उत्तरकाशी (उत्तराखंड)। उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। गंगोत्री के पहाड़ों से बहने वाली खीर गंगा नदी अचानक उफान पर आ गई और तेज रफ्तार पानी के साथ आए मलबे ने महज 34 सेकेंड में धराली गांव को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।
आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF और सेना की टीम मौके पर पहुंची है। अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गांव के कई घर, होटल और दुकाने मलबे में दब गई हैं। मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं, राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत कैंप और भोजन की व्यवस्था की है।
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:34 सेकेंड में सैकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत