
भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से आज सुबह इलाके में सनसनी फैल गई। नहर किनारे टहल रहे स्थानीय लोगों ने पानी में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद तुरंत खुर्शीपार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

नहर किनारे शराबखोरी, कई सवाल खड़े
पुलिस को जांच के दौरान नहर के आसपास शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि यह इलाका कुछ असामाजिक तत्वों का अड्डा माना जाता है, जहां अक्सर बैठकर शराबखोरी होती है। ऐसे में युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं—क्या यह हादसा है या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश?
फॉरेंसिक टीम और CCTV से सुराग तलाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं नहर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
शव की पहचान अब तक नहीं
फिलहाल मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी के मामलों से भी मिलान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
अज्ञात युवक की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।






