
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर में एक व्यापारी दंपति ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार में धोखा देने, ब्लैकमेल और करोड़ों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक और बरखा टंडन ने दावा किया कि चार साल तक चले निजी संबंधों के दौरान अधिकारी ने उन पर लगातार पैसों का दबाव बनाया और महंगी ज्वेलरी, कार व होटल से जुड़े लेन-देन में भारी राशि ली।
दंपति का कहना है कि उनकी ओर से दिए गए ढाई करोड़ रुपये, गहने, वाहन और होटल निवेश को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी गई। दंपति ने अपने दावों के समर्थन में चैट और कॉल रिकॉर्ड भी जारी किए हैं।
मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चा तेज है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से किसी आधिकारिक जांच की घोषणा नहीं की गई है।






