
✍️ भागीरथी यादव
भारतीय डाक का अभिनव कदम, छात्रों के सहयोग से बना आधुनिक ‘स्मार्ट पोस्ट ऑफिस’
नई दिल्ली। भारतीय डाक ने युवाओं की जरूरतों और नई पीढ़ी की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए देश का पहला जेन-जी थीम आधारित डाकघर आईआईटी दिल्ली परिसर में शुरू किया है। बुधवार को संचार मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि यह डाकघर पूरी तरह छात्रों के सहयोग से डिजाइन किया गया है और इसे एक जीवंत, तकनीक-सक्षम व आधुनिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
डाकघर में वाई-फाई जोन, आईआईटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी की आकर्षक ग्रैफिटी और कलाकृतियां, आधुनिक सौंदर्यशास्त्र, स्मार्ट सर्विस टचपॉइंट्स, क्यूआर आधारित पार्सल बुकिंग, तथा छात्रों के लिए विशेष स्पीड पोस्ट डिस्काउंट जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर भारतीय डाक शैक्षणिक परिसरों के पोस्ट ऑफिस को युवा–केंद्रित नवाचार केंद्रों के रूप में विकसित कर रहा है। इसी क्रम में 15 दिसंबर 2025 तक देशभर के 46 कैंपस डाकघरों को नए स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मॉडल की खासियत है छात्रों की सक्रिय भागीदारी। यहां विद्यार्थी ब्रांड एम्बेसडर, पोस्ट ऑफिस डिजाइन पार्टनर और सोशल मीडिया आउटरीच टीम के रूप में काम कर रहे हैं। पहली बार देश में स्टूडेंट फ्रैंचाइज़ मॉडल भी आईआईटी दिल्ली में लॉन्च किया गया है, जिसके तहत छात्रों को डाक संचालन का वास्तविक अनुभव मिलेगा और उनमें उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।
छात्रों के लिए विशेष ब्रांडेड पार्सल पैकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे तकनीक-आधारित तेज और सरल पार्सल सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
यह नया डाकघर न सिर्फ पारंपरिक डाक सेवाओं का आधुनिक रूप है, बल्कि शैक्षणिक परिसरों में युवाओं के साथ डाक विभाग के नए युग की शुरुआत भी करता है।








