युवा शक्ति से गूंजा कोरबा, जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भरा जोश
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। जिला युवा कांग्रेस कोरबा शहर द्वारा आयोजित भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सम्मेलन में जिले भर से पहुंचे सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विकास सिंह एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि युवा कांग्रेस ही पार्टी की रीढ़ है और आने वाले समय में युवाओं को निर्णायक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाने और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। सम्मेलन में जिला, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संगठन के प्रति युवाओं का जोश, अनुशासन और प्रतिबद्धता पूरे आयोजन में साफ झलकती रही। कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि कोरबा में संगठन पूरी तरह सक्रिय, संगठित और संघर्ष के लिए तैयार है। यह आयोजन आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक मजबूत आधार साबित होगा।
कोरबा में युवा कांग्रेस का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जनवरी को
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, टी.पी. नगर, कोरबा में आयोजित होगा। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल तथा पीसीसी सचिव श्री विकास सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों, जनहित मुद्दों तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) ने युवा कांग्रेस के प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ता साथियों से समय पर पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
सायन-कोलीवाड़ा में भाजपा की बगावत पर हाईकोर्ट सख्त, नोटिस जारी
✍️ भागीरथी यादव मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा वार्ड में भाजपा की अंदरूनी बगावत अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। शिवसेना की याचिका पर संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को भाजपा, चुनाव आयोग और बागी उम्मीदवार शिल्पा केलुस्कर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। महायुति की आधिकारिक शिवसेना उम्मीदवार पूजा कांबले के खिलाफ भाजपा नेता शिल्पा केलुस्कर द्वारा बगावत कर नामांकन भरने और कथित फर्जी एबी फॉर्म लगाने का मामला अदालत पहुंचा। कोर्ट ने भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए याचिका स्वीकार की। हालांकि चुनाव आयोग ने नामांकन को नियमसम्मत बताया है, लेकिन हाईकोर्ट की दखल से सियासी हलचल तेज हो गई है। अब सबकी नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि बगावत पर कानून की क्या मार पड़ती है।
कांग्रेस का चुनावी शंखनाद: चार राज्यों के लिए AICC सीनियर ऑब्ज़र्वर नियुक्त
✍️ भागीरथी यादव नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने असम, केरल, तमिलनाडु–पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के लिए सीनियर ऑब्ज़र्वरों की नियुक्ति कर दी है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। AICC के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनावी रणनीति को धार देने का निर्णय लिया है। असम के लिए सीनियर ऑब्ज़र्वर श्री भूपेश बघेल श्री डी.के. शिवकुमार श्री बंधु तिर्की केरल के लिए सीनियर ऑब्ज़र्वर श्री सचिन पायलट श्री के.जे. जॉर्ज श्री इमरान प्रतापगढ़ी श्री कन्हैया कुमार तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के लिए श्री मुकुल वासनिक श्री उत्तम कुमार रेड्डी श्री क़ाज़ी मोहम्मद निज़ामुद्दीन पश्चिम बंगाल के लिए श्री सुदीप रॉय बर्मन श्री शकील अहमद ख़ान श्री प्रकाश जोशी कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इन वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और जमीनी पकड़ से राज्यों में संगठन को मजबूती मिलेगी और चुनावी तैयारियों को नई दिशा मिलेगी। यह नियुक्तियां साफ संकेत देती हैं कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है।
विदेश दौरे पर तेजस्वी, इधर राजद में बगावत तेज: पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता ने छोड़ी पार्टी, नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप
✍️ भागीरथी यादव पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां विदेश दौरे पर हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है और एक के बाद एक बड़े चेहरे राजद का साथ छोड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता ने राजद को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने प्रदेश राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अशोक कुमार गुप्ता ने अपना त्यागपत्र प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को भेजा है। “राजद में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं” इस्तीफे के बाद अशोक कुमार गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राजद में कार्यकर्ताओं का कोई मान-सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा, “छोटे कार्यकर्ताओं की बात तो दूर, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करता है। अन्य राजनीतिक दलों में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है, लेकिन राजद में ऐसी कोई संस्कृति नहीं दिखती।” अशोक गुप्ता ने पार्टी के ए-टू-जेड और सामाजिक न्याय के नारों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि ये नारे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं, जबकि टिकट वितरण के समय इन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है। नई राजनीतिक पारी के संकेत अशोक कुमार गुप्ता ने संकेत दिए हैं कि वे अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत किस दल से करेंगे, इसका फैसला खरमास के बाद लिया जाएगा। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर तेज हो गया है। पहले भी झटके झेल चुकी है राजद गौरतलब है कि इससे पहले राजद के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद विजय कृष्ण भी पार्टी छोड़ चुके हैं। बिहार सरकार में कई बार मंत्री रह चुके 74 वर्षीय विजय कृष्ण ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर दलगत और सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा दे दिया था। तेजस्वी विदेश में, पार्टी में संकट एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं, तो दूसरी ओर पार्टी के भीतर नेतृत्व और संगठन को लेकर असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। लगातार हो रहे इस्तीफे यह संकेत दे रहे हैं कि चुनावी हार के बाद राजद में आंतरिक संकट गहराता जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यदि यही सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में राजद को और भी बड़े सियासी झटकों का सामना करना पड़ सकता है।
चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय: एएसडी मतदाताओं की सूची अब राजनीतिक दलों के साथ साझा होगी
✍️ भागीरथी यादव चुनाव आयोग ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए सभी 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को और पारदर्शी बना दिया है। आयोग ने आदेश दिया है कि बूथ स्तर पर तैयार की गई अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या दोहराए गए (एएसडी) मतदाताओं की सूची अब राजनीतिक दलों के बूथ स्तर एजेंटों को उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के अनुसार, जिन मतदाताओं से तीन से अधिक बार संपर्क नहीं हो पाया है, उन्हें एएसडी श्रेणी में रखा गया है। उनकी स्थिति की अंतिम पुष्टि के लिए बूथ स्तर अधिकारी और राजनीतिक दलों के एजेंट मिलकर सूची की जांच करेंगे। इस अभियान में करीब 5 लाख बीएलओ और 12 लाख से अधिक बूथ एजेंट बूथवार बैठकों में शामिल होंगे। सभी राज्यों में एएसडी सूचियां जिलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों पर भी खोजने योग्य रूप में उपलब्ध रहेंगी। चुनाव आयोग ने कहा कि इस कदम से मतदाता सूची और अधिक सटीक होगी तथा पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही, कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, यह सुनिश्चित किया जा सकेगा।
भारत – इजराइल के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय निवेश समझौता;
लोकसदन : नई दिल्ली । भारत और इजराइल ने सोमवार को एक ऐतिहासिक द्विपक्षीय निवेश समझौते (बीआईए) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य पारस्परिक निवेश को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों का विस्तार करना है। इस समझौते को राष्ट्रीय राजधानी में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इजरायल के वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच द्वारा साइन किया गया है। इस समझौते के साथ इजराइल, भारत के नए मॉडल संधि ढांचे के तहत निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) सदस्य देश बन गया है। इससे पहले भारत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)और उज्बेकिस्तान के साथ भी इस तरह का समझौता कर चुका है। इस समझौते पर इजरायल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने कहा, यह एक रणनीतिक कदम है जो इजराइली और भारतीय निवेशकों, दोनों के लिए नए द्वार खोलेगा, इजराइली निर्यात को मजबूत करेगा और दोनों पक्षों के व्यवसायों को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में विकास के लिए निश्चितता और साधन प्रदान करेगा।” उन्होंने आगे कहा, भारत एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति है और इसके साथ सहयोग इजराइल के लिए एक बड़ा अवसर है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मोट्रिच इजरायल के सरकारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जो दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रविवार रात भारत के लिए रवाना हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के मुख्य अर्थशास्त्री शमूएल अब्रामजोन, महालेखाकार याली रोथेनबर्ग और महानिदेशक इलान रोम शामिल हैं। अन्य प्रमुख अधिकारियों में इजराइल सिक्योरिटीज अथॉरिटी के अध्यक्ष सेफी सिंगर भी शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-राहुल, समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
लोकसदन : नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और मंत्री हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर निर्देश दिए। इससे पहले, ‘इंडिया गठबंधन’ के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।” इसके अलावा, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे। हम चाहते हैं कि ‘विकसित भारत’ बने। यह जीत उस दिशा में ले जाएगी।” उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नए संसद भवन में शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।














