
बीजापुर। भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुड़ा, चंदूर और तीमेड़ रेत खदानों में कथित अवैध उत्खनन और पड़ोसी राज्यों तक सप्लाई को लेकर सियासी घमासान तेज़ हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर गठित 10 सदस्यीय जांच दल ने रविवार को खदानों का दौरा किया।

विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में जांच दल ने ग्रामीणों से बातचीत की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े ठेकेदार बी. गौतम राव के संरक्षण में करोड़ों रुपये की रेत का अवैध खनन हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह पूरा कारोबार संविधान की पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून और पंचायत व्यवस्था की अनदेखी कर संचालित किया जा रहा है।
दल ने चेतावनी दी कि लगातार उत्खनन से इंद्रावती नदी का पारिस्थितिकी तंत्र खतरे में है। भारी मशीनों और ट्रकों से खनन के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हो रहा है, जिससे पर्यावरणीय संकट गहरा सकता है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पर आदिवासी हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि “डबल इंजन सरकार” जल, जंगल और ज़मीन की लूट को बढ़ावा दे रही है। नेताओं का कहना था कि पांचवीं अनुसूची और पेसा कानून केवल कागज़ों तक सिमट गए हैं, जबकि पंचायतों और ग्राम सभाओं की अनदेखी कर ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया जा रहा है।
जांच दल ने रेत खदानों की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और NGT के नियमों के सख़्त पालन की मांग की। प्रदर्शन के बाद भोपालपटनम एसडीएम ने 15 दिनों के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कांग्रेस ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा से लेकर सड़क तक बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।






