
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंज थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को करीब 80 लाख रुपए मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्ष नरेश पांडे के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी रायपुर में कोकीन की खेप खपाने की फिराक में था। गंज थाना पुलिस ने एक्सप्रेस-वे के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कोकीन कहां से लाई गई थी और इसे रायपुर में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





