Loksadan। कोरबी चोटिया:- कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज कार्यालय के पास स्थित दर्री पारा में बीती रात्रि उसे समय कोहराम मच गया जब एक दतैल हाथी ने पसान, के घनी आबादी में घुस गया,
बताया जाता है कि मरवाही,वन मंडल सेआए दतैल ने एक मकान को तोड़ दिया और किसानों के फसलों को तहस-नहस कर घर के अंदर रखे अनाज को चट कर आसपास विचरण कर रहा है, ग्रामीण अपनी जान बचाने घर की कच्ची खपरैल छानी में चढ़ गए,
ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए मकान के ऊपर पन्नी तान कर रात रात भर जग रहे थे।
जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्रां पसान, चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है, और हाथियों का विचरण व भोजन करने का एक प्रमुख स्थान है , उन्हें आराम करने व चहल कदमी के लिए वन मंडल के केंदई , जटगा, एवं मरवाही वन मंडल की सीमा के वन क्षेत्रों में रहवास हो गया है ग्रामीण अपने कच्चे एवं पक्के मकानो में चढ़कर पूरी रात बिता रहे हैं क्षेत्र में हाथियों की आतंक से दहशत बना हुआ है