कोरिया पुलिस ने चोरी का बड़ा मामला सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरिया: जिला कोरिया पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 12-13 सितंबर 2025 की है। प्रार्थी कुमार गौरव सिंह, जो एसईसीएल चरचा में कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 8,000 रुपये नगद चोरी हो गए। चोरी का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 96,000 रुपये बताया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी विकास राजवाड़े और आदित्य कुमार को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने चोरी की पुष्टि की। चोरी के जेवर रानी गोयन के पास से बरामद हुए। वहीं, जेवर खरीदने वाला आरोपी मनोजीत पाल के कब्जे से गलाया हुआ सोना (करीब 17 ग्राम, मूल्य लगभग 1,50,000 रुपये) जब्त किया गया। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किया गया। इस मामले का सफल पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे और टीम के सभी अधिकारियों व जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में रंगोली प्रतियोगिता संपन्न
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी हरदीबाजार। मां दुर्गा उत्सव समिति, बस स्टैंड हरदीबाजार द्वारा बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने माता रानी के नौ रूप, भगवान गणेश, गरबा–डांडिया सहित विभिन्न आकर्षक रंगोलियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कोरबा गोपाल मोदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, भाजपा जिला मंत्री अजय दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल, पूर्व मंडल महामंत्री डॉ. विजय राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोसाबाड़ी राजेश राठौर, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज धुरवा, मंडल उपाध्यक्ष बजरंग यादव, भाजपा मंडल महामंत्री अमरनाथ कौशिक, भाजयुमो मंडल महामंत्री नरेंद्र अहीर तथा समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियांशु ग्रुप (महिमा, प्रियांशु, देविका व रानी), द्वितीय पुरस्कार गरबा डांडिया (रागिनी कैवर्त), तृतीय पुरस्कार नीलिमा राठौर व महिमा राठौर, चतुर्थ पुरस्कार नव्या ग्रुप (आस्था, अविका, आरची), पंचम पुरस्कार रागिनी बंजारे ग्रुप और षष्ठम पुरस्कार अमर राठौर ग्रुप को प्रदान किया गया। विजेताओं को समिति एवं अतिथियों द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने दुर्गा पाठ किया, वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने माता वैष्णो देवी का भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
महामाया माता को चुंनरी अर्पित करेगा आदिवासी समाज, रतनपुर में विशाल पदयात्रा रैली का होगा आयोजन
बिलासपुर। जिला सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर एवं गोंडवाना गोंड़ समाज रतनपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 23 सितम्बर 2025 को “बादल महल” जूना शहर में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज की प्रथा-परंपरा और विलुप्त होती धरोहर को संरक्षित करने पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 सितम्बर 2025, रविवार (षष्ठी तिथि) को रतनपुर स्थित माँ महामाया मंदिर में गोंडवाना कुल देवी के प्रति आस्था प्रकट करने हेतु ध्वज-पताका एवं चुनरी अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा, बाजे-गाजे, आतिशबाज़ी और ध्वज के साथ बादल महल (जूना शहर) से पदयात्रा रैली निकालेंगे। मार्ग में पूजा-अर्चना के बाद महामाया माता को चुनरी और अन्न भोग अर्पित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष सिंह परते, युवराज सिंह प्रधान, मनोहर सिंह राज, पूर्व IG भरत सिंह, बालाराम आर्मो, नंदकिशोर राज, डॉ. संतोष उद्देश्य, आयुष सिंह राज, मनोज मरावी, धनसिंह पोर्ते, शिव नारायण चेचाम, राजेन्द्र जगत, रामचन्द्र धुर्व, परमेश्वर खुसरो, सहदेव उइके, भुवन मरावी, जय सिंह खुसरो, धन सिंह राजवाड़े, धुरवाराम ध्रुव, शालिग्राम मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि यह आयोजन समाज की आदिवासी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के पुनःस्थापन का प्रतीक होगा और आने वाली पीढ़ियों को अपनी मूल पहचान से जोड़ेगा।
आदर्श दुर्गोत्सव समिति का स्वर्ण जयंती नवरात्रि महोत्सव : अरपा आरती, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भव्य आयोजन ने खींचा जनसैलाब
भूषण प्रसाद श्रीवास बिलासपुर। आदर्श दुर्गोत्सव समिति के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष के नवरात्रि महोत्सव का दूसरा दिन आस्था और संस्कृति के रंग में डूबा रहा। महोत्सव की खास आकर्षण रही अरपा आरती, जिसे गंगा आरती की तर्ज पर सुश्री प्रज्ञा भारती जी के मार्गदर्शन में महिला सदस्यों ने बड़े श्रद्धा भाव से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अरपा नदी संरक्षण का संकल्प लेते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का प्रण किया। मध्यप्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता रवि चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मां दुर्गा के दरबार में दर्शन कर आयोजन की सराहना की और इसे बिलासपुर की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अनुकरणीय प्रयास बताया। कार्यक्रम के दौरान भजन, नृत्य और मां की स्तुति में प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। समिति ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक जागरूकता गतिविधियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं ने अनुशासित ढंग से दर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का प्रथम आगमन, चिरमिरी में भव्य स्वागत
एमसीबी। छत्तीसगढ़ सरकार के नवीन कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का प्रथम आगमन कोयलांचल नगरी चिरमिरी में हुआ। इस अवसर पर चिरमिरी मंडल द्वारा दादू लाहिड़ी चौक डोमनहिल में दोपहर 12 बजे तथा यातायात चौक हल्दीबाड़ी में 2:30 बजे स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिरमिरी विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा की चम्पा देवी पावले, नगर निगम महापौर राम नरेश राय, जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। आयोजित प्रबुद्धजन संवाद सम्मेलन में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनकी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों—जीएसटी में राहत, राम मंदिर, तीन तलाक और कश्मीर मुद्दे—को देशहित में महत्वपूर्ण करार दिया। साथ ही कांग्रेस पर विदेशी ताकतों के इशारे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। नेताओं ने महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी युग की जीरो टॉलरेंस नीति भारत की नई पहचान है। मीडिया से चर्चा में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा— “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। चिरमिरी का भी दौरा कर रहा हूँ, और मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र में बड़े पर्यटन कार्य करवाए जाएँगे।” अब क्षेत्र की जनता की नजरें इस पर टिकी हैं कि चिरमिरी में विकास की गंगा कब तक बहना शुरू होगी।
🚨 Korba Breaking 🚨
✍️ भागीरथी यादव कबाड़ी मुकेश कुमार साहू उर्फ़ बरबट्टी को न्यायालय से 02 माह का कारावास एवं 3 लाख 50 हजार रुपये जमा करने का दंड 👉 भाई से 03 लाख रुपये उधार लेकर लौटाने से किया था इंकार 👉 सिक्योरिटी के रूप में दिया चेक बाउंस होने पर मिला दंड 👉 फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी के मामले में पूर्व में हो चुका है 3 वर्ष का सजा 👉 चेक बाउंस के एक अन्य मामले में भी मिल चुका है 3 माह की सजा और 1 लाख 40 हजार रुपये का दंड मामला क्या है? कोरबा जिले के कबाड़ी मुकेश कुमार साहू उर्फ़ बरबट्टी को माननीय सत्र न्यायालय ने 02 माह का साधारण कारावास और 3 लाख 50 हजार रुपये प्रतिकर राशि जमा करने की सजा सुनाई है। यह मामला चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है। आवेदक शैलेश कुमार साहू (भाई) ने बताया कि आरोपी ने व्यवसायिक काम के लिए 3 लाख रुपये उधार लिए थे। सुरक्षा के रूप में दिया गया चेक बैंक में प्रस्तुत करने पर धनराशि उपलब्ध न होने के कारण बाउंस हो गया। इस पर शैलेश साहू ने धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। माननीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय, कोरबा ने आरोपी को दोषी ठहराया था। आरोपी ने इस फैसले के विरुद्ध सत्र न्यायालय में अपील दायर की, लेकिन सत्र न्यायालय ने अपील खारिज कर निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा। आदेश के बाद आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी का आपराधिक इतिहास 2014 में गेवरा दीपका कॉलरी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी के मामले में 3 वर्ष का कारावास। जाहिद खान से ट्रक खरीदी रकम के लिए चेक बाउंस मामले में 3 माह की सजा और 1 लाख 40 हजार रुपये जमा करने का दंड। पैरवी आरोपी की ओर से अधिवक्ता कमलेश साहू, जबकि आवेदक की ओर से अधिवक्ता बलराम तिवारी ने पक्ष रखा। न्यायालय में आरोपी द्वारा प्रस्तुत तर्क अधिवक्ता बलराम तिवारी के तथ्यात्मक तर्कों के आगे टिक नहीं सके।
GST रिफॉर्म बने नमो उपहार, व्यापारियों में उत्साह और उपभोक्ताओं के चेहरे खिले
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। शारदीय नवरात्र से शुरू हुए त्योहारी सीजन में इस बार बाजार में रौनक दोगुनी दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित “नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार” को व्यापारी बंधु “नमो उपहार” के रूप में देख रहे हैं। इससे न केवल कारोबार में चमक लौटी है बल्कि उपभोक्ताओं को भी कम कीमतों का सीधा लाभ मिल रहा है। दर्री मुख्य मार्ग पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों के चेहरे खिले हैं और उपभोक्ताओं को खरीदारी में राहत मिली है। उन्होंने इसे त्योहारी सीजन के लिए संजीवनी बताया। इस परिचर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। स्थानीय हार्डवेयर, मेडिकल, कपड़ा, स्टेशनरी व किराना व्यापारियों ने नए GST सुधारों की जानकारी आम उपभोक्ताओं से साझा की और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। व्यापारियों की राय व्यापारियों ने कहा कि नई GST व्यवस्था से— सरल कर संरचना से राहत मिलेगी टैक्स दरों में पारदर्शिता आएगी रोज़मर्रा की वस्तुओं पर उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ मिलेगा डिजिटल प्रक्रिया से टैक्स चुकाना आसान और समय बचाने वाला होगा इनपुट क्रेडिट का फायदा बढ़ेगा, जिससे मुनाफे में वृद्धि होगी उन्होंने माना कि यह पहल न केवल कारोबार को गति दे रही है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी और मजबूत करेगी।
त्योहारी सीजन में जर्जर सड़कों ने बढ़ाई आमजन की परेशानियां, कांग्रेस नेताओं ने सौंपा दर्द भरा ज्ञापन
कोरबा। जब त्योहारी मौसम की खुशियाँ अपने चरम पर होती हैं, तब कोरबा के नागरिक जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी में फंसे हुए हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्वों में लोग अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन शहर और उप नगरीय क्षेत्रों की टूटी-फूटी सड़कें उनके उत्साह और सुरक्षा पर भारी पड़ रही हैं। नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें बारिश से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं और अब बारिश के बाद उनकी हालत और भी भयावह हो गई है। गड्ढों से भरी सड़कें हर दिन हादसों को न्योता दे रही हैं। छोटे-बड़े वाहन इन रास्तों पर मुश्किल से गुजर पाते हैं, और दुपहिया वाहन चालक, खासकर परिवार सहित लोग, हर कदम पर खतरे का सामना कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर अजित वसंत और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कोरबा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश सोनी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया कि शहर और उपनगर के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्ले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। त्योहारी सीजन में बढ़ते यातायात के दबाव में सड़कें और भी खतरनाक हो जाएंगी। नेताओं ने आग्रह किया कि नगर निगम और प्रशासन तुरंत हर मार्ग का संज्ञान लेकर सड़क मरम्मत कराए, ताकि आमजन अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से त्योहारी खुशियाँ मना सकें।
अग्रवाल सभा ने मारवाड़ी युवा मंच को किया सम्मानित
✍️ भागीरथी यादव दर्री–जमनिपाली–जैलगाँव। अग्रवाल सभा दर्री–जमनिपाली–जैलगाँव ने मारवाड़ी युवा मंच को अग्रसेन जयंती के भव्य और सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान मंच के समर्पण, मेहनत और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का प्रतीक है। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि मंच ने समाज और संस्कृति के इस पर्व को अनुशासन, रचनात्मकता और आकर्षक अंदाज़ में संपन्न कराकर सबका मन मोह लिया। मंच के हर सदस्य ने मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मंच अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समाज को जोड़ने, आपसी तालमेल और सहयोग की भावना मजबूत करने का भी जरिया हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने मंच द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रतीक अग्रवाल को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला, स्लोगन लेखन, फैंसी ड्रेस, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच परिवार और प्रतिभागियों ने अपने उत्साह, आनंद और खेल भावना से आयोजन को बेहद सफल बनाया। अंत में मंच परिवार ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रचनात्मक गतिविधियों में अपनी सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभाएगा, ताकि समाज में सद्भाव, सहयोग और एकता की भावना हमेशा जीवित रहे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न















