बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025 – जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश ने बीती रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झड़प में झबड़ी निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी हेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
78 बच्चों को लगा एंटी-रेबीज इंजेक्शन, मिड-डे मील की गुणवत्ता पर उठे सवाल
पुरानी रंजिश ने ली हिंसक रूप
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले झबड़ी और मडकड़ा गांव के युवकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें मृतक नानू ने अपने साथियों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ जमकर मारपीट की थी। मामले की शिकायत तो दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे दोनों पक्षों में वैमनस्य बना रहा।
बीती शाम नानू और उसका दोस्त जब मडकड़ा गांव की ओर निकले, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी अजय और लकी केवट ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कसडोल के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नानू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई पर ग्रामीणों का आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची, तो वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घंटों चौराहे पर घेरे रखा। स्थिति को काबू में करने के लिए एएसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम और एसडीओपी कसडोल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।