
✍️ भागीरथी यादव
एमसीबी। बैगा जनजाति के परिवारों के मकान तोड़े जाने की घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर प्रशासनिक कार्रवाई को क्रूर, अमानवीय और असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि बैगा समुदाय राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा शासन का दायित्व है। बैज ने घोषणा की कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजी जाएगी।
बैज ने चेतावनी दी कि यदि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत, पुनर्वास और न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस अधिकारी गृहों के बाहर धरना देगी। उन्होंने कहा—“बिना वैकल्पिक व्यवस्था घर तोड़ना संवेदनहीनता का चरम है।”
पीड़ित परिवारों ने बताया कि वर्षों से वहीं रहने के बावजूद बिना नोटिस उनके मकान ढहा दिए गए, जिससे बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
कांग्रेस ने मांग की है कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता, आवास और उचित मुआवज़ा दिया जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरों, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।






