मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 : भारत–श्रीलंका की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ, 7 फरवरी से शुरू होगा रोमांच

✍️ भागीरथी यादव   आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी वाले इस महा-इवेंट में 20 टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। 8 प्रतिष्ठित वेन्यू पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को आयोजित होगा। इस बार ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान की मौजूदगी ने शुरुआत से ही माहौल गर्म कर दिया है। दोनों दिग्गज टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत अब तक 2007 और 2024 में दो बार टी20 विश्व चैंपियन रह चुका है और तीसरी बार खिताब जीतने की नजर से मैदान में उतरेगा। — ग्रुप-ए : भारत–पाकिस्तान आमने-सामने, रोमांच चरम पर ग्रुप-ए की शुरुआत 7 फरवरी को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच से होगी। इसी दिन भारत मुंबई में यूएसए के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं। प्रमुख मुकाबला 15 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (शाम 7 बजे) (सभी मुकाबलों का क्रम वही रखा गया है, केवल प्रस्तुति बदली है।) — ग्रुप-बी : सह-मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टक्कर ग्रुप-बी के मुकाबलों का आगाज़ 8 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका बनाम आयरलैंड मैच से होगा। ऑस्ट्रेलिया की उपस्थिति ने इस ग्रुप की चुनौती को और मजबूत बना दिया है। — ग्रुप-सी : वेस्टइंडीज–बांग्लादेश भिड़ंत से होगी शुरुआत, इटली पहली बार शामिल ग्रुप-C का पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। इंग्लैंड, नेपाल और पहली बार क्वालीफाई करने वाली इटली इस ग्रुप को दिलचस्प बनाते हैं। — ग्रुप-डी : न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में कांटे की टक्कर ग्रुप-डी की शुरुआत 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगी। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। — सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में आयोजित होंगे। यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसके सेमीफाइनल और फाइनल के मैच कोलंबो में होंगे। यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा। — टूर्नामेंट के वेन्यू भारत में: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ईडन गार्डन्स, कोलकाता एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई श्रीलंका में: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो पल्लिकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, कैंडी  

छत्तीसगढ़ की बेटी संजूदेवी यादव ने किया अंतर्राष्ट्रीय मंच पर परचम—ग्राम केराकछार में खुशी की लहर

ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट   छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, ब्लाक पाली के ग्राम पंचायत केराकछार (चैतमा) की गौरवशाली बेटी संजूदेवी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर एक नया इतिहास रच दिया है। उनके इस अद्भुत उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।   एक छोटे से गाँव से निकलकर कबड्डी खेल के माध्यम से संजूदेवी ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और अदम्य आत्मविश्वास के दम पर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकते हुए भारत को शीर्ष स्थान दिलाया है।   संजूदेवी यादव : ग्रामीण परिवेश की बेटी से अंतरराष्ट्रीय स्टार तक का सफर   ग्राम केराकछार, जो ब्लाक पाली से लगभग 6 किमी दूर तिवरता रोड पर स्थित है, वहीं से संजूदेवी यादव की शुरुआत हुई। पिता रामजी यादव, जो पुट्टी-पेंट का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, और माता अम्बरिका बाई यादव, जो एक गृहिणी हैं—दोनों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बेटी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया।   संजूदेवी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव में पूरी की और उच्च शिक्षा कटघोरा के गवर्नमेंट कॉलेज से प्राप्त की। साथ ही उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई भी की।   कबड्डी का सफर—गाँव से एशिया तक   संजूदेवी ने साल 2016 में कबड्डी खेलना शुरू किया। उनके खेल में निरंतर सुधार और लगन को देखते हुए बहतराई खेल अकादमी, बिलासपुर में उन्हें प्रशिक्षण का अवसर मिला। यहीं से उनकी प्रतिभा निखरी और वे प्रदेश स्तर से सीधे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईं।   एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक   तेहरान, ईरान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में संजूदेवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज वे कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बनकर पूरे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।   उनकी सफलता के पीछे उनके कोच, बहतराई खेल अकादमी तथा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा है।     —   गाँव का गौरव—प्रदेश का मान—देश की पहचान   संजूदेवी यादव की इस उपलब्धि ने न केवल ग्राम केराकछार, ब्लाक पाली और जिला कोरबा का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है। ग्रामवासियों ने कहा कि संजूदेवी ने साबित कर दिया कि प्रतिभा अवसर पाकर किसी भी छोटे गाँव से निकलकर दुनिया में अपनी पहचान बना सकती है।   ग्रामवासियों की ओर से संजूदेवी यादव को ढेरों बधाइयाँ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोरबा के मेहुल, प्रयांश, नितेश, करण और अमित ने भूटान में लहराया तिरंगा, जीते स्वर्ण-रजत पदक

  ✍️ भागीरथी यादव भूटान की राजधानी थिंफू में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (SBKF) इंटरनेशनल गेम्स-2025 में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। 22 खेलों के इस महाकुंभ की मेजबानी इन्दु श्री ऑर्गेनाइजेशन ने की, जिसे नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल भूटान का समर्थन प्राप्त था। कोरबा से चयनित पाँच पावरलिफ्टरों ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया और सभी ने दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का परचम बुलंद किया— 🏅 खिलाड़ी एवं उपलब्धियां मेहुल प्रधान (U/19, 62 किग्रा) — कुल 370 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक प्रयांश सिंह कंवर (U/23, 60 किग्रा) — कुल 435 किग्रा भार के साथ स्वर्ण पदक अमित कुमार गुप्ता (सीनियर, 49 किग्रा) — कुल 340 किग्रा उठाकर स्वर्ण पदक नितेश कुमार बरेठ (U/23, 69 किग्रा) — कुल 475 किग्रा उठाकर रजत पदक करण कुमार यादव (U/23, 63 किग्रा) — कुल 380 किग्रा भार के साथ स्वर्ण पदक इन सभी खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद संघर्ष, इच्छाशक्ति और समर्पण की मिसाल पेश की। आर्थिक चुनौतियों के बीच चमकी मेहनत खिलाड़ियों की उपलब्धियां इसलिए भी प्रेरणादायक हैं क्योंकि इनमें से कई बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं— नितेश बरेठ—पिता ठेके में मजदूरी करते हैं। मित्रों से उधार लेकर बेटे को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया। अमित कुमार गुप्ता (समोसा वाले)—खुद छोटे-मोटे काम करते हुए और परिवार की मदद से अपनी खेल यात्रा जारी रखी। मेहुल प्रधान, जो मिस्टर छत्तीसगढ़ 2024 (मॉडलिंग) भी रह चुके हैं, ने पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम काम कर अपनी खेल आकांक्षाओं को जिंदा रखा। ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक के बाद एक मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। भारत का दबदबा इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए थे। आयरन गेम्स की पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना मजबूत दबदबा बनाए रखा। टीम और कोचों ने दी बधाई (SBKF) के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री पंकज गावले, भारतीय टीम के कोच श्री हरिनाथ, श्री दीपक सिदार, श्रीमती हेमलता, श्री दिनेश साहू, श्री रोहन, श्री समीर, श्री विनोद कुमार, श्री संजय, श्री बसंत, कुमारी मोनिका, श्री निशांत, श्री धर्मेश, श्री अमित शर्मा, श्री संदीप महतो तथा गिव फिटनेस टीम ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। — कोरबा के इन होनहार पावरलिफ्टरों ने न केवल पदक जीते, बल्कि यह साबित किया कि हौसलों की उड़ान किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।

विश्व विजेता भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, हरमनप्रीत ने भेंट की सिग्नेचर जर्सी

✍️ भागीरथी यादव   नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 का ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन और विश्व विजेता बनने पर शुभकामनाएं दीं।   कप्तान ने दी सिग्नेचर जर्सी, राष्ट्रपति संग फोटो सेशन इस मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी राष्ट्रपति को भेंट की। टीम ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ राष्ट्रपति के साथ विशेष फोटो सेशन में हिस्सा लिया।   पीएम मोदी से भी की थी भेंट   टीम इंडिया ने इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने टीम को जीत की बधाई देते हुए खिलाड़ियों के साथ लंबी और प्रेरणादायक बातचीत की। उपकप्तान ने बताया कि पीएम मोदी की 2017 की बातों ने उन्हें आज तक प्रेरित किया है। फाइनल में भारत की रिकॉर्ड जीत   फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। – शेफाली वर्मा: 87 रन (78 गेंद) – दीप्ति शर्मा: 58 रन (58 गेंद)   जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ढेर हो गई। – लौरा वोल्वार्ड्ट: 101 रन – भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट और शेफाली ने 2 विकेट लिए।   भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब   भारतीय महिला टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार विश्व कप जीता है। 2005 और 2017 में फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 2025 में इतिहास रच दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता विश्व कप

✍️ भागीरथी यादव   मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।   कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न केवल टीम को चैंपियन बनाया, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे अधिक उम्र की कप्तान बन गई हैं। हरमनप्रीत ने यह उपलब्धि 36 वर्ष 239 दिन की उम्र में हासिल की।   टूर्नामेंट के दौरान हरमनप्रीत का बल्ला भी जमकर चला। उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 32.50 की औसत से 260 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 89.04 रहा। साथ ही, उन्होंने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क को भी पीछे छोड़ दिया।   फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58 और स्मृति मंधाना ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की सलामी जोड़ी ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।   जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 101 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।   फाइनल के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा,   > “यह जीत पूरे टीम प्रयास का नतीजा है। बीसीसीआई और सहयोगी स्टाफ ने हम पर भरोसा बनाए रखा। यह अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। हम हर दिन बेहतर बनने की कोशिश जारी रखेंगे।”       वहीं, आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस ऐतिहासिक जीत की तुलना 1983 में भारतीय पुरुष टीम की विश्व कप जीत से की। उन्होंने कहा,   > “भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह एक यादगार दिन है। 1983 में पुरुष टीम ने जो किया था, उसे आज महिलाओं ने दोहराया है। यह जीत देश में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।”       भारत की यह ऐतिहासिक जीत न केवल क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी, बल्कि देशभर में महिला क्रिकेट को नई पहचान और प्रेरणा भी देगी।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन राजस्थान में, 5,000 से अधिक एथलीट होंगे शामिल

✍️ भागीरथी यादव   जयपुर, राजस्थान: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) का पांचवां संस्करण 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक राजस्थान के सात शहरों – जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर – में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में 23 पदक विजेता खेल और एक प्रदर्शन खेल (खो-खो) शामिल होंगे। इस साल लगभग 5,000 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।   केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केआईयूजी भारत के खेल परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मंच है, जो युवा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूत किया जाएगा।   इस संस्करण में पहली बार बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग और साइकिलिंग को शामिल किया जा रहा है। पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चैंपियन रहा था, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।   खेलो इंडिया पहल के तहत अब तक देश में 20 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, विंटर गेम्स, पैरा गेम्स और बीच गेम्स शामिल हैं।

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, क्रांति गौड़ बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

✍️ भागीरथी यादव   कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 88 रन से पराजित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।   भारत की मजबूत बल्लेबाजी, ऋचा घोष का तेजतर्रार अंत भारतीय टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 23 और रावल ने 31 रन का योगदान दिया।   हरलीन देओल ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनकी 65 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (32), दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।   अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए और भारत को 247 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए।   पाकिस्तान की पारी बिखरी, सिद्रा अमीन का संघर्ष व्यर्थ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। हालांकि सिद्रा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन (9 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। उनके अलावा नतालिया परवेज ने 33 और सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके।   भारत की घातक गेंदबाजी, क्रांति गौड़ ने चमक बिखेरी भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए और स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए।   क्रांति गौड़ को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

केबीएल 2: पुष्पा से भिड़ेंगे एकलव्य और द्रोणाचार्य, वुल्फ व टीम राजपूत भी मैदान में

कोरबा: एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में शुक्रवार से लगातार दूसरे वर्ष कोरबा बैडमिंटन लीग (केबीएल 2) का भव्य आगाज हो रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 30 टीमें चैंपियन बनने की दावेदारी के साथ भाग ले रही हैं।   प्रतियोगिता में मेजबान क्लब एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अलावा पुष्पा क्लब, न्यूक्लियस एनटीपीसी, एसईसीएल कोरबा, गेवरा-दीपका, सीएसईबी पूर्व एवं पश्चिम, पावर इंजीनियर्स, बालको शटलर्स, रोटरी क्लब, एनकेएच कोरबा, हसदेव क्लब, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, टीम राजपूत जैसी विभिन्न औद्योगिक और कॉर्पोरेट टीमें शामिल हैं। उत्साह बढ़ाने के लिए इस वर्ष 20-25 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में जगह दी गई है।   सभी मुकाबले नगर पालिक निगम कॉलोनी निहारिका में अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप निर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट 19 से 21 सितंबर तक तीन दिन चलेगा और ओपन टू ऑल फॉर्मेट में विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयोजित किया गया है।   प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम में 3 से 5 खिलाड़ी होंगे। आयु वर्गों में लीग राउंड होंगे: 25-35 वर्ष, 35-45 वर्ष, 45-55 वर्ष, 55-65 वर्ष और 65+ वर्ष। प्रत्येक टीम बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में मैच खेलेगी, जिसमें एक सिंगल और दो डबल्स शामिल होंगे। हर टीम से एक खिलाड़ी को एक मैच में दो से अधिक गेम खेलने की अनुमति नहीं होगी।   डॉ. संजय अग्रवाल, अध्यक्ष एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा, ने बताया कि यह प्रतियोगिता शहर में बैडमिंटन के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य भी खिलाड़ियों और शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रतियोगिता का रोमांच देखने का आग्रह कर रहे हैं।    

रजत जयंती अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों आयुष एवं अभिषेक को मिला सम्मान – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिए 50-50 हजार के चेक

कुबेर नायक   महासमुंद। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष निर्मलकर और अभिषेक निर्मलकर को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।   यह सम्मान रजत जयंती के अवसर पर रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों खिलाड़ियों को चेक वितरण के माध्यम से मिला। राशि डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा की गई।   👉 आयुष निर्मलकर (पुत्र विजय कुमार निर्मलकर) ने हैंडबॉल खेल में 45वीं जूनियर बालक नेशनल चैंपियनशिप, विदिशा (म.प्र.) में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। 👉 अभिषेक निर्मलकर ने 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड 2025 में मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व किया।   खिलाड़ियों और परिजनों ने योजना का लाभ मिलने पर खुशी जताई। उनका कहना है कि इस सहयोग से खेल सामग्री की जरूरतें पूरी होंगी और आगे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।   बधाई देने वालों में विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे।  

मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात : कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

लोक सदन भागीरथी यादव जशपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी पहल पर जशपुर जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है। जिले के कुनकुरी में 63 करोड़ 84 लाख 89 हजार रुपए की लागत से अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। शासन ने इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।   यह कॉम्प्लेक्स न सिर्फ जशपुर बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण और आदिवासी अंचल के युवा अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं यहीं प्राप्त कर सकेंगे। खिलाड़ियों को बड़े शहरों का रुख किए बिना प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएं और खेल आयोजनों की बेहतरीन व्यवस्था मिलेगी।   विशेष सुविधाएं कॉम्प्लेक्स में होंगे—   एथलेटिक्स ट्रैक एवं पवेलियन   बास्केटबॉल कोर्ट   कबड्डी और खो-खो मैदान   आधुनिक स्विमिंग पूल व ड्रेसिंग रूम   वॉलीबॉल ग्राउंड   जंपिंग गेम व खेल उपकरण     स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से जिले की पहचान खेलों के क्षेत्र में और मजबूत होगी। युवाओं को खेलों में कैरियर और रोजगार की नई संभावनाएं भी मिलेंगी।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह निर्णय जशपुर की खेल परंपरा को नई ऊंचाई देने के साथ-साथ प्रदेश को खेलों की भूमि के रूप में पहचान दिलाएगा।

अन्य खबरे

कोविड मृत्यु बीमा दावा खारिज करना पड़ा महंगा, मैक्स लाइफ को 1 करोड़ रुपये भुगतान का आदेश
छत्तीसगढ़ शासन में आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, प्रशासनिक आदेश जारी
रायपुर–ओडिशा रेल रूट पर बड़ा असर: यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
जांजगीर-चांपा: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट, आदतन अपराधी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी सुनील कश्यप गिरफ्तार
सड़क सुरक्षा से सेवा तक: चिरमिरी पुलिस की पहल, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब।