एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान:सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान; जायसवाल-सुंदर रिजर्व प्लेयर

मुंबई।’ 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम की घोषणा की। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करेंगे, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इस साल भारत क्रिकेट एशिया कप का मेजबान है। पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद इसे UAE में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा।

पाकिस्तान हॉकी एशिया कप से हटा:ओमान ने भी नाम वापस लिया, बांग्लादेश और कजाकिस्तान को मौका

पाकिस्तान 29 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से अधिकृत रूप से हट गया है। इतना ही नहीं, ओमान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में बांग्लादेश और कजाकिस्तान को मौका दिया गया था। हॉकी इंडिया ने बताया- ‘मंगलवार सुबह पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने भारत आने से अधिकृत तौर पर इनकार कर दिया है। ओमान की टीम भी हट गई है। ऐसे में बांग्लादेश और कजाकिस्तान को ड्रॉ में शामिल कर दिया।’ इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट से हटने की बातें कही जा रही थीं। एक महीने पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। हालांकि, भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं दिखाई दिलचस्पी: संजू सैमसन के लिए नहीं हुआ कोई ट्रेड

आईपीएल 2026 की मिनी-नीलामी से पहले, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि सैमसन टीम छोड़ सकते हैं और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खरीदने की इच्छुक है। इन चर्चाओं के बीच, एक नई रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। छत्तीसगढ़ में यूपी के दबंगों की दबंगई, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस आरोपियों ने किसानों पर किया जानलेवा हमला, कई गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स से एक बड़ा प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के तीन प्रमुख खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी के बदले ट्रेड (अदला-बदली) करना चाहती थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खिलाड़ियों के साथ बने रहने का फैसला किया और संजू सैमसन के लिए उन्हें छोड़ने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद, यह साफ हो गया है कि सैमसन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का रास्ता फिलहाल बंद हो चुका है। अब देखना यह होगा कि राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन का आगे का रुख क्या होता है और क्या वे मिनी-नीलामी से पहले किसी और टीम के साथ ट्रेड करते हैं या नहीं।

शुभमन गिल का जलवा कायम, शानदार प्रदर्शन के दम पर बने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है। इस सम्मान के लिए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। शुभमन ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 शतक जड़े थे। रिपोर्ट- भारत ने अमेरिका से हथियार-विमानों की खरीद रोकी:रक्षा मंत्री का अमेरिका दौरा भी रद्द गिल ने जुलाई में 94.50 की औसत से 3 टेस्ट मैचों में 567 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन में एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने सीरीज का एक और शतक अगस्त में लगाया था, जिसे जुलाई के स्कोर में नहीं गिना गया। यह चौथा मौका है, जब शुभमन गिल को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। वहीं, महिला क्रिकेट में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की बैटर सोफिया डंकली को दिया गया है। उन्होंने अपनी टीम की सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

IND vs PAK सेमीफाइनल से एक दिन पहले हड़कंप… दिग्गजों ने फिर किया बॉयकाट, होगा रद्द? 

LOKSADAN India vs Pakistan WCL Semi Final: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर एक बार फिर कंट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले के एक दिन पहले भारी हड़कंप मचा हुआ है. खबर है कि भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए भी इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में हिस्सा न लेने के अपने पुराने रुख को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ एशिया कप शेड्यूल का मुद्दा भी चरम पर है.

ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भयंकर उलटफेर देखने को मिला है। ICC की महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म हो गई है। मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो अब नंबर-1 से लुढ़ककर दूसरे पायदान पर आ गई हैं। मंधाना की जगह अब वनडे में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट नंबर-1 महिला बल्लेबाज बन गई हैं। नेट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 98 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ICC महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। डरहम में खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला, हालांकि इंग्लैंड की टीम यह मैच 13 रन से हार गई और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे नैट साइवर-ब्रंट ने स्मृति मंधाना को सिर्फ तीन अंकों के मामूली अंतर से पीछे छोड़ते हुए करियर में तीसरी बार टॉप रैंक हासिल की है। इससे पहले वे जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और फिर जून से दिसंबर 2024 तक नंबर-1 रह चुकी हैं। हरमनप्रीत और जेमिमा की लंबी छलांग भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत वे रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी साथी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान चढ़कर 13वें नंबर, और ऋचा घोष नौ स्थान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर आ गई हैं। ऋचा का यह 516 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज आयरिश खिलाड़ियों को भी मिला फायदा आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बेलफास्ट में खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज के बाद कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। इस सीरीज को आयरलैंड ने 2-0 से जीता। इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट 12 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वां स्थान हासिल किया। ऑर्ला अब ऑलराउंडर्स की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं। आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान चढ़कर 17वें, जबकि एमी हंटर दो स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

FIDE Women Chess World Cup: दिव्या देशमुख ने जीता खिताब, कोनेरू हम्पी को दी शिकस्त

फिडे शतरंज महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की दिव्या देशमुख ने हमवतन कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में शिकस्त दी है। दिव्या इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही ग्रैंडमास्टर बन गईं, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में ही असंभव लग रहा था। वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला और कुल 88वीं खिलाड़ी हैं। कम उम्र में ही उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। दो क्लासिकल मुकाबलों के ड्रॉ होने के बाद टाईब्रेकर में जीत दर्ज की। दफन शव का विरोध, कांकेर जिले के गांव में तनाव का माहौल टाई ब्रेकर में दिव्या देशमुख ने मारी बाजी दिव्या देशमुख ने समय नियंत्रित टाईब्रेकर की पहली बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए कोनेरू हम्पी को ड्रॉ पर रोका। दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन को हराकर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की और खिताब जीत लिया। वह फिडे शतरंज महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। दिव्या देशमुख ने कही ये बात दिव्या देशमुख ने कहा कि मुझे जीत को समझने के लिए समय चाहिए। मुझे लगता है कि यह किस्मत की बात थी कि मुझे इस तरह से ग्रैंडमास्टर का खिताब मिला, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मेरे पास एक भी (ग्रैंडमास्टर) नॉर्म नहीं था और अब मैं ग्रैंडमास्टर हूं। बालको महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव दिव्या देशमुख बनी भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर पिछले कुछ समय से पुरुष शतरंज ने काफी सफलता हासिल की है, जिसमें विश्व चैंपियन डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा और अर्जुन एरिगेसी जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं। दिव्या अब हम्पी, डी हरिका और आर वैशाली के साथ देश की ग्रैंडमास्टर बनने वाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही दिव्या ने अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह पक्की कर ली थी जिससे यह तय होगा कि महिला विश्व चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन चीन की जू वेनजुन से कौन मुकाबला करेगा। अपने से दोगुनी उम्र की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के बाद भावुक दिव्या अपने आंसू नहीं रोक पाईं। हम्पी ने दिव्या के खिलाफ हारने से पहले आखिर तक संघर्ष किया।

चाइना ओपन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में मिली हार

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष युगल जोड़ी 26 जुलाई को सेमीफाइनल में मलेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से सीधे गेम में हारकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। एशियन गेम्स के चैंपियन एक बार फिर दुनिया की दूसरे नंबर की मलेशियाई जोड़ी से हार गए। सात्विक और चिराग को 2022 के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आरोन और सोह से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों जोड़ियों के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी जिसमें मलेशियाई जोड़ी का दबदबा रहा है। गौरतलब है कि आरोन और सोह ने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय जोड़ी को हराया था। खराब शॉट के चलते मिली हार चिराग ने कहा कि हमारे पास मौके थे, खासकर दूसरे गेम में। उन्हें लगता है कि वह सही नहीं खेल रहे थे। उन्होंने ऐसे स्ट्रोक खेले थे जो नहीं खेलने चाहिए थे। उन्हें लगता है कि इसी वजह से हम मैच हार गए। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा टूर्नामेंट था, लेकिन दुख की बात है कि उन्हें इस तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थोड़ा और रणनीति से खेलना चाहिए था। योजना तो बनाई थी, लेकिन उसे ठीक से लागू नहीं कर पाए। चिराग ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा। उन्हें लगता है कि हम अब भी अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें ऐसे मैच जीतने होंगे। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में एक अन्य मलेशियाई जोड़ी ओंग यू सिन और टियो ई यी पर कड़े मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। भारतीय जोड़ी के लिए यह सत्र लगातार अच्छे प्रदर्शन का रहा है जो इस साल की शुरुआत में इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।

चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, उन्नति यामागुची से हारकर बाहर

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां चाइना ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन उभरती बैडमिंटन स्टार उन्नती हुड्डा का शानदार सफर समाप्त हो गया। एशियन गेम्स की मौजूदा चैंपियन भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यी तेओ को 40 मिनट में 21-18, 21-14 से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ सात्विक-चिराग का मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 7-3 का जीत हार का रिकॉर्ड हो गया है। सात्विक और चिराग के सामने मलेशिया की चुनौती सात्विक और चिराग के सामने अंतिम चार चरण में मलेशिया की दुनिया की नंबर दो जोड़ी आरोन चिया-सोह वूई यिक की चुनौती होगी। इससे पहले उन्नति को क्वार्टर फाइनल में जापान की दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दौर में अपनी आदर्श खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को हराने वाली 17 साल की उन्नति क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी से 33 मिनट तक चले मैच में 16-21, 12-21 से हार गईं। उनके बाहर होने के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का एकल में अभियान समाप्त हो गया। यामागुची ने उन्नति को हराया उन्नति ने शुरुआती गेम में यामागुची को बराबर की टक्कर दी लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और जापान की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम कर दिया। इस गेम में हुड्डा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लगातार तीन अंक लेना था। दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहराई गई। भारतीय खिलाड़ी ने बीच में थोड़ी देर के लिए चुनौती पेश की और लगातार चार अंक हासिल किए लेकिन यामागुची ने लगातार छह अंक बनाकर दूसरा गेम 21-12 से अपने नाम करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, एक ही वेन्यू पर खेले जाएगी 4 मैचों की सीरीज

भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों को धार देने के लिए 15 से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह पर्थ में मेजबान टीम के खिलाफ चार मैचों की चुनौतीपूर्ण सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत के लिए एशिया कप से पूर्व अंतिम अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मंच होगी। वर्ल्ड रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम को इस सीरीज में छठे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है। दोनों टीमें 15, 16, 19 और 21 अगस्त को पर्थ में आमने-सामने होंगी। इस दौरे को एशिया कप की रणनीति को परखने और टीम संयोजन को अंतिम रूप देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोरबा: पोल्ट्री फार्म में घुसा विशाल अजगर, दो मुर्गियां खाकर बैठा मिला – रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है। भले ही यह मैत्रीपूर्ण सीरीज है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें खुद को परखने का अच्छा मौका मिलेगा। राजगीर में होगा एशिया कप एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में ही होने जा रहा है और वह भी ऐतिहासिक स्थल राजगीर (बिहार) में। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक खेला जाएगा। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का विजेता 2026 एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश पाएगा, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ गई है। दोनों टीमें हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में भिड़ चुकी हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार 3-2 से हराया था। हालांकि, 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर इतिहास रचा था। कोरबा में मूसलधार बारिश का कहर: दिपका-कुचेना-ईमलीछापर मार्ग बहा, आवागमन ठप हेड टू हेड रिकॉर्ड अगर अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 से अब तक 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 35, जबकि भारत ने 9 मैच जीते हैं। 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इन आंकड़ों यह तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम की तुलना में काफी मजबूत है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम इंडिया को कमतर आंकने की गलती नहीं करना चाहेगा। पर्थ में होने वाली यह सीरीज केवल अभ्यास तक सीमित नहीं है। यह खिलाड़ियों के मूल्यांकन, संयोजन की मजबूती और मनोवैज्ञानिक तैयारी का भी मंच होगी। भारत को एशिया कप में घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करना है और उसके पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से टक्कर लेना, किसी भी लिहाज से आसान नहीं होगा।

अन्य खबरे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित