
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर में तड़के हुए सड़क हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में छुट्टी पर घर आए CRPF जवान मनीष कुमार आदिले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
मूल रूप से कोरबा जिले के हरदीबाजार निवासी मनीष आदिले CRPF में पदस्थ थे और उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। वे गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाकर बिलासपुर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस अज्ञात वाहन और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरनाक अंजाम की याद दिलाता है।








