कोरबा: जटगा बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर की आड़ में झोला छाप डॉक्टर का खेल, स्वास्थ्य विभाग मौन
Loksadan. कोरबा। जिले के जटगा बस स्टैंड स्थित परवीन मेडिकल स्टोर में मेडिकल व्यवसाय के नाम पर खुलेआम झोला छाप डॉक्टरी का धंधा चल रहा है। स्टोर संचालक परवीन खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और गंभीर नियमों की अनदेखी कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मीडिया टीम की पूछताछ में परवीन ने खुद स्वीकार किया कि उनके पास न तो डॉक्टरी की कोई डिग्री है और न ही नर्सिंग एक्ट के तहत पंजीयन। चौंकाने वाली बात यह है कि वे महज अनुभव के आधार पर इलाज करते हैं और दवाइयाँ देते हैं। इतना ही नहीं, बिना अनुमति के कैनोला ड्रिप लगाकर मरीजों को एडमिट भी किया जाता है, जो सीधा-सीधा कानून का उल्लंघन है। ❓ उठते हैं गंभीर सवाल बिना योग्यता और अनुमति के मेडिकल स्टोर कैसे संचालित हो रहा है? स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नज़र अब तक इस पर क्यों नहीं पड़ी? क्या आम जनता की जिंदगी इतनी सस्ती है कि कोई भी दवा बाँटकर खुद को डॉक्टर बता सके? स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि ऐसे झोला छाप डॉक्टर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार गलत दवा और इंजेक्शन देने से मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है। लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर परवीन मेडिकल स्टोर को बंद किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल पूछा जाए।
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का औचक निरीक्षण, लापरवाहियों पर सभापति माया रूपेश कंवर ने जताई नाराज़गी*
Loksadan. पाली । जिला पंचायत कोरबा की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर ने पाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और लापरवाहियों को लेकर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई। सिजेरियन (ऑपरेशन से) डिलीवरी न होने पर नाराज़गी प्रसूता वार्ड की जांच के दौरान यह सामने आया कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ होने के बावजूद अब तक केवल नॉर्मल डिलीवरी ही कराई गई है। मरीजों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बाहर अन्य निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है, जहाँ निजी अस्पतालों में 30 से 50 हज़ार रुपये तक वसूले जाते हैं, इस पर सभापति ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह आमजन पर अनुचित आर्थिक बोझ है और स्वास्थ्य केंद्र की मूलभूत जिम्मेदारी से परे जाने जैसा है। लचर विद्युत व्यवस्था से संकट निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अस्पताल में बिजली गुल होने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद नहीं है। न इन्वर्टर की सुविधा है और न ही जनरेटर की, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है। अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा श्रीमती कंवर ने आपातकालीन वार्ड, प्रसूता वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, रसोईघर एवं एनआरसी (सुपोषण केंद्र) का भी निरीक्षण किया। यहाँ बच्चों एवं माताओं से पोषण आहार की जानकारी ली और बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सराफ को विशेष सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल स्टाफ पर अभद्रता का आरोप निरीक्षण के दौरान हुई एक अप्रिय घटना का उल्लेख करते हुए सभापति माया कंवर ने बताया कि दवा वितरण केंद्र में डीएमएफ मद से पदस्थ फार्मासिस्ट कु. दीपश्री गहरे और डॉ. जयंत भगत ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल स्टाफ का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा है, तो आमजनों के साथ उनके व्यवहार का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में भी लापरवाहियों के मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। निर्देश और आश्वासन निरीक्षण के अंत में सभापति ने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, आपातकालीन सुविधाओं और प्रसव संबंधी व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*जुलूस मोहम्मदी निकला बड़ी शान से*
Loksadan। पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइशी दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस बार 1500 साल मुकम्मल होने पर मरकजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में आलीशान जुलूस से मोहम्मदी का आगाज़ किया गया जो अपने तय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद से निकाल कर एसइसीएल कॉलोनी मस्जिद मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मदरसा गौसिया पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों जुलूस में शामिल हुए जहां से परचम की रश्म अदायगी के पश्चात जुलुस विशाल रूप लेकर फिर शहर का गस्त करता हुआ पावर हाउस रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड कोरबा पहुंचा इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार कहीं लंगर तो कहीं शरबत तो कहीं बिस्किट कहीं चाय नाश्ते का इंतजाम किया था जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे और युवाओं का जोश देखते ही बनता था इस तरह से जुलुस शहर का गस्त करता हुआ जुलूस ए मोहम्मदी पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद पहुंचा जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई इस दौरान किछौछा शरीफ उत्तर प्रदेश से सरकारे कलां के साहबजादे हजरत अल्लामा मौलाना हसन अशरफ साहब जुलूस के दौरान पूरे जुलूस में उनकी गरिमा मई उपस्थिति रही आखिरकार मदीना मस्जिद पहुंचकर उनके हाथों से परचम कुशई की रस्म में अदा की गई और जुम्मा में लोगों को उन्होंने संबोधित किया इसके पश्चात नमाज से जुमा अदा की गई नमाज के बाद पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाल मुबारक के दर्शन पश्चात समस्त कार्यक्रम का सिद्धांत पजीर हुआ इस दौरान मरकरी सीरत कमेटी के सर सरपरस्त जनाब मोहम्मद रफीक मेमन मो.आरिफ खान साहब महबूब खान साहब,महबूब खान साहब, मकबूल खान साहब, जावेद रब्बानी,एवं नौशाद खान, फारुख मेमन,समस्त बड़े बुजुर्ग और सभी मस्जिदों के इमाम और उलमा इकराम की सरपरसती में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान सभी मस्जिदों में मस्जिदों के इमाम किछोछा शरीफ से मेहमाने खुशुशी के हाथों परचम कुसाई की रश्म अदायगी की गई चुंकि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का 1500 वर्ष मुकम्मल होने पर यह आयोजन मुसलमानों के लिए खास -ओ -खास था इसके मद्दे नजर मरकाजी सीरत कमेटी ने पूरे शहर को रोशन किया था चौक चौराहे में सजावट की गई थी. मो आसिफ बेग, एम मोहसिन मे मेमन ने कहा मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ बेग(निशु)एवं मोहम्मद मोहसिन मेमन ने जुलूस में शामिल सभी हाजरात का शुक्रिया अदा किया है वही उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान एवं जुलूस के पहले निगम प्रशासन शासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है वही जुलूस को अनुशासित ढंग से निकालना एवं व्यवस्थित करने वाले मरकजी सीरत कमेटी के वॉलिंटियर्स का भी शुक्रिया अदा किया गया है. जुलूस में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा मरकजी सीरत कमेटी ने शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है.
दिव्यांगता को मात देकर बच्चों में ज्ञान की रोशनी बाँट रहीं वरदेवी पाणिग्राही।
Loksadan। बीजापुर – जिले के भोपालपटनम विकासखंड के छोटे से गाँव गुल्लापेंटा से निकली एक कहानी आज पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी है। यह कहानी है प्राथमिक शाला गुल्लापेंटा की प्रधान अध्यापिका वरदेवी पाणिग्रही की, जिनके दोनों पैर दिव्यांग हैं, लेकिन उनका हौसला और शिक्षा के प्रति समर्पण अपार है। 2006 से अध्यापन कार्य संभाल रही वरदेवी पाणिग्रही ने जीवन के संघर्षों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जन्म से ही पैरों से दिव्यांग रहने के बावजूद उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की और शिक्षा के माध्यम से समाज को दिशा देने का संकल्प लिया। 2012 में विवाह के बाद भी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आज वे दो बेटियों की माँ हैं और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रही हैं। वरदेवी का स्कूल पहुँचने का सफर भी अद्भुत है। प्रतिदिन उनके पति उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर विद्यालय तक लाते और ले जाते हैं। वहीं, विद्यालय परिसर में सहायक शिक्षक और सहयोगी कर्मचारी उन्हें कुर्सी पर उठाकर एक कक्षा से दूसरी कक्षा तक ले जाते हैं। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद वे पाँचों कक्षाओं के विद्यार्थियों को पूरी लगन से पढ़ाती हैं। अपने छात्रों की पढ़ाई को प्रभावी बनाने के लिए वरदेवी आधुनिक तरीकों का सहारा भी लेती हैं। वे ऑडियो और वीडियो सामग्रियों का उपयोग करती हैं तथा विद्यार्थियों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित करती हैं। परिणामस्वरूप उनके विद्यालय के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वरदेवी पाणिग्रही का कार्य न केवल बीजापुर जिले के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। ऐसे शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन और सम्मान मिलना चाहिए। शिक्षक दिवस के अवसर पर वरदेवी पाणिग्रही का यह संघर्ष और समर्पण हम सबको यह संदेश देता है कि परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों, सच्ची लगन और दृढ़ निश्चय के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है। सचमुच, वे शिक्षा की उस दीपशिखा की तरह हैं जो स्वयं संघर्षों में जलकर भी दूसरों के जीवन को रोशनी से आलोकित कर रही हैं।
“कटघोरा में आज होगा पत्रकार एकता सम्मेलन”
Loksadan। कोरबा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार एकता सम्मेलन आज शुक्रवार, 5 सितम्बर को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस कसनियां, कटघोरा में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर पत्रकार जगत में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह (जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा) और श्री प्रकाश चंद्र जाखड़ (जनपद उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा) होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, समाजसेवी नरेंद्र साहू, वन परिक्षेत्राधिकारी कुमार निशांत, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बजरंग पटेल और विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दास महंत करेंगे। सम्मेलन में प्रदेशभर से पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर उन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी लेखनी और निष्पक्ष कार्यशैली से समाज में विशेष पहचान बनाई है। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों, न्यूज़ कवरेज के दौरान पेश आने वाली समस्याओं और संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा होगी। सक्रिय पत्रकार संघ का मानना है कि पत्रकारों की एकजुटता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। यही कारण है कि यह सम्मेलन न सिर्फ पत्रकारों की आवाज़ को और बुलंद करेगा, बल्कि संगठन को मजबूत करने और नई इकाइयों के गठन जैसे अहम मुद्दों पर भी दिशा तय करेगा।
कोरबा में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी धूमधाम से मनाई गई, मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य जुलूस
Loksadan। कोरबा। शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस निकालकर धार्मिक आस्था और भाईचारे का संदेश दिया। सुबह से ही समाज के लोगों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर आकर्षण का केंद्र बने। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़रा। जगह-जगह समाज के अन्य वर्गों ने स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की तथा शीतल जल, शरबत और नाश्ते की व्यवस्था कर समाजजनों का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास से गूंज उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती रही। पूरे आयोजन को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व हमें आपसी भाईचारा, सद्भाव और नेक राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
🌙 05 सितंबर 2025, शुक्रवार का राशिफल
लोकसदन। मेष ♈ – आज चंद्रमा आपके दशम भाव में रहेगा। घर-परिवार की समस्याओं पर ध्यान देंगे और परिजनों से अहम चर्चा होगी। घर के इंटीरियर पर खर्च संभव है। कार्य में संतोष मिलेगा और मित्रों से सम्मान प्राप्त होगा। माता से संबंध मधुर रहेंगे। अतिथि के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। कार्यस्थल पर तेजी से काम निपटाएँगे लेकिन जल्दबाजी से बचें। वृषभ ♉ – चंद्रमा नवम भाव में रहेगा। विदेश से शुभ समाचार मिलेगा। विदेश यात्रा की संभावना है। काम का बोझ बढ़ेगा, जिससे थकान हो सकती है। व्यापार में लाभ के योग हैं। विद्यार्थी असाइनमेंट पूरे करने में मेहनत करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। मिथुन ♊ – चंद्रमा अष्टम भाव में रहेगा। आज क्रोध और जल्दबाजी से बचें। आर्थिक स्थिति पर दबाव रहेगा। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिजनों या सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं। ईश्वर की प्रार्थना और मंत्र जाप से मानसिक शांति मिलेगी। कर्क ♋ – चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगा। प्रेम और संवेदनशीलता से भरा दिन रहेगा। आभूषण, वाहन या वस्त्र की खरीदारी संभव है। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। साझेदारी में लाभ मिलेगा। प्रेम संबंध सफल होंगे। नौकरीपेशा को नए लक्ष्य मिल सकते हैं। सिंह ♌ – चंद्रमा षष्ठ भाव में रहेगा। कामों में अवरोध रह सकता है। अधिकारियों से विवाद से बचें। परिवार को समय दें। व्यापार की नई योजनाएँ सफल नहीं होंगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। कन्या ♍ – चंद्रमा पंचम भाव में रहेगा। संतान और स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। पेट संबंधी समस्या हो सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई में कठिनाई महसूस करेंगे। अचानक खर्च बढ़ेगा। शेयर बाजार से दूर रहें। प्रियजन से मुलाकात होगी, प्रेम जीवन में सुधार होगा। तुला ♎ – चंद्रमा चतुर्थ भाव में रहेगा। आप भावुक रहेंगे। माता से विवाद संभव है। माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। यात्रा टालें। संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधानी रखें। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार भी सामान्य रहेगा। वृश्चिक ♏ – चंद्रमा तृतीय भाव में रहेगा। दिन खुशियों से भरा रहेगा। नया काम शुरू कर पाएँगे। भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे। भाग्य वृद्धि होगी। मित्रों और परिजनों से मुलाकात होगी। विरोधी हार मानेंगे। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। धनु ♐ – चंद्रमा द्वितीय भाव में रहेगा। परिवार में गलतफहमी से बचें। धन खर्च बढ़ेगा। मानसिक दुविधा रहेगी। निर्णय लेने में कठिनाई होगी। रिश्तेदारों से अच्छी बातचीत होगी। व्यापार में फिलहाल बड़े कदम न उठाएँ। दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी। मकर ♑ – चंद्रमा आपके ही लग्न भाव में रहेगा। दिन की शुरुआत ईश्वर स्मरण से होगी। धार्मिक कार्य होंगे। परिवार और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल समय रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कुंभ ♒ – चंद्रमा द्वादश भाव में रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य नहीं रहेगा। काम अधूरा छूट सकता है। परिवार में विवाद हो सकता है। धन लेन-देन में सतर्क रहें। खर्च बढ़ेगा। क्रोध और वाणी पर संयम रखें। दुर्घटना का भय रहेगा। मीन ♓ – चंद्रमा एकादश भाव में रहेगा। अचानक धन लाभ होगा। संतान से शुभ समाचार मिलेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। नए परिचय लाभदायक होंगे। व्यापार में सफलता मिलेगी। घूमने-फिरने की योजना बनेगी। —
माध्यमिक शाला रंगोले में शिक्षक दिवस मनाया गया
Loksadan। पाली नुनेरा संकुल के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले मे सम्माननीय शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा महा महिम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस के पावन अवसर पर उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बच्चों के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ, पेन,ग्रीटिंग कार्ड एवं गिफ्ट भेंट कर बारी-बारी से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किये बच्चों के द्वारा भी शिक्षक की महिमा का कविता, श्लोक एवं रोचक कहानियों से प्रस्तुति दी गई. शिक्षकों के सादगी पूर्ण उद्बोधन ने गुरु के प्रति शिष्यों का कर्तव्य एवं शिष्यों के प्रति गुरु के कर्तव्य का अनुपम श्रद्धा के प्रतीक महामहिम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन शैली से सीखने का जो अवसर हम सबको मिला है उससे चूकना हमारी भूल होगी क्योंकि उन्होंने हर विपरीत परिस्थितियों मे भी धैर्य और शांति पूर्वक अपनी प्रबल बौद्धिक क्षमता से पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा उनके दृढ़ इच्छा शक्ति से सफलता के शिखर तक पहुंचने में कोई बाधाएं रोक न सके डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे शिक्षक थे जो छात्रों को अत्यंत प्रिय थे. वे लगभग 40 वर्षों तक एक आदर्श शिक्षक के रूप में रहकर समाज को शिक्षित करते रहे उसके बाद सन 1952 में वे स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति बने और पुनः 10 साल बाद 1962 में भारत के राष्ट्रपति बने.. शिक्षा और राजनीति दोनों ही क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए सन 1954 में भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय और अतुलनीय रहा जिसे यह देश कभी भुला नहीं सकता. यही कारण है कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारत देश में धूमधाम से मनाया जाता है मुख्य रूप से सम्मानीय शिक्षक श्री एस, के जायसवाल, श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय कुमार तंवर प्रधान पाठक, श्री विजय देवांगन, अतिथि शिक्षक ज्योति महंत एवं श्रीमती अनु लता कंवर एवं बच्चों ने पूरी उत्साह एवं तनमयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई
दुल्लापुर, -पसान मार्ग में आये दिन सड़क दुर्घटना से ग्राम वासी चिंतित!
Loksadan। कोरबी चोटिया:- जिले के सरहदी एवं पसान थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पिछले लगभग 5 वर्षों से सड़क मार्ग की निर्माण हुआ है तब से कोरबी चौकी के ग्राम पिपरकुंडा, एवं पिपरिया, में घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण मार्ग के दोनों ओर मकान निर्माण होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रहा है ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं सकरी मार्ग एवं अंधा मोड़ होने से मोटरसाइकिल सवार तथा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण। दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसा ही एक घटना दिनांक 4 सितंबर गुरुवार को ग्राम दुल्लापुर के सरपंच निवास उजित राम, घर के सामने घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार होकर पिपरिया की ओर जा रहे स्थानीय दुल्लापुर निवासी छत्रपाल पिता राम प्रसाद उम्र 40 वर्ष जाति गोड़, उसके पीछे बैठे लक्ष्मन पिता चरन सिंह गोड़ उम्र 40वर्ष ने पिपरिया,की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सी. जी.10 बी डब्ल्यू 0184 के चालक दिनेश डाहिया, उम्र 30 ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए क्षत्रपाल सिंह, एवं लक्ष्मन सिंह, को सामने से ठोंक दिया जिससे वे दोनों घायल हो गए, जिसकी सुचना तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी में आकर दर्ज कराई गई.
भरी सभा में महिला से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार – पहले भी जा चुका है जेल
Loksadan। कोरबी चोटिया:- पसान थाने के अधिन कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है विगत 2 सितंबर को हुई गांव में एक बदमाश किस्म के व्यक्ति ने शादीशुदा महिला के साथ बेशर्मी को लांध कर उसके हाथ पकड़ उसके साथ अभद्रता पुर्ण हरकत करते हुए महिला की बेइज्जती की गई जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस चौकी में आकर महिला ने सुचना दर्ज कराई है,गांव के एक बदमाश व्यक्ति ने उसके साथ खुलेआम भरी सभा में हाथ पकड़ कर कहा की मैं तुम्हें पत्नी बनाकर रखूंगा तुम्हारा मेरे साथ बहुत पुराना संबंध है, जिससे दुखी होकर महिला ने अपनी दुखड़ा समाज के सामने बेज्जती और अपमानित करने को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, से आरोपी शराबी, बदमाश के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की गुहार लगाई, चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बदमाश विकास उर्फ भोंकू पिता फेकु राम, के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ,ने बताया कि आरोपी इसके पूर्व भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है !
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
















