प्रधानमंत्री मोदी ने किया अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त) को दिल्ली को दो बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में यातायात की समस्या को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अर्बन एक्सटेंशन रोड-2, जो कि एक रिंग रोड है, दिल्ली में ट्रैफिक को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद करेगा। वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली भाग, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं केवल सड़कें नहीं, बल्कि विकास की नई पहचान हैं। उन्होंने कहा कि ये नए एक्सप्रेसवे और सड़कें दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह परियोजनाएं समय पर पूरी की गई हैं और इनसे लाखों लोगों को फायदा होगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यह दोनों परियोजनाएं दिल्ली के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से हरियाणा के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी में उम्मीदवार के लिए इन नामों पर चल रही है चर्चा
देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और इस चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमे में उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जो सर्वसम्मति से स्वीकार्य हो और जिसकी छवि बेदाग हो। इस पद के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है, जो अनुभवी हैं और जिनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है। इस चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:4 लोगों की मौत, 6 घायल
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा है। जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की ये बीते 3 दिन में दूसरी घटना है। आज कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में 3 जगह बादल फटा। जोद घाटी इलाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हैं। जोद के अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई। 14 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चसोटी में भी ऐसी ही घटना हुई थी। लैंडस्लाइड के बाद जोद गांव का शहर से संपर्क टूटा गया था, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंची। घरों में कई फीट तक पानी-मलबा भरा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने कहा- लैंडस्लाइड में 2 से 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 6 लोगों के फंसे होने की सूचना है। जांगलोट समेत नेशनल हाईवे पर कई जगह पर सड़क को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ट्रैक भी बाधित है। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश में तबाही नहीं थम रही। आज सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के टकोली में बादल फटा। कुल्लू के पनारसा, नगवाई में भी फ्लैश फ्लड के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा है।
देशभर में लागू हुआ FASTag Annual Pass, पहले दिन इतने लोगों ने खरीदा ₹3000 वाला पास
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुक्रवार, 15 अगस्त से पूरे देश में ‘फास्टैग एनुअल पास’ लागू कर दिया है। एक सरकारी बयान में ये जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि एनुअल पास को पहले ही दिन नेशनल हाईवे यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसमें कहा गया है, ‘‘कार्यान्वयन के पहले दिन शाम 4:30 बजे तक, लगभग 1.2 लाख यूजर्स ने फास्टैग एनुअल पास खरीदा और एक्टिव किया। 15 अगस्त को देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग एनुअल पास से लगभग 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए हैं।’’ 3000 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी के साथ एक्टिव होगा एनुअल पास सरकारी बयान में कहा गया है कि नेशनल हाईवे यूजर्स को एक सहज और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करते हुए, फास्टैग एनुअल पास 3000 रुपये की एकमुश्त राशि में एक साल की वैलिडिटी या अधिकतम 200 टोल प्लाजा क्रॉस करने तक वैलिड रहेगा। ये एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ही वैलिड होगा। स्टेट हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ये लागू नहीं होगा। फास्टैग एनुअल पास को बार-बार रीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और 3000 रुपये की फीस पूरे साल भर चलेगी, जब तक कि इससे 200 टोल पार न कर लिए जाएं। सिर्फ नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए होगा लागू एनुअल पास वैलिड फास्टैग वाले सभी नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे- कार, जीप और वैन के लिए लागू है। एनुअल पास को एक्टिव करने के लिए अलग से एक लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप पर उपलब्ध है। ये लिंक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। फास्टैग एनुअल पास राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से 3000 रुपये की एकमुश्त फीस पेमेंट करने के दो घंटे के अंदर एक्टिव हो जाता है। देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स बयान में कहा गया है कि लगभग 98 प्रतिशत की पहुंच दर और आठ करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ, फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है। बयान में कहा गया है कि एनुअल पास सुविधा की शुरुआत से न केवल फास्टैग यूजर्स के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा ज्यादा किफायती और निर्बाध हो जाएगी।
दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 6 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हुमायूं मकबरा कैंपस में स्थित एक दरगाह की छत गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. पहले इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. तब की स्थिति के अनुसार मृतकों में 3 महिला और दो पुरुष है. दरअसल मलबे में दबे लोगों को निकालकर इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में लाया गया था. जहां से इनकी मौत की पुष्टि हुई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. जहां राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित पत्तेशाह दरगाह के 2 कमरे गिर गए. अभी यहां पर NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. फायर विभाग ने बताया कि यहां पर 5 से 6 लोगों को अभी तक निकाला गया है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना 3:45 पर मिली. डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ लोगों को निकाला गया है. अभी और कितने लोग फंसे हो सकते है इसके लिए यहां पर टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मकबरे के पीछे दरगाह गिरने की खबर दरअसल यह हादसा हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित इलाके में हुई. बताया गया कि हुमायूं टॉम्ब के पीछे एक दरगाह है. जहां यह हादसा हुआ. मलबे में 10-12 लोगों के दबे होने की बात कही गई थी. हादसे के बाद वहां रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बारिश के कारण छत गिरने की आशंका न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गुंबद का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके के लिए जवानों को भेजा गया. फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मालूम हो कि राजधानी में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश के कारण ही इस पुरानी इमारत की छत गिरी. 16वीं शताब्दी का है हुमायूं का मकबरा, जुटते हैं सैलानी अधिकारी ने बताया कि आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल की पाँच गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई हैं. यह स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य का एक मकबरा है जहाँ अक्सर पर्यटक आते हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के डेथ की भी खबर है. हालांकि अभी पुलिस ने कन्फर्म किया है.
तिरंगे झंडे के रंग में रंगा पूरा हिंदुस्तान, फोटोज में देखिए कैसे मन रहा आजादी का जश्न
नई दिल्ली- 15 अगस्त की सुबह जैसे ही सूरज की पहली किरण जमीन पर पड़ीं, पूरा भारत तिरंगे के रंग में रंग गया. हर गली, हर चौक, हर स्कूल और हर सरकारी इमारत पर तिरंगा शान से लहरा रहा है. देशभक्ति की भावना लिए बच्चों की परेड, रंग-बिरंगे झंडे, और देशभक्ति गीतों की गूंज ने आजादी के जश्न के माहौल को यादगार बना दिया. फोटोज में देखिए कैसे देशभर में मनाया जा रहा है आजादी का शानदार पर्व, जहां हर चेहरा गर्व से चमक रहा है और हर दिल में तिरंगे के लिए सम्मान उमड़ रहा है. हर कोई कह रहा मेरी जान तिंरगा है, मेरी शान तिरंगा है. पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर आजादी के मौके पर तिरंगा झंडा लहराया. तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए पीएम मोदी आजादी के जश्न के मौके पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की भी छाप दिखी, जिसमें भारतीय जवानों का साहस दुनिया ने देखा आजादी के जश्न के मौके पर लाल किला भी भारत के तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, जहां से पीएम मोदी ने झंडा फहराया और देश को संबोधित कर रहे हैं ऑपरेशन सिंदूर में भारत की वायुसेना ने कमाल का साहस दिखाया, आजादी के जश्न में शामिल भारतीय वायुसेना के जवान आजादी के मौके पर लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगे झंडे को सैल्यूट किया, इस मौके पर वहां मौजूद बाकी लोग भी तिरंगे की शान में सलामी देते नजर आए. दिल्ली में बरसात का दिन है, लेकिन लोग फिर भी पूरे जज्बे और उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा है, हर कोई तिरंग के रंग में रंगा नजर आ रहा है. पीएम मोदी थोड़ी देर में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी ने आजादी के जश्न के मौके पर देश के नायकों को याद किया, सबसे पहले पीएम मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी लाल किले पहुंचने से पहले सबसे पहले राजघाट गए, जहां पीएम मोदी ने बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
लाल किले से PM के 2 ऐलान:दीवाली पर GST रिफॉर्म से जनता का टैक्स घटेगा
नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 2 बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा, ‘इस दिवाली पर सरकार जीएसटी रिफॉर्म ला रही है। इससे आम लोगों को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया, आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी। पीएम का शुरुआती भाषण ऑपरेशन सिंदूर पर फोकस रहा। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा।’ उन्होंने कहा, ‘पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं।’
स्वतंत्रता दिवस के इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो:राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर
नई दिल्ली।’ 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस बार की थीम ‘नया भारत’ है। मोदी दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। PM अपने संबोधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भारत का विजन देंगे। साथ ही, पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा। इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा। जो ‘नए भारत’ के उदय को दर्शाता है। इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को ग्रामीण परिवर्तन में उनके योगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गयाा है।
किश्तवाड़ में बादल फटा, 28 लोगों की मौत:चशोटी गांव में मचैल माता की धार्मिक यात्रा के लिए जुटे कई लोग बहे, रेस्क्यू जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बादल फटा। कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई है। 28 शव मिल गए हैं। अब तक 65 लोगों को बचाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए चशोटी गांव पहुंचे थे। यह यात्रा का पहला पड़ाव है। बादल वहीं फटा है, जहां से यात्रा शुरू होने वाली थी। यहां श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें थीं। सभी बाढ़ के पानी में बह गए। मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।
स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानें बैन करने पर विवाद:ओवैसी ने कहा- इसका नॉनवेज से क्या रिश्ता
नई दिल्ली।’ महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में भी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश विवाद बढ़ गया। पिछले तीन दिन में ओल्ड हैदराबाद सिटी की नगर निगम के अलावा, ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका, छत्रपति शिवाजी नगर पालिका प्रशासन ने ऐसे आदेश दिए। मीट बैन के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने नाराजगी जताई है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- यह धर्म का मामला नहीं है और न ही यह राष्ट्रीय हित का मामला है।
















