बेंगलुरु, : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सिर्फ 25 सीटों के मार्जिन से तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और अगर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो वे साबित कर देंगे कि भाजपा ने चुनाव में धांधली की है।
राहुल गांधी ने कहा, ’25 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें भाजपा ने 35 हजार या उससे कम वोटों के अंतर से जीता है। अगर हमें पिछले 10 सालों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि मोदी चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं।’ उन्होंने चुनाव आयोग से पिछले 10 साल की सारी इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनावों की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने की मांग की। राहुल ने कहा कि अगर चुनाव आयोग यह डेटा नहीं देता है तो यह एक ‘क्राइम’ होगा और इसका मतलब यह होगा कि वे भाजपा को चुनाव चोरी करने दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने देश भर के लोगों से भी अपील की कि वे चुनाव आयोग से वोटर्स का डेटा मांगें। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश को चुनाव आयोग से वोटर्स का डेटा मांगना चाहिए।’
इस रैली में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। राहुल ने अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह धांधली हुई है, जिसने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में पहुंचाया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को भी कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाया था, जिससे भाजपा को फायदा हुआ था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की धांधली के कारण ही भाजपा चुनाव जीतने में कामयाब हुई है। राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।