
बिलासपुर। मस्तूरी के जोंधरा चौक में पुलिस ने साइबर पाठशाला का आयोजन किया। थाना प्रभारी हरीश चंद्र टांडेकर और शिव चंद्रा की अगुवाई में ग्रामीणों और युवाओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए।
थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर समझाया कि साइबर ठग फर्जी बैंक कॉल, लॉटरी और सोशल मीडिया लिंक के जरिये लोगों को शिकार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि-
OTP, ATM पिन, बैंक डिटेल किसी के साथ साझा न करें
केवाईसी के नाम पर अनजान ऐप्स (AnyDesk, TeamViewer, Quick Support) डाउनलोड न करें
गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें, केवल अधिकृत वेबसाइट का ही उपयोग करें
सोशल मीडिया पर दिखने वाले लुभावने विज्ञापनों से सावधान रहें
पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें और प्रोफाइल लॉक रखें
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध कॉल या लिंक मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
कार्यक्रम में गणेश राम महिलागे, सुजान जगत, संजय यादव, नवीन बागड़े, किशन लाल सहित पुलिस स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।






