
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में उम्मीदवार चयन, सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बैठक में यह तय किया जाएगा कि किस सीट से किस उम्मीदवार को उतारा जाए। उन्होंने कहा, “यह बैठक बिहार चुनाव की दिशा और रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।”
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर विस्तृत योजना तैयार कर ली है, और अब उसी के आधार पर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य बिहार में विकास और स्थिरता लाना है। पार्टी प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है।”
अल्लावरु ने आगे कहा कि कांग्रेस इस बार मजबूत संगठन और स्पष्ट एजेंडा के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम मिलेंगे और पार्टी बिहार में नई राजनीतिक दिशा देने में सफल होगी।








