कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

✍️ भागीरथी यादव

 

कोरबा। न्याय की आस में कलेक्टोरेट पहुंचे एक नगर सेना के जवान द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना ने पूरे प्रशासनिक महकमे को हिलाकर रख दिया है। सेवा से निकाले जाने से आहत जवान संतोष पटेल ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। वर्तमान में जवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप:

घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट ने विभाग के भीतर चल रही तानाशाही की पोल खोल दी है। संतोष पटेल ने अपने पत्र में डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के सीधे आरोप लगाए हैं। इस खुलासे के बाद विभाग के अन्य जवानों का गुस्सा फूट पड़ा है।

सड़कों पर उतरे साथी जवान:

जवान की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ साथी सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया है। नगर सेना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे जवानों की दो टूक मांग है कि जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित जवान को ससम्मान बहाल किया जाए।

 

  • Related Posts

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    ज्ञान शंकर तिवारी     दीपका–डूमरकछार मार्ग की जर्जर सड़क व पुलों की मरम्मत शुरू   कोरबा। दीपका से डूमरकछार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और जर्जर पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था। अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जनआंदोलन और लगातार जनदबाव के बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर सड़क एवं पुलों के मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है। मरम्मत कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। भीमसेनिया जंगल के पास तथा डूमरकछार से पहले सड़क का बड़ा हिस्सा बीच से पूरी तरह उखड़ चुका था। जगह-जगह गहरे गड्ढे, उभरी हुई सतह और असंतुलित लेवल के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। वहीं रैनपुर और धौराभांटा के पास स्थित पुलों की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि भारी वाहनों के साथ-साथ आम नागरिकों की जान भी जोखिम में थी। इन गंभीर समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करती रही। इसी कड़ी में प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन के नेतृत्व में 19 जनवरी 2026 को एकदिवसीय महापंचायत, धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन किया गया। इस आंदोलन को जिला सरपंच संघ सहित विभिन्न सरपंच संघों का पूर्ण समर्थन मिला, जिससे यह आंदोलन व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सका। प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन ने कहा कि दीपका–डूमरकछार मार्ग की बदहाल सड़क और जर्जर पुल जनता की जान के साथ सीधा खिलवाड़ थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह आंदोलन किया। मरम्मत कार्य की शुरुआत इस बात का प्रमाण है कि संगठित, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक संघर्ष से ही जनसमस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी आने वाले समय में भी जल, जंगल, ज़मीन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। यदि जनसुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही बरती गई, तो पार्टी भविष्य में और भी व्यापक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में संतोष और उम्मीद का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हुआ, तो वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    सुशील जायसवाल   कोरबी, सिरमिना, सिमगा, पाली सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस पोड़ी उपरोड़ा (कोरबी चोटिया)। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी – 77वां गणतंत्र दिवस पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कोरबी चोटिया, पाली, सिरमिना, सिमगा सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में उत्साह, गौरव और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। शासकीय विद्यालयों, पंचायत कार्यालयों, पुलिस चौकियों एवं सहकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर गणतंत्र की गरिमा को नमन किया गया। कोरबी चोटिया में भव्य आयोजन कोरबी ग्राम पंचायत में सरपंच राजू राम मरावी द्वारा पंचायत कार्यालय, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस चौकी में प्रातः 7:30 बजे चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें “जय हिंद” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं आत्मानंद विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीजे की मधुर धुनों पर लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पालक, ग्रामीणजन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर, शिक्षकगण एवं स्टाफ के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा सरपंच राजू राम मरावी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को ₹2000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। सिरमिना, सिमगा और लाद में भी दिखा उत्साह जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी आत्मानंद विद्यालय में प्राचार्य राजकुमार ओगरे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती कैलाश श्याम, संस्था अध्यक्ष कमला पेद्रो, शिक्षकगण, पालक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सिमगा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरपंच श्रीमती गायत्री आयम ने प्राथमिक शाला सरपता के शिक्षकों को ₹1250 सम्मान राशि प्रदान की। हाईस्कूल लाद में प्राचार्य जे.एल. जगत ने पूजा-अर्चना के साथ तिरंगा फहराया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सरपंच लाल बहादुर सिंह, उपसरपंच कन्हैया लाल कुर्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। सहकारी समितियों में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस कोरबी, सिरमिना एवं कुल्हरिया स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालयों में समिति पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रमों में समिति सदस्य, किसान, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। पाली में शान से फहराया तिरंगा ग्राम पंचायत पाली के हाईस्कूल में प्राचार्या शकुंतला सारथी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सरपंच सुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य गंगाराम कुर्रे, पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

    अन्य खबरे

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा