
भूषण प्रसाद श्रीवास, बिलासपुर
अभियंता दिवस के अवसर पर प्रार्थना भवन, सिंचाई परिसर बिलासपुर में फोरम ऑफ रिटायर्ड इंजीनियर्स (FORDE) द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल (IAS) मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने की।

समारोह का शुभारंभ भारत रत्न अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस दौरान अतिथियों ने अभियंता दिवस के महत्व और समाज में अभियंताओं के योगदान पर प्रकाश डाला।
FORDE के संरक्षक इं. आर.पी. शुक्ला ने संगठन की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बताया कि बीते वर्ष छात्रावास की छात्राओं को गोद लेना, स्वास्थ्य शिविर, साइबर अपराध पर कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम जैसे कई सामाजिक कार्य किए गए। इस वर्ष संघ का संकल्प 6 छात्राओं को गोद लेने, शव वाहन और डीप फ्रीजर उपलब्ध कराने का है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने FORDE की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा— “अभियंता कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, उनका अनुभव और ज्ञान समाज के लिए सदैव उपयोगी रहता है।” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा और सामाजिक गतिविधियों में संगठन की सक्रिय भूमिका को सराहा और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में आभार प्रदर्शन किया गया और रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






