रायपुर, 2 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दिल्ली दौरे से लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होगा और इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
शिक्षक की करतूत से हड़कंप: शराब पीकर स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों के विरोध के बाद DEO का एक्शन।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमारा छत्तीसगढ़ निर्माण का रजत जयंती वर्ष है, जिसे हम ‘अमृत रजत महोत्सव’ के रूप में मनाएंगे। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 से 21 मार्च 2026 तक चलेगा।”
गडकरी ने दी 7000 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य में सड़क विकास की योजनाओं पर चर्चा की। गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने का आश्वासन दिया है।