“मंडावी का आरोप : 28 लाख जुर्माना बकाया, भाजपा और अधिकारियों के संरक्षण में जारी अवैध रेत परिवहन”
Loksadan. बीजापुर – जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला अब खुलकर राजनीतिक तकरार का मुद्दा बन गया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार, जिला प्रशासन और खनिज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के संरक्षण में जिले का प्राकृतिक संसाधन खुलेआम लूटा जा रहा है और इसकी कीमत आम जनता चुका रही है। 28 लाख का जुर्माना लेकिन कार्रवाई शून्य विधायक मंडावी ने कहा कि भोपालपटनम क्षेत्र में कथित भाजपा नेता एवं रेत ठेकेदार गौतम राव के खिलाफ प्रशासन ने 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना रेत के अवैध भंडारण और परिवहन को लेकर लगाया गया था। लेकिन आज तक न तो यह राशि वसूल की गई और न ही जब्त रेत की नीलामी की गई। इसके बावजूद ठेकेदार रोजाना दर्जनों ट्रक रेत तेलंगाना और महाराष्ट्र भेज रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब सरकार ने जुर्माना लगाया तो उसे वसूल क्यों नहीं किया गया? जब रेत जब्त की गई तो उसकी नीलामी क्यों नहीं हुई? यह सीधा-सीधा प्रशासन और खनिज विभाग की मिलीभगत का परिणाम है।” ठेका एक ही व्यक्ति को क्यों? विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जिले की अधिकांश रेत खदानों का ठेका एक ही व्यक्ति—कथित भाजपा नेता गौतम राव—को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण और उच्चस्तरीय राजनीतिक दबाव का प्रमाण है। स्थानीय लोगों को रेत की किल्लत मंडावी ने कहा कि जिले से रोजाना बड़ी मात्रा में रेत बाहर जा रही है। तेलंगाना और महाराष्ट्र में रेत की आपूर्ति हो रही है, जबकि बीजापुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं और निजी मकान निर्माण के लिए रेत की भारी कमी है। इसका सीधा असर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे गरीबों के लिए बने कार्यक्रमों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोग रेत महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। गरीब पर सख्ती, ठेकेदार पर मेहरबानी कांग्रेस विधायक ने खनिज विभाग की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर कोई गरीब ग्रामीण अपने घर के लिए एक ट्रैक्टर रेत लाता है, तो उस पर भारी जुर्माना ठोंक दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर, बड़े पैमाने पर ट्रक भर-भरकर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, जिसे अधिकारी वैध बता रहे हैं। यह दोहरा रवैया कब तक चलेगा?” उन्होंने आरोप लगाया कि खनिज विभाग ने ठेकेदार को रॉयल्टी बुक सौंप दी है और उसी का दुरुपयोग हो रहा है। “एक रॉयल्टी पर्ची पर दो-तीन ट्रकों को पास किया जा रहा है। बीच रास्ते में किसी भी स्तर पर जांच नहीं हो रही है। आरटीओ और पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।” आंदोलन की चेतावनी विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिले के प्राकृतिक संसाधनों की लूट नहीं होने देगी और सड़क से विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाएगी। जब्त रेत ग्राम सभाओं को सौंपने की मांग मंडावी ने मांग की कि प्रशासन द्वारा जब्त की गई रेत की नीलामी न करके उसे स्थानीय ग्राम सभाओं को सौंपा जाए, ताकि उसका उपयोग स्थानीय विकास कार्यों में किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि यह रेत विकास कार्यों में इस्तेमाल होती तो जिले की जनता को सीधा फायदा मिलता। कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आलम यह है कि अधिकारी अवैध परिवहन पर आंखें मूंदे बैठे हैं। वहीं भाजपा नेताओं के संरक्षण में जिले की रेत बाहर जा रही है। यह न केवल जिले की रॉयल्टी की चोरी है, बल्कि विकास कार्यों में सीधा अवरोध है। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
भैरमगढ़ अभ्यारण्य में तेंदुए की मौत, विभाग की उदासीनता से गई जान।
Loksadan। बीजापुर – भैरमगढ़ अभ्यारण्य से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे माटवाड़ा के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक तेंदुए का मृत शरीर मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से घायल अवस्था में जंगल की झाड़ियों में पड़ा कराह रहा था। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर पहले इसे किसी पालतू जानवर की पीड़ा समझा और गंभीरता से नहीं लिया। बाद में जब मामला स्पष्ट हुआ तो विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते रेस्क्यू और उपचार की कोशिश की जाती तो तेंदुए की जान बचाई जा सकती थी। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। उनके मुताबिक, तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं, जो आपसी संघर्ष से हुए प्रतीत होते हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। माटवाड़ा क्षेत्र में तेंदुओं की सक्रियता पहले से ही दर्ज की जाती रही है, ऐसे में यह घटना वन विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।
बदहाली की मार झेल रही पंचायत, समस्याओं का गढ़ बना पताढ़ी
POSTED BY MR PRADEEP RAO Loksadan। ग्राम पंचायत पताढ़ी में इन दिनों कई समस्याएं आ रही है लगातार कही ट्रैफिक को लेकर तो कही सड़कों को लेकर आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पताढ़ी जो कि अडानी समूह का गढ़ बन रहा है लेकिन वहां के रहवासी कई समस्याओं से घिरे हुए हैं ग्रामीणों के मुताबिक अडानी पॉवर प्लांट द्वारा सीएसआर फंड से कुछ मत प्राप्त हुए थे लेकिन ठेकेदार द्वारा सब तरफ को नजर अंदाज किया जा रहा है शासकीय हाई स्कूल मे आने-जाने वाले व अस्पताल आने-जाने वाले को काफी दिक्कत परेशानी करना पड़ रहा है। रास्ता पूरी तरह से खराब है। मैदान पूरा कीचड़ से दलदल से भरा पड़ा हुआ है स्कूली बच्चे एवं हॉस्पिटल डॉक्टर को आने जाने में दिक्कत हो रही है ग्राम पंचायत पताढ़ी रोड के किनारे के करीबन 200 से 300 घर को अंदर मैदान में शिफ्ट कराया गया था। कलेक्टर एसडीएम द्वारा जहां न रोड है, ना नाली है ना बिजली हैयहां के जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणा किए थे, लेकिन आज किसी को कोई फिक्र नहीं है।
कोरबा में “प्रोफेशनल बाउंसर ग्रुप” की शुरुआत
Loksadan। कोरबा। शादी–विवाह, इवेंट व कार्यक्रमों में मिलेगी जेंट्स और लेडीज बाउंसर सुविधा। अब शहरवासियों को किसी भी बड़े आयोजन, शादी–विवाह या कॉर्पोरेट इवेंट में सुरक्षा की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। कोरबा के अनूप यादव ने “कोरबा प्रोफेशनल बाउंसर ग्रुप” की शुरुआत की है, जो हर प्रकार के कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षित जेंट्स और लेडीज बाउंसर उपलब्ध कराएगा। ग्रुप की ओर से बताया गया है कि यह सेवा इवेंट, पार्टी, शादी–विवाह तथा विशेष अवसरों पर उपलब्ध रहेगी। बाउंसर टीम पूरी तरह प्रोफेशनल है और सुरक्षा के साथ-साथ अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ध्यान देगी। ग्रुप का कार्यालय बुधवारी, कोरबा में स्थित है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर : 7067488971, 8878690385 अनूप यादव का कहना है कि इस ग्रुप का उद्देश्य कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों को सुरक्षित, व्यवस्थित और यादगार बनाना है।
🪐 आज का राशिफल (29 अगस्त 2025, शुक्रवार)
♈ मेष राशि आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको प्रशंसा भी मिलेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यदि कोई नया निवेश करने की सोच रहे हैं तो विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें। ♉ वृषभ राशि आज आपको अपने धैर्य और समझदारी का परिचय देना होगा। परिवार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। प्रेम जीवन में मीठास बनी रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग हैं, लेकिन आलस्य न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खानपान संतुलित रखें। ♊ मिथुन राशि आज आपकी बातचीत की कला से लोग प्रभावित होंगे। ऑफिस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ आ सकता है। बिज़नेस में नए अवसर मिलेंगे। दोस्तों से मुलाक़ात हर्षदायी रहेगी। आर्थिक मामलों में लाभ होगा। ध्यान और योग करने से मन शांत रहेगा। ♋ कर्क राशि आज का दिन पारिवारिक दृष्टि से शुभ रहेगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। धन लाभ की स्थिति बन रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। ♌ सिंह राशि आज आपकी ऊर्जा और जोश देखते ही बनता है। कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को महत्व मिलेगा। राजनैतिक या सामाजिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी। आर्थिक लाभ की संभावना है, लेकिन अनावश्यक खर्चों से बचें। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। ♍ कन्या राशि आज आप थोड़ा भावुक रह सकते हैं। काम में ध्यान केंद्रित रखना जरूरी है। यात्रा के योग बन रहे हैं, जो लाभकारी होगी। पैसों के मामले में सतर्क रहें। दांपत्य जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है, लेकिन बातचीत से सब हल हो जाएगा। ♎ तुला राशि आज आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा। ऑफिस में आपकी राय को महत्व मिलेगा। बिज़नेस में साझेदारी लाभदायक होगी। प्रेम जीवन में कोई नई शुरुआत हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें, खासकर पेट संबंधी तकलीफ से बचें। ♏ वृश्चिक राशि आज का दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है, लेकिन आप अपनी मेहनत से सब पार कर लेंगे। धन लाभ होगा। किसी रिश्तेदार से मुलाक़ात हो सकती है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा। ध्यान रखें कि गुस्से पर काबू रखें। ♐ धनु राशि आज आपका भाग्य आपका साथ देगा। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। किसी नए कार्य की शुरुआत करना शुभ रहेगा। यात्रा का भी लाभ मिल सकता है। ♑ मकर राशि आज आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सफल होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में आपसी सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। ♒ कुंभ राशि आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कामकाज में सावधानी बरतें। किसी पर अधिक भरोसा करने से बचें। दोस्तों से सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। प्रेम जीवन में खुशियाँ आएंगी। सेहत का ख्याल रखें और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें। ♓ मीन राशि आज आपके रचनात्मक कार्यों की सराहना होगी। व्यापार में लाभ की संभावना है। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। नए लोगों से संपर्क बन सकता है, जो आगे चलकर फायदेमंद होगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन अनियमित खानपान से बचें। —
छत्तीसगढ़ के इस शहर में जमकर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बनाया था मकान; 10 ढ़हाये गए, बाकी 9 लोगों को दो दिनों का मोहलत… देखें वीडियो
रिपोर्टर प्रदीप राव Loksadan. मानिकपुर डिपरापारा में प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। लक्ष्मण लहरे, सीताराम चौहान, राजू सिमोन और सूरज चौहान पर करीब 1 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रुपए में बेचने का आरोप था। कोरबा छत्तीसगढ़ // नगर निगम कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर डिपरापारा में गुरुवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए 10 माकानों और बॉड्री वॉल को अतिक्रमण मुक्त कराया। और करीब 9 मकानों को दो दिन का समय दिया गया स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए। लक्ष्मण लहरे, सीताराम चौहान, राजू सिमोन और सूरज चौहान पर करीब 1 एकड़ सरकारी भूमि को प्लॉट काट – काट कर 50 रुपये के स्टांप पर करोड़ों रुपये में बेचने का आरोप था। जिस शिकायत पर निगम प्रशासन द्वारा उक्त कब्जेदारों को पहले नोटिस दिया गया था। उसके बाद टीम गठित कर बेदखली की कार्रवाई की गई।प्रशासन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी बात को लेकर अवैध कब्जाधारियों के कुछ लोगों और प्रशासन के बीच बहस होती रही। सुबह के करीब 10 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची टीम दोपहर तक अतिक्रमण हटाने में सफल हो पाई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, पटवारी, नगर निगम के तोडु दस्ता की टीम, नगर निगम जोन प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। टूटे हुए मकानों के लोगों के अरमान भी टूटे :एक और युवक जो अपने मकान की निगरानी कर रहे थे, उन्होंने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद वह ना घर के रहे हैं ना घाट के रहे हैं। छल कर बेच दिए शासकीय भूमि रजिस्ट्री बताकर. लोगों ने बताया कि हम को बोला गया था कि यह रजिस्ट्री की ज़मीन है कभी आप लोगों का मकान नहीं टूटेगा। हम लोगों को पैसे की जरूरत है इसलिए यह जमीन को बेच रहे हैं। लेकिन जब मकान टूटने के बाद हमारे द्वारा लक्ष्मण लहरें ,सीताराम चौहान और राजू सिमोन से फ़ोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन पर संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद हम लोगों द्वारा उनके घर जाने पर घर पर भी नहीं मिले। क्योंकि जमीन हम लोगों के द्वारा उन्हीं से खरीदी गई थी। उनके झाँसे में आ कर हमारे जीवन भर की मेहनत की कमाई चला गया। अब हमें हमारा पैसा वापसी चाहिए। पैसा नहीं वापस मिलने की स्थिति पे हम लोग कानून का सहारा लेंगे। ताकि भविष्य में इन तीनों के झाँसे में कोई न आ सके। महिला पार्षद से गाली गलौच और मारपीट की भी धमकी. क्षेत्र की महिला पार्षद के द्वारा कुछ महीने पहले मौके पर जाकर बेजा कब्ज़ा रोकने का प्रयास किया गया था।पर लक्ष्मण लहरें, सीताराम चौहान, राजू सिमोन के द्वारा महिला पार्षद को गाली गलौज और मारपीट की धमकी देकर वहाँ से उसे भगा दिया गया धा। जिसके बाद महिला पार्षद ने कलेक्टर, नगर निगम कोरबा, एस डी एम, तहसीलदार, पटवारी को लिखित में शिकायत की थी। अब देखने वाली बात यह होगा कि लक्ष्मण लहरें, राजू सिमोन और सीताराम चौहान के ऊपर शासकीय भूमि को करोड़ों रुपयों में बेचने के मामले पर प्रशासन कब तक एफआईआर कर कार्रवाई करती है। जिससे इनके हौसले पस्त हो सकें।
पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित
Loksadan। पाली (कोरबा)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महतारी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, बीपी, एचबी जाँच एवं विभिन्न परीक्षण तथा निःशुल्क दवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए। महतारी वंदन योजना की हितग्राहियो के द्वारा योजना से उनके जीवन में आ रहे बदलाव को बताया गया इस दौरान पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए। कार्यक्रम में कुं. सोआ मंसूर, व्यवहार न्यायाधीश पाली, श्रीमती माया रूपेश कंवर, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत कोरबा, परियोजना अधिकारी अन्वेष दीवान , अधिवक्ता नवीन सिंह , रीमा वर्मा , अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, विभिन्न परीक्षण तथा दवाओं का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभापति एवं पूर्व पार्षद सावित्री श्रीवास द्वारा भी स्वास्थ्य जाँच कराकर सभी हितग्राहियो को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अतिथियों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर बल देते हुए इस तरह के आयोजनों को समाजहित में अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर परियोजना पाली के पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताये उपस्थित रहे
सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा।
लोकसदन। नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में छात्र-अनुकूल यात्रा का विकल्प मुहैया कराने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ‘ यू-स्पेशल’ बस सुविधा फिर से शुरू कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार छात्रों को मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के लिए रियायती ‘पास’ उपलब्ध कराने के लिए ‘गंभीरता से काम’ कर रही है। हमारी सरकार दिल्ली को आगे ले जाती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जहां पिछली सरकार यू-टर्न लेती थी, वहीं हमारी सरकार हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहती है और दिल्ली को आगे ले जाती है।उन्होंने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसें विश्वविद्यालय की जीवन रेखा हुआ करती थीं, जिसमें हजारों छात्र अपने कालेजों तक आना-जाना करते थे लेकिन यह सेवा बंद कर दी गई। इस विषय पर गंभीरता से काम’ कर रही सरकार सीएम गुप्ता ने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसों की संख्या में नियमित रूप से वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है और शून्य प्रदूषण वाली ई-बसें इसमें मदद करेंगी। इसके अलावा मेट्रो ट्रेन यात्रा के लिए रियायती दरों पर पास उपलब्ध कराने की छात्रों की मांग का हवाला देते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार इस मामले पर ‘गंभीरता से काम’ कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले छह महीनों से दिल्ली को आगे ले जाने और यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा
Loksadan:- 👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक की आपराधिक अपील को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत दी गई सजा को बरकरार रखा है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की पीठ ने निचली अदालत के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक का पद सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्वास और जिम्मेदारी का पद है। छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार न केवल पेशेवर कदाचार है बल्कि गंभीर अपराध भी है। अदालत का फैसला इस मामले में नाबालिग पीड़िताओं की गवाही को अदालत ने विश्वसनीय माना। यह अपील मुंगेली के विशेष न्यायाधीश (एफटीएससी) पॉक्सो एक्ट द्वारा 2 मार्च 2022 को दिए गए फैसले के खिलाफ दायर की गई थी। आरोपी शिक्षक कीर्ति कुमार शर्मा को पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत दोषी करार दिया गया था। निचली अदालत ने उसे दो साल, एक महीने और छह दिन के कारावास के साथ 2500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। अपीलकर्ता पहले ही यह सजा पूरी कर चुका है और जुर्माना भी भर चुका है। कैसे हुआ था खुलासा? बरेला मुंगेली निवासी कीर्ति कुमार शर्मा शासकीय मिडिल स्कूल में गणित और अंग्रेजी पढ़ाने के लिए नियुक्त था, लेकिन वह 7वीं कक्षा में विज्ञान पढ़ाता था। इस दौरान वह छात्राओं को अनुचित तरीके से छूता और अभद्र टिप्पणियाँ करता था। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। 28 मार्च 2019 को बीईओ प्रतिमा मंडलोई ने मौके पर जाकर शिक्षकों और छात्राओं के बयान दर्ज किए। जांच में सामने आया कि आरोपी कक्षा में गुटखा-तंबाकू चबाता था और शौचालय जाने वाली छात्राओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। सामान्य प्रश्नोत्तर (FAQ) प्रश्न 1: बिलासपुर शिक्षक यौन दुर्व्यवहार मामले में क्या फैसला हुआ? 👉 हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत शिक्षक की सजा को बरकरार रखा। प्रश्न 2: आरोपी कौन था? 👉 आरोपी का नाम कीर्ति कुमार शर्मा है। प्रश्न 3: उस पर क्या आरोप लगे थे? 👉 छात्राओं को गलत तरीके से छूना और अभद्र टिप्पणी करना। प्रश्न 4: क्या उसने सजा काट ली है? 👉 हाँ, आरोपी पहले ही जेल की सजा काट चुका है और जुर्माना भी भर चुका है। प्रश्न 5: शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई थी? 👉 जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसके आधार पर अदालत ने उसे दोषी ठहराया।
कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर
Loksadan। रायपुर, 28 अगस्त 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (SLTC) की 8वीं बैठक में चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में सूखे और गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करने तथा संयंत्रों के उन्नयन एवं विकास की योजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वीकृत परियोजना के तहत सूखे कचरे के लिए उन्नयन एवं विकास हेतु 12 एमआरएफ प्लांट तथा गीले कचरे हेतु 12 नवीन विंड्रो कंपोस्ट प्लांट की स्थापना की जाएगी। संयंत्र निर्माण, उपकरण लागत और अतिरिक्त कार्यों को मिलाकर परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 51 लाख रुपए होगी, जबकि पांच साल के संचालन व संधारण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बड़ी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस परियोजना के जरिए चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण और रीसाइक्लिंग को नई दिशा मिलेगी। इससे शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















