“छत्तीसगढ़ रत्न स्व. केदार सिंह परिहार को स्टार्स ऑफ टुमारो ने पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि”

  Loksadan.   मुंगेली/ स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल जाने वाली नहर रोड में पीपल, कदम, मौलश्री, सिल्वर ऑक आदि के 10 पौधों का रोपण एवं ट्री गार्ड से संरक्षित कर महान साहित्यकार, छत्तीसगढ़ रत्न, स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम स्टार्स के संयोजक रामपाल सिंह ने उनके अमर शब्दों “मरके देव लोक झन जातेंव, कहु जन्म झन पातेंव, अउ छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर मैं छानी बन जातेंव” को स्मरण करते हुए कहा कि जिस तरह वे अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ महतारी की छांव बने, उसी प्रकार हम प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित कर इस धरा को छांव देने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। आज का यह पौधारोपण केवल स्मृति का प्रतीक नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि हम सब मिलकर अपने संस्कार, अपनी संस्कृति और अपनी धरती को संजोएं, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इन्हीं छांव भरे पेड़ों की ठंडी हवा और इन शब्दों की गर्माहट को महसूस कर सके। संस्था के कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष मानसून के समय जुलाई अगस्त में हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान चलाया जाता है, यह इस अभियान के 9 वे वर्ष का आठवां और अंतिम चरण था। इस वर्ष हमारी संस्था द्वारा कुल 230 पौधे रोपे गए और उनको ट्री गार्ड लगाकर संरक्षित किया गया। इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, देवशंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, मुकेश पांडेय, सूरज मंगलानी, कोमल चौबे, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, रविकांत सिंह, अजय चंद्राकर, रवि साहू, संदीप सिंह, रघुराज सिंह, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, धीरज जैन, दिलबाग सिंह, वासु पांडेय, चित्रकान्त सिंह, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सहित पर्यावरण प्रेमी विजेंद्र मानिकपुरी, अरविंद रूपवानी, सोमेश नंदवानी, आदर्श गुप्ता, अक्षय सिंह, नितेश लालवानी सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

‘धर्म का मतलब है सबको अपनेपन से देखना… बिलासपुर में बोले मोहन भागवत

  लोकसदन :-   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि धर्म का मतलब है सभी के साथ अपनत्व का भाव रखना और विविधताओं को सामंजस्य के साथ आगे बढ़ाना. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ‘लो हितकारी काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह’ में बोलते हुए भागवत ने कहा कि संघ की असली ताकत उसके साधारण स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद संगठन का विस्तार किया.इस अवसर पर उन्होंने संघ के बिलासपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिवंगत काशीनाथ गोर के जीवन और कार्यों पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के सभागार में हुआ. भागवत ने कहा, “जो कुछ मैंने कहा, या अन्य वक्ताओं ने कहा, वह शायद दोपहर के भोजन तक भुला दिया जाएगा. लेकिन काशीनाथ गोर के कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. हमारी जिम्मेदारी है कि इस स्मृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं, ताकि यह उन्हें निरंतर प्रेरणा देती रहे. जब भी हमें प्रेरणा की आवश्यकता होती है, हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग पूर्वजों की स्मृति को बेकार समझते हैं. लेकिन वही लोग, जब देश संकट में पड़ता है, तो अपने पूर्वजों का आह्वान करते हैं ताकि समाज की सामूहिक शक्ति और साहस जाग्रत हो. धर्म का अर्थ है सबको अपनत्व से देखना और विविधताओं को सामंजस्यपूर्वक आगे बढ़ाना.” संघ और समाज को मजबूत करने में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संघ में सबसे बड़ी जिम्मेदारी एक साधारण स्वयंसेवक होने की है. उन्होंने कहा, “संघ की स्थापना को 100 साल हो गए हैं. आज यह कई तरीकों से चर्चा में है, लेकिन यह मुकाम संघ को इसलिए मिला क्योंकि उसके स्वयंसेवकों ने हर परिस्थिति में इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. तमाम बाधाओं और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने संघ का विस्तार किया.” भागवत ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए स्वयंसेवकों ने जनसंपर्क का विस्तार किया और हिंदू समाज में पहले से मौजूद ‘अपनापन’ को और अधिक जाग्रत किया. उन्होंने कहा, “हम आज यहां तक पहुंचे हैं स्वयंसेवकों के 100 वर्षों की मौन तपस्या की शक्ति से.” भागवत ने कहा कि दुनिया को इस अपनत्व को नहीं भूलना चाहिए और हिंदू समाज को इसमें उदाहरण बनना चाहिए. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद थे.  

“AI रोबोट अब करेगी मेहमानों और पत्रकारों का स्वागत, खुद बताई अपनी खूबियां – देखिए इसका गजब कॉन्फिडेंस”

  Loksadan।   AI Humanoid Robot in SCO Summit 2025 : चीन में Shanghai Cooperation Organisation (SCO) की शुरुआत हो चुकी है। यह दो दिन यानी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा। इस बार का SCO का शिखर सम्मेलन सबसे विशाल और आधुनिक माना जा रहा है। कूटनीति दृष्टि से तो यह अहम है ही, लेकिन तकनीक के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन और इनोवेशन देखने को मिलेगा। इस सम्मेलन में एक खास AI ह्यूमनॉइड रोबोट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस रोबोट का नाम शियाओ हे है। इसमें गजब का कॉन्फिडेंस है, क्योंकि इसने खुद ही मीडिया को अपनी खूबियां बताई। चलिए, जानते हैं कि यह खास क्यों है और इसमें क्या फीचर्स हैं? तीन भाषाओं में पारंगत, करेगा ये काम ‘शियाओ हे’ 21वीं सदी की एक आधुनिक ह्यूमनॉइड रोबोट है। इस रोबोट को विशेषकर इसी सम्मेलन के लिए तैयार किया गया है। यह रोबोट कई भाषाओं में बात कर सकती है। इसे यहां आने वाले मेहमानों और पत्रकारों की मेजबानी करने के लिए तैयार किया गया है। रिपोर्ट बताती हैं कि यह ह्यूमनॉइड रोबोट 3 भाषा बोल सकती है। इसका सिस्टम समझने, सीखने और सटीक जानकारी देने में सक्षम है। रोबोट ने क्या कुछ बताया? समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में रोबोट ने बताया कि मेरा नाम शियाओ हे है, जिसे 2025 के SCO शिखर सम्मेलन के लिए बनाया गया है। मैं कई भाषाओं में हेल्प कर सकती हूं, सही जानकारी दे सकती हूं और सम्मेलन के दौरान सभी के साथ अच्छे से बातचीत कर सकती हूं। रोबोट बोला- यहां की संस्कृति भी दिखाएंगे सम्मेलन तियानजिन शहर में आयोजित हो रहा है, इसलिए इसमें यहां की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ‘शियाओ हे’ ने बताया कि आयोजन में तियानजिन की यांग्लियूकिंग वुडब्लॉक प्रिंट्स और पारंपरिक हस्तशिल्प की एग्जीबिशन होगी। इसके अलावा, एक खास जगह पर लोग सांस्कृतिक विरासत को करीब से देख और समझ सकेंगे। SCO सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना साल 2001 में हुई। वर्तमान में यह दुनिया के सबसे बड़े क्षेत्रीय संगठनों में से एक है। इसके पूर्ण सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान हैं। इसके अलावा, बेलारूस, अफगानिस्तान और मंगोलिया इसके पर्यवेक्षक देश कहे जाते हैं। यह संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बना था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।

✨ आज की राशिफल 31 अगस्त रविवार ✨

लोकसदन।      मेष राशि (Aries) – आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास और नई ऊर्जा से भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को सराहना मिलेगी और अधिकारी आपके काम से प्रभावित होंगे। यदि आप नौकरी बदलने या किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है। परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने से माहौल खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन खानपान में संतुलन रखना आवश्यक है।   वृषभ राशि (Taurus) – आज का दिन आर्थिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से मदद मिलेगी। पारिवारिक रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुभ है।   मिथुन राशि (Gemini) – आज आपको धैर्य और विवेक से काम लेना होगा। अचानक खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल अवश्य मिलेगा लेकिन थोड़ी देर से। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। यात्रा का योग बन रहा है।   कर्क राशि (Cancer) – आज का दिन आपके लिए सौभाग्यशाली रहेगा। व्यापार में लाभ की संभावना है और नए संपर्कों से फायदा होगा। दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है।   सिंह राशि (Leo) – आज आपको अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। किसी विवाद में उलझने से बचें। कार्यक्षेत्र में थोड़ी चुनौतियाँ रहेंगी लेकिन आपका आत्मविश्वास सफलता दिलाएगा। परिवार में बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें।   कन्या राशि (Virgo) – आज आपके भाग्य का सितारा प्रबल रहेगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नए अवसर हाथ लग सकते हैं। नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है। धन लाभ के योग हैं।   तुला राशि (Libra) – आज आपको कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। कोई नया निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूर करें। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा परिणाम मिलेगा।   वृश्चिक राशि (Scorpio) – आज आपको करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा।   धनु राशि (Sagittarius) – आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। यात्रा का योग बन रहा है जो लाभकारी होगी। व्यापार में साझेदारी से फायदा मिलेगा। परिवार और रिश्तों में प्रेम व सामंजस्य रहेगा।   मकर राशि (Capricorn) – आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी रहेगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि का समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा।   कुंभ राशि (Aquarius) – आज आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। करियर में नई राह खुलेगी। आर्थिक मामलों में लाभ होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। परिवार का सहयोग मिलेगा।   मीन राशि (Pisces) – आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। व्यापार में लाभ होगा और नए अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छे परिणाम पाएंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को पहले पायदान पर लाना हैः उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव

Loksadan।  रेशम कृषि मेला सह मेरा रेशम,मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन   रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को किया गया सम्मानित   रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने उपमुख्यमंत्री ने डीएमएफ से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की   कोरबा 30 अगस्त 2025/  छत्तीसगढ़ में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने रेशम कृषि मेला सह मेरा रेशम, मेरा अभिमान, का छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने शुभारंभ किया। इस अवसर उपमुख्यमंत्री ने रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में श्री साव ने कहा कि मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का उद्देश्य आपको आधुनिक मशीनों के संबंध में जानकारी प्रदान करना, प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए आपको रेशम उत्पादन से जोड़ना ही नहीं है बल्कि आपकी आमदनी को बढ़ाना और आपको आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश को आर्थिक प्रगति की राह में आगे ले जाना भी है। अभी रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर में है, इसे आप सभी के सहयोग से पहले पायदान पर ले जाना है। उन्होंने इस आयोजन को मील का पत्थर बताते हुए इसमे सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया और किसानों के प्रशिक्षण तथा मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम के प्रगति के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए राज्य को रेशम उत्पादन में पहले नम्बर में लाने की अपील की।     कोरबा के पाली ब्लॉक में केंद्रीय रेशम बोर्ड- बुनियादी बीज का प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र में केरेबो-बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार बिलासपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने रेशम उत्पादन को आमदनी का प्रमुख स्रोत बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आपको प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप जितने सक्षम होते जाएंगे आपका प्रदेश और देश भी उतना ही सक्षम होगा। इस अभियान से किसानों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलने के साथ ही रेशम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को महतारी वन्दन योजना से प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने की बात कहते हुए बताया कि महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने रेशम उत्पादन में आने वाली बाधाओं को दूर करने की बात कही। इसके लिए रेशम विभाग से जुड़े अधिकारियों को कार्यालय आकर समस्याओं को चिन्हित कराने कहा है। उपमुख्यमंत्री श्री साव सहित अन्य अतिथियों ने मेरा रेशम,मेरा अभिमान के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने रेशम कृषि मेले में आयोजित स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने आधुनिक स्तर पर उत्पादन में सहयोगी गतिविधियों को देखने के साथ ही किसानों से चर्चा भी की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रशिक्षण एवं रेशम उत्पादन से जुड़े हितग्राही श्रीमती सोनकुंवर बैगा, मुखीराम, शिवरात्रि, गनेश राम, रेशम बाई, सोमनाथ, शकुंतला यादव, कर्मा सिंह, रामकुमार, दिनेश पाल, कनकी दास, बरातू लाल सहित अन्य किसानों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि हमारे जिले में बड़ी मात्रा में रेशम का उत्पादन होता है। यह रेशम कीमती होने के साथ ही किसानों के आय का प्रमुख जरिया भी है। रेशम उत्पादन से बहुत से लोगों को रोजगार भी मिला है। प्रधानमंत्री की मंशा है कि किसानों की आमदनी भी दुगनी हो, ऐसे में स्थानीय किसानों को इससे जुड़कर आमदनी अर्जित करना होगा। पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि कोरबा को पहचान पहले से ही रेशम के पटल पर विश्व विख्यात है। यहाँ से बड़ी संख्या में किसान जुड़े हुए हैं। मेरे रेशम, मेरा अभिमान स्थानीय किसानों के लिए लाभदायक होगा।   कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने इस अवसर पर कहा कि मेरा रेशम, मेरा अभिमान जैसे कार्यक्रम से आमनागरिको में जागरूकता आएगी और वे रेशम के महत्व को जानने के साथ इससे जुड़ेंगे। कलेक्टर ने कहा कि रेशम उत्पादन में वे किसान भी है जो समाज के कमजोर वर्ग से है। यह गतिविधि पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल है,जो सतत विकास के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि विभाग भी तकनीकों का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहा है। यह बहुत अच्छा होगा कि हम प्रशिक्षण और उत्पादन को बढ़ावा देकर आमदनी को दुगनी कर सके और सभी के लिए रेशम की उपलब्धता सुनिश्चित कर पाएं। कलेक्टर ने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। केंद्रीय रेशम बोर्ड रांची के निदेशक डॉ एन बी चौधरी और बिलासपुर के डॉ नरेन्द्र कुमार भाटिया ने देश…

50 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी उप निरीक्षक रंगेहाथों गिरफ्तार।

  प्रदीप राव कि खबर    Loksadan।  रायगढ़। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित कार्यालय में की गई। जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 19 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक संतोष नारंग ग्राम पंडरी महुआ गांव में उसकी मां के निवास पर पहुंचे और उन पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी ली। इसी दौरान उन्होंने कुछ कागजों में उसकी मां से हस्ताक्षर भी करा लिए। इसके बाद नारंग ने प्रार्थी और उसकी मां से कड़ी कार्रवाई से बचने के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को पकड़वाना चाहता था। इसी आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी उप निरीक्षक को 50 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ट्रैप अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खाद संकट को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  Loksadan।  कोरबी चोटिया:- किसानों को पर्याप्त मात्रा में उचित दर पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाने की समस्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने आरोप लगाया कि अधिकृत दुकानों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसान परेशान हैं और खेती प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि खाद की आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम गोंगपा ,जिला अध्यक्ष रामखिलावन उईके किसान मोर्चा ,बसंत कोर्राम संगठन मंत्री ब्लॉक कटघोरा ,रामकुमार उईके किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा ,गणेश ऊईके ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा कटघोरा गोंडवाना पीस फाउंडेशन संचालक जिला कोरबा सहित गोंगपा के सदस्य उपस्थित थे!

बीजापुर में नक्सलियों ने फिर छीन ली एक शिक्षादूत की जान।

  Loksadan।  बीजापुर – जिला मुख्यालय से लगे गंगालूर इलाके में नक्सलियों की खूनी करतूत एक बार फिर सामने आई है। नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती की बीती रात हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, कल्लू ताती शुक्रवार की शाम स्कूल से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया। देर रात अपहरण के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षादूत मूलतः तोड़का गाँव का निवासी था। पिछले कुछ वर्षों में नक्सलियों ने लगातार शिक्षादूतों को निशाना बनाया है। खासतौर पर बंद स्कूलों के पुनः संचालन के बाद ये हमले और तेज हुए हैं। अब तक अकेले बीजापुर जिले में 5 और पड़ोसी सुकमा जिले में 4 शिक्षादूतों की हत्या हो चुकी है। बीते बुधवार रात सुकमा जिले में भी एक शिक्षादूत को मौत के घाट उतारा गया था। लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।

चक्रधर समारोह 2025 : शास्त्रीय नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियों से सजी संध्या

Loksadan।  रायगढ़ में जारी 40वें चक्रधर समारोह के दूसरे दिन देशभर के विख्यात कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में शास्त्रीय गायन, भारतनाट्यम, कथक, ओडिसी और लोकगायन की विविध छटा बिखरी। दिल्ली से आए प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक ने दरभंगा घराने की परंपरा से जुड़ी ध्रुपद शैली का अनुपम गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनकी मधुर और गूंजती तान ने संगीत प्रेमियों को रसविभोर कर दिया। भिलाई की नृत्यांगना एवं भरतनाट्यम गुरु डॉ. राखी रॉय और उनकी टीम ने भरतनाट्यम की पारंपरिक गरिमा, गहन अभिव्यक्ति और अद्भुत लय-ताल का संगम प्रस्तुत किया। भगवान शिव के नटराज स्वरूप, अर्धनारीश्वर और मां जननी पर आधारित उनकी रचनाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। बिलासपुर की प्रख्यात कथक नृत्यांगना श्रीमती प्रियंका सलूजा की भाव-भंगिमाएं, लय-ताल की सटीकता और भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकसंगीत की धारा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोकगायक श्री सुनील मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ी और झारखंडी लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। रायगढ़ की युवा नृत्यांगना सुश्री राजनंदनी पटनायक और उनकी साथी पूनम गुप्ता ने ओडिसी नृत्य की भावपूर्ण और आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं रायगढ़ की कथक नृत्यांगना पूजा जैन और उनकी टीम ने जयपुर घराने के तोड़े-टुकड़े, लखनऊ घराने का तराना और ठुमरी प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमय बना दिया। शास्त्रीय संगीत और नृत्य की इन विविध प्रस्तुतियों ने चक्रधर समारोह की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान की तथा दर्शकों को अविस्मरणीय अनुभव कराया।

“सीएम विष्णुदेव साय ने कोरिया में ModernTech और UNECORAIL को छत्तीसगढ़ निवेश का न्योता दिया”

Loksadan।  ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे अधोसंरचना और तकनीकी हस्तांतरण से राज्य की स्वच्छ ऊर्जा व लॉजिस्टिक्स क्षमता को मिलेगी नई गति   रायपुर।  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. और रेल रखरखाव समाधानों की प्रमुख कोरियाई कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश और सहयोग के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, सतत परिवहन अधोसंरचना का निर्माण करना और रेलवे नेटवर्क को मज़बूत बनाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन दोनों कंपनियों के साथ साझेदारी से छत्तीसगढ़ की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा और लॉजिस्टिक्स बैकबोन को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित कर कंपनी को प्रदेश में अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन अधोसंरचना के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीति 2024–30, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्यों के अनुरूप है। उन्होंने कहा— “छत्तीसगढ़ में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से न केवल स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को बल मिलेगा, बल्कि प्रदेश की जनता को बेहतर और आधुनिक परिवहन अवसंरचना भी उपलब्ध होगी। यह पहल भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।” उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इस निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए व्यापक रोज़गार अवसर सृजित होंगे, राज्य में हरित तकनीकी कौशल का विकास होगा और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सतत परिवहन नेटवर्क को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ModernTech Corp. का अनुभव और विशेषज्ञता छत्तीसगढ़ की ऊर्जा संक्रमण यात्रा को तेज़ करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा तथा स्थानीय स्तर पर घटक निर्माण इकाइयों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक उभरते हुए राष्ट्रीय हब के रूप में स्थापित होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ModernTech Corp. के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि निवेशक बिना किसी बाधा के अपने प्रोजेक्ट को शीघ्रता से क्रियान्वित कर सकें।” मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान UNECORAIL के सीईओ श्री डोंग पिल पार्क से मुलाकात की। यह कंपनी कोरिया की अग्रणी रेल मेंटेनेंस समाधान प्रदाता है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तेज़ी से बढ़ती औद्योगिक और लॉजिस्टिक आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे क्षेत्र में अत्याधुनिक समाधान बेहद अहम हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि UNECORAIL के अनुभव और विशेषज्ञता से राज्य में रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करने, रखरखाव को बेहतर बनाने और लॉजिस्टिक्स बैकबोन को मजबूत करने में नई दिशा मिलेगी। इससे न केवल औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी बल्कि आम जनता को भी सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास को नीति का केंद्रीय तत्व बना रही है। उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ के विकास भागीदार बनें और इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होकर राज्य को नए शिखरों पर पहुँचाएँ।    

अन्य खबरे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित