
कटघोरा, 9 अक्टूबर 2025:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कटघोरा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे पहले भगवान सहस्त्रबाहु चौक (कसनिया) का भूमि पूजन किया और रामपुर में स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सीताराम कंवर चौक का लोकार्पण व मूर्ति का अनावरण किया।

महेशपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कंवर समाज को ₹1 करोड़ 10 लाख और जायसवाल समाज को ₹35 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “दोनों समाजों ने एकता का उदाहरण पेश किया है — यही छत्तीसगढ़ की ताकत है।”
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि “नक्सलवाद अब अपने अंत की ओर है और सरकार शांति व विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है।”
विधायक प्रेमचंद पटेल की मांग पर उन्होंने ₹5 करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कटघोरा अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कटघोरा को जिला बनाने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया।

कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, तुलेश्वर मरकाम, कलेक्टर अजीत बसंत, आईजी संजीव शुक्ला, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व समाजजन उपस्थित रहे।






