कोरबा, 1 अगस्त 2025। चोटिया क्षेत्र से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। सोमवार 28 जुलाई को सविता रजवार (उम्र 35 वर्ष), पति समयलाल, राशन लेने के लिए घुचचापुर सुसायटी गई थी, लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटी है। महिला के लापता होने से परिजनों में चिंता का माहौल है।
पति समयलाल रजवार ने बताया कि उसकी पत्नी को लालपुर निवासी उमेंद बिझिंया के साथ घूमते हुए देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि सविता के लापता होने में उमेंद की भूमिका हो सकती है। परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी में दी है, जहां पति ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सविता के घर वाले उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।