
मनरेगा योजना से बढ़ा जल संरक्षण, किसानों की खेती और आजीविका को मिला सहारा
भूषण प्रसाद श्रीवास/बिलासपुर।
बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत बाम्हु में मनरेगा योजना के तहत निर्मित सामुदायिक रिचार्ज पिट ने गांव की तस्वीर बदल दी है। इस पहल से जहां भू-जल स्तर में सुधार आया है, वहीं किसानों की खेती योग्य भूमि की उत्पादकता भी बढ़ी है।
0.34 लाख की स्वीकृत राशि से बने इस पिट में वर्षा का पानी धीरे-धीरे जमीन में समा रहा है, जिससे न केवल हैंडपंप और बोरवेल में पानी का दबाव बढ़ा है बल्कि बरसात के दिनों में फैलने वाली गंदगी की समस्या भी दूर हुई है।

निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत, तकनीकी सहायकों और ग्रामीणों ने मिलकर सक्रिय योगदान दिया। मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को रोजगार मिला, जिससे मजदूरों की आय में वृद्धि और आत्मनिर्भरता की भावना को बल मिला।
ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रयास ने जल प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है और आने वाले समय में भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस सफलता से प्रेरित होकर आसपास की पंचायतें भी रिचार्ज पिट निर्माण की ओर कदम बढ़ा रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हर पंचायत में ऐसे पिट बनाए जाएं तो ग्रामीण क्षेत्रों की जल समस्या पर स्थायी समाधान मिलेगा और मनरेगा से बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध होगा।






