भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग को नई गति, राजनाथ सिंह ने सिडनी में नौसैनिक अड्डों का किया दौरा 🇮🇳🤝🇦🇺
✍️ भागीरथी यादव भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे दिन सिडनी में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुख अड्डे एचएमएएस कुट्टाबुल का दौरा किया। उन्होंने एडमिरल हडसन जहाज पर सवार होकर सिडनी हार्बर की आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और नौसेना की परिचालन क्षमताओं का जायजा लिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने उनका स्वागत किया और फ्लीट बेस ईस्ट के जल दौरे में साथ रहे। राजनाथ सिंह को रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण और संचालन से जुड़ी जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा — > “सिडनी में ऐतिहासिक और रणनीतिक नेवल बेस एचएमएएस कुट्टाबुल का दौरा किया। एडमिरल हडसन जहाज पर सिडनी हार्बर की शानदार सुविधाओं से परिचित हुआ। भारत-ऑस्ट्रेलिया नौसैनिक सहयोग को गहरा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समन्वित समुद्री क्षेत्र जागरूकता से दोनों देशों को लाभ होगा।” एचएमएएस कुट्टाबुल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रशासन, प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक्स और आवास केंद्र के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह फ्लीट बेस ईस्ट का मुख्य संचालन केंद्र है, जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर नौसैनिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। राजनाथ सिंह की यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें की थीं। इन बैठकों में दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग, और विज्ञान-प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। यह बैठक भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुई, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, उम्मीदवार चयन और सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उम्मीदवार चयन, सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बैठक में यह तय किया जाएगा कि किस सीट से किस उम्मीदवार को उतारा जाए। उन्होंने कहा, “यह बैठक बिहार चुनाव की दिशा और रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।” कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर विस्तृत योजना तैयार कर ली है, और अब उसी के आधार पर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बिहार में विकास और स्थिरता लाना है। पार्टी प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है।” अल्लावरु ने आगे कहा कि कांग्रेस इस बार मजबूत संगठन और स्पष्ट एजेंडा के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम मिलेंगे और पार्टी बिहार में नई राजनीतिक दिशा देने में सफल होगी।
वायुसेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह बोले – “भारतीय वायुसेना राष्ट्र की सम्मान की संरक्षक”
✍️ भागीरथी यादव गाजियाबाद (हिंडन एयरबेस)। भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि आज भारतीय वायुसेना तकनीक, कौशल और क्षमता—तीनों में अग्रणी है। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हम न केवल आसमान के रक्षक हैं, बल्कि राष्ट्र के सम्मान के संरक्षक भी हैं।” सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की निर्णायक कार्रवाई ने देश की रणनीतिक स्थिति को और सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि हर वायु योद्धा का योगदान अमूल्य है और निरंतर प्रशिक्षण ही वायुसेना की असली ताकत है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना देश की पहली प्रतिक्रिया देने वाली शक्ति रही है — चाहे सीमाओं की सुरक्षा हो या आपदा राहत। हालिया वर्षों में वायुसेना ने भारत ही नहीं, बल्कि म्यांमार, वियतनाम और केन्या जैसे देशों में भी राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “भारतीय वायुसेना केवल सैन्य शक्ति नहीं, बल्कि मानवता की रक्षक भी है।” कार्यक्रम के अंत में सिंह ने सभी पूर्व वायुसेना कर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और कहा कि भारतीय वायुसेना अपनी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।
सेमीकंडक्टर बने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नया प्रतीक : ज्योतिरादित्य सिंधिया
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि सेमीकंडक्टर भारत के भविष्य का वही प्रतीक बनेंगे, जो आज़ादी की लड़ाई में ‘चरखा’ था। उन्होंने इसे आधुनिक युग में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश की प्रगति का प्रतीक बताया। सिंधिया इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “आज सेमीकंडक्टर वही भावना दर्शाते हैं जो पहले चरखा दर्शाता था – स्वदेशी और आत्मनिर्भरता।” मंत्री ने बताया कि भारत इस समय स्टार्टअप वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें 500 कंपनियाँ फंडिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। उन्होंने कहा कि देश तेजी से “डिज़ाइन इन इंडिया, सॉल्व फॉर इंडिया और स्केल फ्रॉम इंडिया” की दिशा में बढ़ रहा है। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक नई तकनीकी क्रांति की ओर अग्रसर है, जिसे उन्होंने “4D सिस्टम” – Democracy (लोकतंत्र), Demography (जनसांख्यिकी), Digital-first approach (डिजिटल प्राथमिकता), और Delivery (कार्यक्षमता) – के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने बताया कि PLI योजना के तहत सेमीकंडक्टर उत्पादन ₹91,000 करोड़ तक पहुँच चुका है, जो आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों में एक बड़ा मील का पत्थर है। मंत्री ने आगे कहा कि भारत की महत्वाकांक्षा केवल 5G तक सीमित नहीं, बल्कि देश 6G एलायंस के ज़रिए वैश्विक पेटेंट में 10% योगदान देने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि भारत का टेलीकॉम और डिजिटल नेटवर्क अब विश्व के लिए मिसाल बन चुका है। देश के 99.9% जिलों में 5G कनेक्टिविटी पहुँच चुकी है और डेटा की कीमत मात्र ₹9.11 प्रति GB है, जो दुनिया में सबसे कम है। सिंधिया ने बताया कि आज भारत में 1.2 अरब मोबाइल ग्राहक हैं, जो विश्व की कुल मोबाइल आबादी का 20% हैं। वहीं, ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता 60 मिलियन से बढ़कर 944 मिलियन तक पहुँच चुके हैं। अंत में उन्होंने कहा कि भारत आज केवल तकनीक अपनाने वाला देश नहीं, बल्कि नवाचार, किफ़ायत और समावेशिता के बल पर वैश्विक डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों को दी बड़ी सौगात, दीपावली से पहले मिलेगा सीधे खाते में वेतन
✍️ भागीरथी यादव लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी सफाईकर्मियों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को हर महीने ₹16,000 से ₹20,000 तक का वेतन मिलेगा, जो अब सीधे उनके खाते में जमा होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह निर्णय पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हो सके। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें हर वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सफाईकर्मियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा — “हर स्वच्छता मित्र इस त्यौहार पर स्वच्छता मिशन का हिस्सा बने और यह सुनिश्चित करें कि हर गरीब के घर में दीपक जले और मिठाई पहुंचे।” उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे जनता के कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करें। योगी ने कहा कि यदि पार्षद, प्रधान, विधायक या सांसद जनता की समस्याओं को समय पर सुनें और समाधान करें, तो शिकायतों की संख्या स्वतः घट जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं। मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रत्येक फरियादी से मुलाकात की, आवेदन लिए और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सेवा है। सरकार का लक्ष्य हर नागरिक के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता लाना है।” जनता दर्शन में लगभग 50 से अधिक लोग शामिल हुए, जिन्होंने पुलिस, राजस्व, बिजली, नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी समस्याओं के समाधान की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का निस्तारण निश्चित समय सीमा में किया जाए, ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
जर्मनी में विश्व की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी में उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधित्व खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्योगपतियों से की भेंट
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। विश्व की सबसे बड़ी खाद्य प्रदर्शनी “अनुगा-2025, जर्मनी” में आयोजित मंत्री स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने किया। आयोजन स्थल पर आयोजकों ने मंत्री श्री देवांगन का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर Koelnmesse GmBH के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) श्री ओलिवर फ्रेस्से से उनकी विशेष भेंट हुई। मंत्री श्री देवांगन ने रायपुर में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजन की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने श्री मिलिंद दीक्षित, प्रबंध निदेशक – Koelnmesse GmBH (भारत एवं सार्क देश) तथा श्री समीर मितिया, समूह निदेशक – Koelnmesse GmBH से भी मुलाकात की। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी छत्तीसगढ़ राज्य की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास की प्रगति, औद्योगिक पार्कों विशेषकर खाद्य प्रसंस्करण पार्कों में निवेश हेतु दी जा रही प्रोत्साहन योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार गैर-बासमती चावल, इमली तथा मूल्य संवर्धित वन उत्पादों पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निवेश आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के निदेशक श्री प्रभात मालिक भी उपस्थित रहे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली/पटना। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार की 243 विधानसभा सीटों (38 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति आरक्षित) के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। कुल 7.43 करोड़ मतदाताओं में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। इस बार का चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर वाला माना जा रहा है। वहीं जन सुराज और एआईएमआईएम जैसे दल समीकरण को जटिल बना सकते हैं। महिला मतदाता फिर होंगे निर्णायक बिहार में महिला मतदाता लगातार अधिक मतदान कर रही हैं और इस बार भी ‘किंगमेकर’ की भूमिका में दिख रही हैं। एनडीए महिला केंद्रित योजनाओं के सहारे उन्हें साधने की कोशिश में है, जबकि महागठबंधन रोजगार और सामाजिक न्याय के वादों पर फोकस कर रहा है। गठबंधनों की रणनीति और मुद्दे एनडीए नीतीश कुमार के सुशासन, पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और कल्याणकारी योजनाओं पर चुनाव लड़ रहा है। वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, शिक्षा और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों को प्रमुखता दे रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सीमांचल और शहरी इलाकों में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है, जहां जन सुराज और एआईएमआईएम दोनों गठबंधनों की गणित बिगाड़ सकते हैं। निष्कर्ष जाति, विकास और नेतृत्व के मुद्दों पर टिका यह चुनाव न केवल बिहार की, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय करेगा।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, क्रांति गौड़ बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
✍️ भागीरथी यादव कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 88 रन से पराजित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। भारत की मजबूत बल्लेबाजी, ऋचा घोष का तेजतर्रार अंत भारतीय टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 23 और रावल ने 31 रन का योगदान दिया। हरलीन देओल ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनकी 65 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (32), दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए और भारत को 247 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए। पाकिस्तान की पारी बिखरी, सिद्रा अमीन का संघर्ष व्यर्थ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। हालांकि सिद्रा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन (9 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। उनके अलावा नतालिया परवेज ने 33 और सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके। भारत की घातक गेंदबाजी, क्रांति गौड़ ने चमक बिखेरी भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए और स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए। क्रांति गौड़ को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा आज, शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
✍️ भागीरथी यादव पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की औपचारिक घोषणा आज सोमवार को की जा सकती है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव उस तिथि से पहले कराए जाने आवश्यक हैं। 2020 में तीन चरणों में हुए थे चुनाव पिछला बिहार विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 में तीन चरणों में संपन्न हुआ था। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ था। मतगणना 10 नवंबर को की गई थी। चुनाव आयोग ने की तैयारियों की समीक्षा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ बिहार में चुनाव तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। दो दिवसीय बिहार दौरे के बाद आयोग ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए कई नई पहलें लागू की जाएंगी। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। मतदाता जब मतदान करने जाएंगे, तो ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई देंगी। इसके अलावा, मतदाता पर्ची पर उम्मीदवारों के नाम बड़े अक्षरों में छापे जाएंगे, ताकि मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र और उम्मीदवारों की पहचान करने में आसानी हो। मोबाइल फोन की मिलेगी अनुमति एक अहम बदलाव के तहत मतदाताओं को अब मतदान केंद्रों के बाहरी क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। यह सुविधा पहली बार लागू की जा रही है। राजनीतिक दलों को 100 मीटर दूरी पर बूथ लगाने की अनुमति चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग एजेंट बूथ स्थापित करने की अनुमति दी है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों (BLA) को मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल में शामिल होने और मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म 17सी जमा करने की सलाह दी गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी गांधी जयंती की शुभकामनाएं, कहा – गांधीजी के आदर्श आज भी प्रासंगिक
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि गांधी जयंती हमारे लिए गांधीजी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने का अवसर है। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि गांधीजी का संदेश शांति, सहिष्णुता और सत्य पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है और आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने याद दिलाया कि गांधीजी ने अपने जीवनभर अछूत प्रथा, निरक्षरता, नशे की लत और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया। वह समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि गांधीजी का विचार आत्मनिर्भरता पर आधारित था और चरखा उसका प्रतीक था। चरखा उनके लिए ऐसे भारत का सपना था, जो स्वावलंबी और शिक्षित हो। साथ ही उन्होंने हर कार्य की गरिमा और श्रम के सम्मान का संदेश भी दिया। राष्ट्रपति ने अपील की कि इस पावन अवसर पर सभी नागरिक सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने, राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करने और गांधीजी के सपनों को साकार करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर एक ऐसा भारत बनाना है जो स्वच्छ, सक्षम, सशक्त और समृद्ध हो।
















