📰 छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 सत्र के अवकाश घोषित

  ✍️ भागीरथी यादव नवा रायपुर। लोक शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 (16 जून 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक) के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश तय किए गए हैं।     📌 घोषित अवकाश सूची   दशहरा अवकाश : 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2025 (कुल 06 दिन)   दीपावली अवकाश : 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (कुल 06 दिन)   शीतकालीन अवकाश : 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 (कुल 06 दिन)   ग्रीष्मकालीन अवकाश : 1 मई से 15 जून 2026 (कुल 46 दिन)     ➡️ इस प्रकार पूरे शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को कुल 64 दिनों का अवकाश प्राप्त होगा।   शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्ताव शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजा गया है। आदेश जारी होने के साथ ही शिक्षकों व विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का समर्थन

✍️ भागीरथी यादव कोरबा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर-राजनीतिक संगठन) ने पूर्ण समर्थन दिया है। संगठन ने इस संबंध में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को कोरबा कलेक्टर के माध्यम से समर्थन पत्र सौंपा। संगठन ने बताया कि लगभग 16,000 संविदा कर्मचारी, जिनमें डॉक्टर, नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं, 31 दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गंभीर स्वास्थ्य संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्रांति सेना ने कर्मचारियों की 10 प्रमुख मांगों को तुरंत मानने की अपील की है। इन मांगों में संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, नौकरी सुरक्षा, ग्रेड पे, वेतन वृद्धि, स्थानांतरण नीति का निर्धारण और न्यूनतम 10 लाख रुपये का कैशलेस चिकित्सा बीमा शामिल हैं।   संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 18 सितंबर 2025 को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को मजबूरी में अंजाम देना पड़ेगा। संगठन ने कहा कि यह संघर्ष केवल कर्मचारियों का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को बचाने और मजबूत करने का प्रयास है।   प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप मिरी ने कहा, “शासन को चाहिए कि हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत आदेश जारी करे, बर्खास्तगी और इस्तीफों को रद्द करे तथा वार्ता के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान निकाले।”   अंत में संगठन ने “क्रांतिकारी जोहार” के नारे के साथ कर्मचारियों के संघर्ष को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया।  

ग्राम पंचायत रंगोले में ‘आदि कर्मयोगी’ समिति का गठन

  पाली नुनेरा, ग्राम पंचायत रंगोले – ग्राम पंचायत रंगोले में सर्वसम्मति से आदि कर्मयोगी समिति का गठन किया गया। इस समिति का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में लागू की जा रही योजनाओं को अंतिम लाभार्थी तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना और उनके जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित करना है। यह पहल भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2025 को शुभारंभ किए गए ‘आदि कर्मयोगी’ अभियान के तहत की गई है। समिति के गठन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुनिश्चित किया गया, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके।   इस अवसर पर ग्राम पंचायत रंगोले के सरपंच श्री शिव सिंह, उपसरपंच श्री संजय कंवर, प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता, शिक्षक श्री शशिकांत जायसवाल, सचिव श्री सुनील कुर्रे, पंच और ग्रामवासियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कृषि और राजस्व विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया और समिति के गठन को सार्थक कदम बताया।    

हसदेव ताप विद्युत गृह में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम

लोक सदन कोरबा, 18 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को ओजोन परत के महत्व और उसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।   कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, पीके स्वैन और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। पॉलि रसायनज्ञ अनिल तिवारी ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।   मुख्य अभियंता श्रीवास्तव ने बताया कि ओजोन परत हमारे ग्रह को हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से बचाती है। यदि पराबैंगनी विकिरण सीधे धरती पर पड़े तो त्वचा कैंसर, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस वर्ष की थीम थी: “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक” (FROM Science to Global Action)।   कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने और व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर ओजोन परत के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों लक्ष्मी प्रसाद साहू, सुरेश कुमार कंवर, भूपेंद्र सुधाकर, कार्तिक दास महंत, रीना तिग्गा और चांदनी सोनी को मुख्य अभियंता के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके ने किया।   फोटो कैप्शन: 18 सितंबर 2025, एचटीपीएस – 01   समाचार क्र.: 36/2025

रायपुर: शराब घोटाले में निरंजन दास EOW की रिमांड पर

छत्तीसगढ़   रिटायर्ड IAS और पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गुरुवार को EOW ने हिरासत में लिया।   जांच में सामने आया है कि निरंजन दास ने अधिकारियों और कारोबारियों के साथ मिलकर सरकारी शराब दुकानों से अवैध आपूर्ति का नेटवर्क तैयार किया। फर्जी टेंडर और डुप्लीकेट होलोग्राम के जरिए अवैध बिक्री को वैध दिखाया गया, जिससे राज्य को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।   जांच में यह भी पता चला कि छत्तीसगढ़ का मॉडल झारखंड में भी लागू किया गया, और 2022 में नीति बदलाव के जरिए अवैध लाभ उठाया गया।   इस मामले में ED, STF, ACB और झारखंड एसीबी सक्रिय रही हैं। करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, और 5000 पन्नों के चालान में दर्जनों अधिकारियों की भूमिका सामने आई है।   निरंजन दास की कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं और अब उन्हें EOW ने रिमांड पर लिया है। पूछताछ में और बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।    

मनेंद्रगढ़: कबाड़ी के गोदाम पर आरपीएफ का छापा, 33 हजार रुपए की रेलवे संपत्ति बरामद

  मनेंद्रगढ़: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मनेंद्रगढ़ ने चनवारीडांड स्थित चौहान ट्रेडर्स के कबाड़ी गोदाम पर छापा मारकर लगभग 33,000 रुपए मूल्य की चोरी की गई रेलवे संपत्ति बरामद की। इस कार्रवाई में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।   आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चनवारीडांड क्षेत्र के गोदाम में रेलवे लाइन का सामान अवैध रूप से जमा किया गया है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुँचकर पिकअप वाहन एमपी 65 जी एम 1250 की तलाशी ली। वाहन से रेलवे लाइन के टुकड़े, रोलर और प्लेट बरामद हुए। इसके बाद गोदाम में भी विभिन्न प्रकार की चोरी की गई रेलवे संपत्ति मिली।   गोदाम संचालक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई की गई और सामग्री तथा वाहन को आरपीएफ के कब्जे में लिया गया।   पाँच आरोपी गिरफ्तार इस कार्रवाई में गोदाम के चौकीदार सहित मनीष कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार और तनवीर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 42/2025, धारा 3(अ) आर.पी.(यु.पी.) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को विशेष रेलवे न्यायालय, बिलासपुर में पेश किया गया, जहाँ आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर निर्भर करेगी।   दो आरोपी अब भी फरार आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शकील अहमद उर्फ मसा और रियाजुद्दीन उर्फ चुनमुन अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।   आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और चोरी या अवैध बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पोड़ी उपरोड़ा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सुशील जायसवाल   कोरबी चोटिया, 17 सितंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी मंडल पोंड़ी उपरोड़ा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केक काटकर समारोह मनाया और उपस्थित मरीजों को फल वितरित किए। इसके साथ ही मरखी माता मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।   इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमति किरण मरकाम, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजेश चतुर्वेदी, जिला मंत्री श्रीमति कमला किंडो, मंडल अध्यक्ष श्री चतुरभुवन नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष व मंडल संयोजक सेवा पखवाड़ा रघुनंदन जायसवाल, डॉ. दीपक सिंह (बीएमओ), एम.एस. चौहान, उपाध्यक्ष शिवशंकर उइके, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सेवा, समर्पण और स्वच्छता के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उपस्थित कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।

मुंगेली सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन ग्राम पंचायत रामगढ़ में भाजपा नगर मंडल की विशेष पहल, मां के नाम लगाया गया पौधा

    मुंगेली। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल मुंगेली ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत रामगढ़ में पौधारोपण किया। इस अभियान की विशेषता यह रही कि प्रत्येक पौधा ‘मां के नाम’ समर्पित किया गया।   इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशवानी, नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेई, सरपंच सरस्वती राजकुमार यादव, वरिष्ठ नेता द्वारिका जायसवाल सहित भाजपा के अनेक शीर्ष पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन भोजवानी, मन्नू लाल श्रीवास्तव, महावीर सिंह, सत्तू सिंह, विजय बंजारा, होरीलाल सोनकर, शंकर लाल देवांगन, अनूप जैन, विकास जायसवाल, प्रमोद जांगड़े, रमेश बुनकर, दिनेश बुनकर, वैभव ताम्रकार, विजय यादव, महेश यादव, लवन बंजारा, प्रहलाद यादव, अन्नू साहू समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।   भाजपा नेताओं ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है बल्कि मातृभूमि से प्रेम और सेवा पखवाड़ा की भावना को भी दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और वे प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित होंगे।   🌱 मां के नाम पौधा – मातृभूमि और प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतीक

पैसे की अवैध मांग और धमकी से त्रस्त समन्वयक… 17 दिन बाद भी जांच नहीं! क्या पोंडी-उपरोड़ा BRC को मिली है ऊँचे अफसरों की ढाल?

  कोरबा/पोंडी उपरोड़ा, 18 सितंबर 2025: पोंडी-उपरोड़ा विकासखण्ड के स्त्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) गुलाबदास महंत पर गंभीर आरोपों का मामला तूल पकड़ रहा है। 1 सितंबर 2025 को संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बीआरसीसी पर पैसों की अवैध मांग और धमकियां देने का आरोप लगाया गया।   शिकायत के अनुसार, महंत द्वारा संकुल अनुदान की राशि मांगी जाती है और पैसा नहीं देने पर भौतिक सत्यापन की धमकी दी जाती है। समन्वयकों का कहना है कि लगातार दबाव और वसूली से वे मानसिक रूप से परेशान हैं और शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।   इतना ही नहीं, शिकायत पत्र में उल्लेख है कि—   सत्र 2022-23 और 2023-24 के दौरान भी उगाही की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।   मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु स्वीकृत राशि का गबन कर लिया गया, जबकि शिक्षकों से बिल व वाउचर ले लिए गए।   मरम्मत कार्य, शिविर आयोजन और अन्य कार्यक्रमों में भी प्रधान पाठकों व समन्वयकों से जबरन पैसे वसूले गए।   खनिज न्यास से स्वीकृत गैस चूल्हों की राशि फर्म को न देकर व्यक्तिगत वसूली करने का प्रयास किया गया।   यहां तक कि कुछ प्रधान पाठकों पर एक वेंडर को 5-5 हजार रुपये जमा कराने का दबाव बनाया गया।     संकुल समन्वयकों ने मांग की है कि गुलाबदास महंत को तत्काल पद से हटाया जाए और किसी अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए, ताकि शिक्षा का वातावरण सामान्य रह सके।   लेकिन शिकायत के 17 दिन बीत जाने के बाद भी न तो जांच समिति गठित हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्या ऊँचे अफसर बीआरसीसी को संरक्षण दे रहे हैं?   फिलहाल, शिक्षा विभाग की इस चुप्पी और एकतरफा नीति ने पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब जांच टीम गठित करता है और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करता है।

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का पाली सीएचसी में शुभारंभ

कोरबा/पाली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि – “नारी जननी है, एक मकान को घर बनाने वाली है। बच्चों में संस्कार डालकर समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने वाली है। इसलिए माताओं का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार का निर्माण होगा।”   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा – “नारी सदैव वंदनीय है। एक महिला का मूल्य अनंत है, उसका सम्मान इसलिए करें क्योंकि वह इंसान है। मजबूत महिलाएं प्रतिस्पर्धा नहीं करतीं, बल्कि एक-दूसरे को आगे बढ़ाती हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल अत्यंत जरूरी है। यह अभियान निश्चित ही लाभकारी होगा।” ज्ञात हो कि इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण, माहवारी स्वच्छता और मातृत्व संबंधी समस्याओं पर परामर्श देंगी।   इस अवसर पर गोगपा राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, टेकाम जी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, पत्रकार शंकर दिवान, विक्र. चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सराफ, डॉ. सुखचैन कश्यप, डॉ. जयंत भगत, आशा साहू, सुब्रत शर्मा सहित डॉक्टर, नर्स और स्टाफ उपस्थित रहे।  

अन्य खबरे

रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय
सरगुजा में सट्टा साम्राज्य का पर्दाफाश: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सटोरिया आयुष उर्फ दीप सिन्हा
धान खरीदी में बड़ी लापरवाही पर प्रशासन का सख्त प्रहार निलंबित देखे आदेश
तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल