
कोरबा/छुरी, 16 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के छुरी नगर पंचायत में आज से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) के अवसर पर “शहर चलो अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, मरम्मत कार्य और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल हुए।

विधायक प्रेमचन्द पटेल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच ने भारत को दुनिया में नई पहचान दिलाई है और देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है।” वहीं भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी आज केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय हैं। उनका जन्मदिन पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।”
इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर और विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई में सहयोग किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, धन्नू दुबे, नरेश देवांगन, राजू दीवान, समजीत सिंह, जय गर्ग, लक्खू देवांगन, नगर पंचायत पार्षदगण व भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।






