। कलेक्टर की अनुपस्थिति और कथित दुर्व्यवहार पर नाराजगी प्रेस वार्ता के दौरान सरपंच संघ ने जिला प्रशासन के रवैये पर भी नाराजगी जाहिर की। संघ का आरोप है कि जब भी सरपंच अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने जाते हैं, तो या तो उन्हें अनुपस्थित बताया जाता है या फिर कथित रूप से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है, जिससे जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है। मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन सरपंच संघ ने जिला प्रशासन से जल्द सभी लंबित मांगों का समाधान करने की मांग की है। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

किसान से धोखाधड़ी मामला: कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को सशर्त जमानत, आज शाम जेल से रिहाई

✍️ भागीरथी यादव   जांजगीर-चांपा। किसान से धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया है। जमानत आदेश जारी होने के बाद विधायक साहू को आज शाम जिला जेल से रिहा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले न्यायालय ने विधायक बालेश्वर साहू को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। आज चालान पेश होने के बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें यह राहत मिली। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में पहले से ही सरगर्मी बनी हुई थी। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला जेल पहुंचकर विधायक साहू से मुलाकात किए जाने के बाद चर्चाएं और तेज हो गई थीं। अब जमानत मिलने की खबर के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मामला और आरोप विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ चाम्पा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई थी। जांच की जिम्मेदारी सीएसपी योगिता बाली खापर्डे जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय उप निरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा (चाम्पा थाना) को सौंपी गई थी। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आज न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायिक प्रक्रिया चालान स्वीकार करने के बाद CJM न्यायालय ने जेल वारंट जारी किया था। इसके पश्चात विधायक साहू ने रेगुलर बेल के लिए आवेदन दिया, जिसे पहले खारिज कर दिया गया था। हालांकि, ताजा सुनवाई में न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत प्रदान कर दी। फिलहाल, विधायक को राहत जरूर मिली है, लेकिन मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यह प्रकरण आने वाले दिनों में राजनीतिक और कानूनी दोनों ही मोर्चों पर चर्चा का विषय बना रहेगा।

अन्य खबरे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित