
✍️ भागीरथी यादव
दुर्ग/कुम्हारी।
कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जियो पेट्रोल पंप के पीछे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या या किसी आपराधिक वारदात की संभावना से इनकार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक की मौत सामान्य हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 27 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव की स्थिति को लेकर कई सवाल जरूर उठे, लेकिन शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। युवक की शर्ट के बटन खुले हुए थे, बेल्ट भी खुली थी, जबकि शर्ट और जूते उतरे हुए पाए गए।
पहचान अब तक नहीं, पुलिस कर रही पूछताछ
कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। मर्ग कायम कर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है, ताकि युवक की पहचान और उसके वहां तक पहुंचने के कारणों का पता लगाया जा सके।
गर्मी और तबीयत बिगड़ने की आशंका
सीएसपी छावनी प्रशांत पैकरा ने बताया कि प्रारंभिक परिस्थितियों से यह मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है। संभव है कि युवक वॉशरूम के लिए वहां रुका हो, इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसने जूते उतारे और गर्मी के कारण शर्ट के बटन खोल दिए हों। वहीं लेटने के बाद उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।





