
सुशील जायसवाल
कोरबी चोटिया/कटघोरा।
कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे केंदई रेंज के कोरबी गांव के घनी आबादी क्षेत्र, बस स्टैंड के पास अचानक एक दतैल हाथी पहुंच गया। हाथी को देखकर पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने हाथी को भगाने के लिए मशाल, पटाखे, टीन-टप्पर और लाठियों का सहारा लिया। चारों ओर से ग्रामीणों ने हाथी को घेरने की कोशिश की, जिससे वह जंगल की ओर भाग नहीं सका और देर तक गांव के आसपास ही विचरण करता रहा। इस बीच एक ग्रामीण का मकान हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
वन विभाग की गजराज टीम और केंदई रेंजर अभिषेक दुबे भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन कैमरे से हाथी की लोकेशन पर नजर रखी। विभाग ने ग्रामीणों से हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की।
हाथी की मौजूदगी के बीच शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों और वन विभाग की मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
—






