
यक्षगान नृत्य से जीता दर्शकों का दिल
चिरमिरी। एमसीबी/नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत पौड़ी मालवीय नगर की प्रतिभाशाली बेटी भूमिका सोनी, पिता जयंत सोनी, ने राजधानी रायपुर में अपने शानदार नृत्य प्रदर्शन से चिरमिरी का नाम रोशन किया।
राजधानी रायपुर स्थित राजभवन के छत्तीसगढ़ पवेलियन में “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तराखंड, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी के स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए गए। इस गरिमामयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सहित विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस विशेष अवसर पर अमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की छात्रा भूमिका सोनी ने कर्नाटक के प्रसिद्ध पारंपरिक लोकनृत्य यक्षगान की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी सशक्त, अभिव्यक्तिपूर्ण और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भूमिका की प्रस्तुति ने न केवल कर्नाटक की सांस्कृतिक धरोहर को खूबसूरती से प्रदर्शित किया, बल्कि “एकता में विविधता” की भावना को भी जीवंत किया। उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई और चिरमिरी के लोगों में गर्व की लहर दौड़ गई।
भूमिका सोनी का यह शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि कला न सीमाओं की मोहताज है, न अवसरों की—प्रतिभा जहाँ भी होती है, अपनी चमक दिखाती है।
—






