सूरज बड़जात्या की ‘विवाह’ का नया रंग: क्या वेदांग रैना बनेंगे नए प्रेम?

अपनी पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ के साथ अपनी अनटाइटल्ड फैमिली ड्रामा पर काम कर रहे हैं। इसी बीच, उनकी अगली बड़ी योजना को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबरों के अनुसार, बड़जात्या अपनी कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को आधुनिक दौर के हिसाब से ढालने की तैयारी में हैं, और इस कड़ी में उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘विवाह’ का नाम सबसे ऊपर है। स्वतंत्रता दिवस के इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो:राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज बड़जात्या ‘विवाह’ को एक नए रूप में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। साल 2006 में रिलीज हुई इस ओरिजिनल फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी। कौन लेगा शाहिद कपूर की जगह? रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विवाह’ के नए संस्करण में ‘प्रेम’ का किरदार निभाने के लिए एक नए चेहरे पर विचार किया जा रहा है। इस भूमिका के लिए जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वह हैं वेदांग रैना। वेदांग को हाल ही में करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ देखा गया था। अगर ये खबरें सच साबित होती हैं, तो वेदांग रैना ‘विवाह’ के नए संस्करण में शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए प्रेम के किरदार को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन अगर वेदांग को इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए चुना जाता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है। दर्शकों को यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या वेदांग रैना इस क्लासिक प्रेम कहानी में अपनी नई पहचान बना पाएंगे और ‘विवाह’ के जादू को फिर से दोहरा पाएंगे। फिलहाल, फैंस सूरज बड़जात्या की इस अनटाइटल्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और साथ ही इस बात पर भी नजर बनाए हुए हैं कि उनकी अगली घोषणा क्या होगी।

‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने रचा था इतिहास: राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने आज भी कायम रखा क्रेज

सुपरस्टार प्रभास के फिल्मी करियर में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को एक मील का पत्थर माना जाता है। जाने-माने निर्देशक एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने न केवल तेलुगु फिल्म उद्योग में बल्कि पूरे भारत में, विशेषकर बॉलीवुड दर्शकों के बीच, प्रभास को एक बड़ा नाम बना दिया था। CG Crime News : धमतरी में हुई थी रायपुर के 3 युवकों की हत्या, अब धमतरी के युवक का बालोद में Murder… ‘बाहुबली’ सीरीज का पहला पार्ट जिस सवाल पर खत्म हुआ था, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ – इस सवाल ने पूरे देश को अपनी तरफ खींच लिया था। हालाँकि, यह सिर्फ एक सवाल नहीं था, बल्कि इस एक्शन फैंटसी फिल्म का हर एक सीन, उसके विज़ुअल्स, और दमदार कहानी ने दर्शकों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी। आज भी, जब भी ‘बाहुबली’ की बात होती है, तो लोगों के बीच वही उत्साह और दीवानगी देखने को मिलती है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दिलाई। प्रभास का दमदार अभिनय और राजामौली का शानदार निर्देशन इस फिल्म की सफलता की मुख्य वजह रहे। यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, और इसका क्रेज आने वाले कई सालों तक कायम रहने की उम्मीद है।

उदयनिधि स्टालिन ने देखी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’, ट्वीट कर बताया कैसी लगी

सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म ‘कुली’ कल यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का इंतज़ार रजनीकांत के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। पिकअप वैन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 30 अन्‍य घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख ‘कुली’ की रिलीज़ से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले, कई जानी-मानी हस्तियाँ सोशल मीडिया पर रजनीकांत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके 50 साल पूरे करने पर बधाई दे रही हैं। पूर्व अभिनेता और वर्तमान में तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के ज़रिए ‘थलाइवर’ को बधाई दी। स्टालिन ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘कुली’ फिल्म देख ली है और उन्होंने इसकी खूब तारीफ़ की है, जिससे फैंस का जोश और बढ़ गया है। ‘कुली’ का निर्देशन किसने किया है और फिल्म की कहानी क्या है, इस बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रजनीकांत की मौजूदगी ही फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की टक्कर में कौन बाजी मारता है।

वेब सीरीज़ की समीक्षा: लेखक ने दिया दमदार विषय, लेकिन पात्रों की कार्यशैली में कमी

हाल ही में रिलीज़ हुई एक वेब सीरीज़ की कहानी, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है, अपने कथानक में जोखिम की कमी के कारण दर्शकों को निराश कर रही है। वेब सीरीज़ के एक लोकप्रिय संवाद “अगर रिस्क नहीं लेना है तो हम इस जॉब में क्या कर रहे हैं?” को देखें, तो यह सीरीज़ खुद उसी भावना को पूरा करने में असफल दिखती है। समीक्षा के अनुसार, इस सीरीज़ में पात्रों की कार्यशैली में वह रोमांच और जोखिम नज़र नहीं आता, जो दर्शकों को बांधे रख सके। ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इस सीरीज़ को लेखक गौरव शुक्ला और भावेश मंडालिया ने लिखा है। यह उन गुमनाम जासूसों की कहानी है, जो देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। ये ऐसे जासूस हैं जिन्हें उनके काम के लिए कभी सम्मान या पहचान नहीं मिलती। हालाँकि सीरीज़ का आधार मजबूत है और इसकी कहानी उन गुमनाम नायकों को सम्मान देने की कोशिश करती है, लेकिन प्रस्तुति में जोखिम की कमी इसकी रोचकता को कम कर देती है। दर्शकों को उम्मीद थी कि जासूसी पर आधारित यह सीरीज़ रोमांच और अप्रत्याशित मोड़ों से भरपूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संक्षेप में, सीरीज़ का विषय बहुत अच्छा है, लेकिन उसके क्रियान्वयन में जोखिम और रोमांच की कमी इसकी सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरती है।

कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे

पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ काम किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के काम की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच सारा अली खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अकेली नहीं बल्कि एक बीजेपी नेता के साथ नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ देखा गया हो। इससे पहले भी सारा उनके साथ वेकेशन मनाते दिख चुकी हैं। अब एक बार फिर दोनों की साथ में मौजूदगी से रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई हैं, जिससे उनके फैंस खासे उत्साहित हैं। सामने आए इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन भी आने लगा है। BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज फिर साथ दिखे सारा और अर्जुन सामने आए वीडियो को देखकर जाहिर हो रहा है कि ये किसी गुरुद्वारे के बाहर का है, जहां सारा अली खान और अर्जुन बाजवा दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। सारा अली खान व्हाइट सूट पहने दिख रही हैं। उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से कवर किया है। वहीं अर्जुन बाजवा भी उनके पीछे-पीछे ही कैजुअल कपड़ों में नजर आते हैं। दोनों को अलग कार में बैठते हुए देखा जा सकता है। सारा हाथ हिलाकर अर्जुन को बाय-बाय भी कहती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और इस पर लोगों के कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘सारा और अर्जुन की जोड़ी जम रही है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘अब पटौदी फैमिली की लाडली, पंजाबी परिवार की बहू बनेगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सारा अली खान का ये बॉयफ्रेंड है, पटौदी फैमिली का होने वाला दामाद।’ पहले भी दिखे साथ बता दें, इससे पहले सारा अली खान, अर्जुन बाजवा के साथ गोवा और राजस्थान वेकेशन पर भी नजर आई थीं, जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। इसके अलावा दोनों एक साथ केदारनाथ भी गए थे। बीते हफ्ते दोनों का एक और वीडियो सामने आया था, हिमाचल प्रदेश के जहालमत पाटन वैली, लाहौल स्पीति का था। दोनों को एक साथ मैगी प्वाइंट पर देखा गया था। कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि कौन हैं अर्जुन बाजवा? सारा अली खान के साथ हाल ही में देखे गए अर्जुन बाजवा का पूरा नाम अर्जुन प्रताप बाजवा है। वे एक सुपर मॉडल, एक्टर, और MMA फाइटर होने के साथ-साथ एक राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं। वो खुद भी भाजपा नेता हैं। अर्जुन के पिता फतेह जंग सिंह बाजवा पंजाब के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब उपाध्यक्ष के पद पर हैं। इससे पहले वे कांग्रेस विधायक भी रह चुके हैं। अर्जुन का करियर कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। उन्होंने फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अभिनय किया और साल 2013 में फिल्म ‘स्लिंग’ में मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभु देवा को असिस्ट भी किया था। इसके अलावा, वे ऑस्कर-नॉमिनेटेड डायरेक्टर गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ में भी नजर आ चुके हैं। जीता था चुनाव मॉडलिंग की दुनिया में भी अर्जुन ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रोहित बल और वरुण बल जैसे जाने-माने डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। फिटनेस के प्रति जुनून के चलते वे जिमनास्ट और MMA फाइटर भी हैं। राजनीति में रुचि होने के कारण अर्जुन ने 2019 में जिला परिषद चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी की ओर से सबसे युवा प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल किया था। उन्हें पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर (ग्रुप B) की पेशकश भी मिली, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। अर्जुन ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से शिक्षा प्राप्त की है और उनके पास राजनीति और कृषि में डिग्री है। कांग्रेस से जब उनके पिता अलग हुए तो उन्होंने भी बेजीपी का दामन थाम लिया था।

अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात

नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सावन सोमवार के पावन अवसर पर पति अश्विन के. वर्मा के साथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. सावन महीने के आध्यात्मिक महत्व को समझते हुए, कपल ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खींची गई तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें से एक फोटो में वह भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हैं. बता दें कि भगवान शिव के मंदिरों में यह परंपरा है कि भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं धीरे से कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि नंदी भगवान शिव के बहुत करीबी हैं और उनके द्वारपाल भी हैं. भक्तों का विश्वास है कि नंदी उनकी मनोकामनाओं को भगवान शिव तक जरूर पहुंचा सकते हैं. पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम! कौन था मास्टरमाइंड मूसा और बाकी 2 आतंकी, जो हो गए ढेर कुछ तस्वीरों में अभिनेत्री अपने पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, “सावन सोमवार और मेरे महाकाल. जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव.” इसके साथ उन्होंने अपने पति अश्विन के. वर्मा और कुछ अन्य लोगों को भी टैग किया. साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘जय महाकाल’, ‘उज्जैन’, ‘अनुपमा’, ‘दिव्य’, और ‘सावन सोमवर’ लिखा. दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल ‘श्रीमयी’ का रीमेक बताया जाता है. इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. बता दें कि रूपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ से पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.

सिंगर के घर में अचानक लगी मौतों की झड़ी, 2 साल में 3 लोगों ने कहा अलविदा, तीन दिन बाद ही बेटे की मौत ने हिला दी थी जिंदगी

बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर बी प्राक की आवाज का जादू भारत के साथ विदेशों में भी खूब चलता है। यही कारण है कि उनके गाने सुपरहिट रहते हैं। अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट गानों को आवाज दे चुके सिंगर बी प्राक की जिंदगी काफी मुश्किल रही है। कड़ी मेहनत, खूब लग्न और सच्ची नीयत से शोहरत का खास मुकाम हासिल करने वाले बी प्राक की जिंदगी में भी कभी बेहद मुश्किल दौर आया था। एक दौर ऐसा था जब बी प्राक के घर पर मौत का साया मंडराने लगा था और महज 2 साल के अंदर ही परिवार के 3 लोगों की मौत ने उनकी जिंदगी उथल-पुथल कर दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा दुख उन्हें हुआ था बेटे की मौत पर जो महज 3 दिन के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गया था। CM साय से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने की मुलाकात इतना भारी बोझ…. बी प्राक ने जब इस दुखद किस्से को सुनाया था तो उनका गला रुंध गया था। रुंधे गले से बी प्राक ने बताया कि जब महज 3 दिन के बच्चे की मौत के बाद उसे उठाया तो इतना बोझ लगा जैसे सारी धरती हाथों में रखी हो। बी प्राक ने बीते दिनों शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इसको लेकर खुलकर बात की थी। बी प्राक ने बताया था कि कोरोना के बाद जब सारी चीजें पटरी पर लौट रही थीं तो हमें भी उम्मीद जगी थी। लेकिन मौत का साया मेरे परिवार पर मंडराने लगा था। 2 साल में परिवार के 3 लोगों ने जिंदगी से हाथ धो लिया। 2021 में सबसे पहले मेरे चाचा की मौत हो गई। इसके बाद उनके पिता ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दोनों मौतों से उनका परिवार पूरी तरह रीकवर नहीं हुआ था कि उनके बेटे की मौत हो गई। बेटा महज 3 दिन का था और जिंदगी की जंग हार गया। बी प्राक ने बताया था कि मैं अपनी पत्नी को झूठ बोलता रहा और ये बताता रहा कि बेटा आईसीयू में है। लेकिन बेटे की मौत के बाद मैंने जब उसे उठाया तो बहुत बोझिल लगा। 3 दिन के बच्चे का भार आज भी मेरा मन कचोटता है। रिश्वत लेते जेई का वीडियो वायरल, बिजली विभाग ने तत्काल किया निलंबित पत्नी को इस बात की है शिकायत बी प्राक ने ये भी बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें आज तक इस बात के लिए माफ नहीं कर पाई कि उन्होंने बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं दिखाया। बी प्राक ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती। मैं ये बात जानता था और उससे झूठ बोलता रहा और अकेले में ही दफना दिया। जब मैं लौटा तो मेरी पत्नी ने मुझसे यही कहा कि दफना आए न बेटे को मुझे आखिरी बार उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया। बी प्राक ने बताया था कि उनकी पत्नी आज भी इस बात को लेकर उनसे खफा रहती है। आज बी प्राक बॉलीवुड के सबसे धाकड़ सिंगर्स में से एक बन गए हैं।

एकता कपूर का ALTT ऐप से नहीं कोई लेना-देना, सरकार के बैन लगाने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘4 साल पहले ही…’

सरकार ने अश्लील कंटेंट के कारण ALTT, ULLU और 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपने सारे संबंध तोड़ लिए थे।’ केंद्र सरकार ने एडल्ड कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए कुल 25 डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों में ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ उल्लू, बिग शॉट्स, डेसफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप और जलवा ऐप शामिल हैं। कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दिया बयान, कही ये बात ALTT पर बैन लगाने के बाद एकता कपूर ने दी सफाई एकता कपूर ने बयान में कहा, ‘हम पहले ही साल 2021 में ALTT से अलग हो चुके हैं।’ उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की तरफ से भी ये बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि एकता और शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है। वहीं, एकता ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका या उनकी मां शोभा का एएलटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा एएलटी को बंद कर दिया गया है। हालांकि, एकता कपूर और शोभा कपूर का एएलटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जून 2021 में ही एएलटी से अपने संबंध तोड़ लिए थे। उपरोक्त तथ्यों के विपरीत किसी भी तरह के आरोप का पुरजोर खंडन किया जाता है और मीडिया से अनुरोध है कि वे सबको सही जानकारी दें।’ बयान के अंत में लिखा गया, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ अपना व्यवसाय संचालित करती रहती है।’ Chhattisgarh Highcourt ने SSP को अवमानना नोटिस किया जारी, जानिए पूरा मामला… 25 प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का सरकारी निर्देश इससे पहले मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद उल्लू ने मई में शो ‘हाउस अरेस्ट’ को हटा दिया था। बता दें कि पांच प्लेटफॉर्म्स, जिन्हें पहले मार्च 2024 में ब्लॉक कर दिया गया था। उन्होंने नए वेबसाइट डोमेन पर अश्लील सामग्री प्रकाशित करना शुरू कर दिया था। सरकार ने अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण उल्लू, एएलटीटी और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने वाले ऐप्स में एएलटीटी, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

दूध सी सफेद हसीना की चाहत में दाऊद इब्राहिम बन गया था मजनू, हर जगह करता था पीछा, फिर रातों-रात हुई गायब

बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां अभिनेता या अभिनेत्रियां एक हिट फिल्म के बाद रातोंरात स्टार बन जाते हैं, लेकिन फिर अचानक ही सुर्खियों से गायब हो जाते हैं। ऐसी ही एक रहस्यमयी अभिनेत्री थीं जैस्मीन धुन्ना, जिन्हें साल 1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ से खासी लोकप्रियता मिली, लेकिन जैसे ही उनकी लोकप्रियता ने रफ्तार पकड़ी, वह एकाएक फिल्मी दुनिया से ओझल हो गईं। आज भी उनकी गुमशुदगी और निजी जीवन को लेकर कई तरह की अटकलें और कहानियां सामने आती रहती हैं। लोग जानना चाहते हैं कि वो अब कहां हैं, क्या कर रही हैं और कैसी जिंदगी जीती हैं। कोरबा वनमंडल में 42 हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल वीराना से रातोंरात मिली पहचान ‘वीराना’ फिल्म रामसे ब्रदर्स श्याम और तुलसी रामसे द्वारा निर्देशित थी। यह एक लो-बजट हॉरर फिल्म थी, जिसका कुल बजट सिर्फ 60 लाख रुपये था। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की और जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फिल्म में जैस्मीन ने एक रहस्यमयी और डरावनी महिला की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों के मन में आज भी बसी हुई है। उनकी खूबसूरती और रहस्यमयी अंदाज ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। उनकी रंगत की भी खूब चर्चा हुई और लोग उन्हें मिल्की ब्यूटी कहने लगे। बहुत कम लोग जानते हैं कि जैस्मीन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में की थी। उन्होंने ‘हातिम ताई’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी निभाईं। उनके नाम केवल कुछ ही फिल्में दर्ज हैं ‘सरकारी मेहमान’ और ‘तलाक’ जैसी कम बजट की फिल्मों में उन्होंने सहायक भूमिकाएं निभाईं, लेकिन ‘वीराना’ के बाद उनका करियर ठहर सा गया और वह जल्द ही फिल्मी परदे से गायब हो गईं। दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम जैस्मीन की गुमशुदगी को लेकर कई चौंकाने वाले दावे सामने आए। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उनका नाम जुड़ने लगा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दाऊद जैस्मीन के दीवाने है। कहा जाता था कि जहां जैस्मीन जाती थीं वो भी वहां पहुंच जाते थे। इसके अलावा भी उन्होंने अपने गुर्गे उनके पीछे छोड़ रखे थे, जो हमेशा एक्ट्रेस का पीछा किया करते थे। वह उन्हें महंगे तोहफे भेजता था और लगातार संपर्क में आने की कोशिश करता था। दाऊद का नजदीक आने की कोशिश करना जैस्मीन के लिए तनाव और असुरक्षा का कारण बनने लगा। कहा जाता है कि उन्हें धमकियां तक मिलने लगीं, जिसके चलते उन्होंने धीरे-धीरे फिल्म जगत से दूरी बनानी शुरू कर दी। जैस्मीन अब कहाँ हैं? करियर के शीर्ष पर रहते हुए जैस्मीन ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया और अचानक सभी की नजरों से ओझल हो गईं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अचानक विदाई ने कई सवाल खड़े किए। कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने देश छोड़ दिया है, जबकि कुछ ने माना कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड के डर से खुद को समाज से अलग कर लिया है। उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में आज भी पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, फिल्म ‘वीराना’ के उनके सह-कलाकार हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जैस्मीन अब अमेरिका में रहती हैं और एक सफल उद्यमी बन चुकी हैं। खेत में पंप चालू करने के दौरान किसान दंपती की मौत, आए करंट की चपेट में एक रहस्य जो आज भी बना हुआ है दरअसल जैस्मीन धुन्ना का असली नाम जैस्मीन भाटिया है और उन्होंने राहुल तुगनैत नामक एक एनआरआई से शादी कर ली है। इन बातों की पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है, क्योंकि जैस्मीन कभी मीडिया के सामने नहीं आईं। उनकी कोई सार्वजनिक तस्वीर, इंटरव्यू या बयान सामने नहीं आया है। जैस्मीन धुन्ना की कहानी एक ऐसे कलाकार की कहानी है जिसने कम समय में खूब नाम कमाया, लेकिन जिनकी जिंदगी में पर्दे के पीछे चल रही घटनाएं उन्हें अंधेरे की ओर ले गईं। अंडरवर्ल्ड के कथित हस्तक्षेप ने उनके करियर और निजी जीवन पर जो प्रभाव डाला, वह एक भयावह सच्चाई की तरह सामने आता है।

अन्य खबरे

कोविड मृत्यु बीमा दावा खारिज करना पड़ा महंगा, मैक्स लाइफ को 1 करोड़ रुपये भुगतान का आदेश
छत्तीसगढ़ शासन में आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, प्रशासनिक आदेश जारी
रायपुर–ओडिशा रेल रूट पर बड़ा असर: यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
जांजगीर-चांपा: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट, आदतन अपराधी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी सुनील कश्यप गिरफ्तार
सड़क सुरक्षा से सेवा तक: चिरमिरी पुलिस की पहल, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब।