
2 अक्टूबर तक चलेगा पौधारोपण अभियान, CSR में एयू बैंक व अदानी गैस का सहयोग
भूषण प्रसाद श्रीवास/बिलासपुर।
प्रदूषण मुक्त और हरित बिलासपुर की दिशा में नगर निगम ने शनिवार को रायपुर रोड प्रवेश द्वार से वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और शहरभर में हजारों पौधे लगाए जाएंगे।

महापौर श्रीमती पूजा विधानी, निगम आयुक्त अमित कुमार समेत जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मौजूदगी में बायोडिग्रेडेबल तकनीक से पौधारोपण किया गया। इस तकनीक से पौधों को बेहतर पोषण, जल संरक्षण और सुरक्षा मिलती है, जिससे पौधों के जीवित रहने की संभावना अधिक होगी।
अभियान को एयू बैंक और अदानी गैस पाइपलाइन ने CSR फंड से सहयोग दिया है। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि हर परिवार कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे।
निगम का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में बिलासपुर को हरित शहरों में शुमार किया जाए। नागरिकों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से यह प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित धरोहर साबित होगा।






