
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से गुलजार होने जा रहा है। 23 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के लिए आज शाम 7 बजे से टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है।
CSCS ने साफ शब्दों में अपील की है कि दर्शक टिकट और मैच से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और अपुष्ट खबरों से सावधान रहने को कहा गया है। मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस बार सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व होगी।
सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू रहेंगे। पहली पारी समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा के लिए 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, वहीं CSCS के 45 अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मोर्चा संभालेंगे। स्टेडियम के सभी 13 गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है।
खाने-पीने पर रहेगी पैनी नजर
पिछले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में महंगे खाद्य-पेय को लेकर उठे सवालों के बाद इस बार संघ ने सख्ती के संकेत दिए हैं। स्टेडियम के भीतर खाने-पीने की चीजों की कीमत और गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
एंट्री गेट्स पर तिहरी सुरक्षा
हर एंट्री गेट पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और CSCS स्टाफ की संयुक्त तैनाती होगी। पिछली ODI में दर्शकों के रेलिंग कूदकर मैदान तक पहुंचने की घटना से सबक लेते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त बाउंसर्स तैनात रहेंगे, ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो सके।
45 सदस्यीय CSCS टीम मैदान में
CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि पिछली सुरक्षा चूक पर BCCI ने संज्ञान लिया था। इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। 45 सदस्यीय विशेष टीम पुलिस के साथ समन्वय में पूरे मैच के दौरान तैनात रहेगी।
टीमों का कार्यक्रम
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में अभ्यास सत्र करेंगी।
रायपुर तैयार है… क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 जनवरी को रोमांच, जोश और जुनून का महाकुंभ सजने जा रहा है।








